Hisar Lok SabhaElection2024 Latest News: भाजपा प्रत्याशी का नामांकन करवाने पहुंचे, लेकिन कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई सहित ये नेता रहे नदारद

0 minutes, 6 seconds Read

 

-लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने किया नामांकन, बोले-दिल में हर समय केवल हिसार-

Bjp%203 Hisar Lok SabhaElection2024 Latest News: भाजपा प्रत्याशी का नामांकन करवाने पहुंचे, लेकिन कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई सहित ये नेता रहे नदारद
रणजीत सिंह का नामांकन दाखिल कवाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल।


हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार लोकसभा चुनाव की ताजा खबर: पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश में मजबूत स्थिति में है। लेकिन रणजीत सिंह के नामांकन के दौरान हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई को पत्रकारों के कैमरे खोजते रहे परंतु वह दूर-दूर तक नजर नहीं आए और ना ही उनके समर्थक इस दौरान नजर आएं। जब इस बारे में हमारे संवाददाता ने भाजपा लोकसभा प्रवक्ता से बातचीत करनी चाहिए तो उन्होंने भी आना कानी निकाय शुरू कर दी। ( Hisar Lok sabha election latest news )


मनोहर लाल बुधवार को यहां के लघु सचिवालय में भाजपा उम्मीदवार रणजीत चौटाला के नामांकन से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कही। इस अवसर पर प्रत्याशी रणजीत चौटाला, हरियाणा लोकसभा प्रभारी सतीश पूनिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल, लोकसभा प्रभारी अमरपाल राणा, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र पूनिया व वरिष्ठ नेता रामबिलास शर्मा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। मनोहर लाल ने कहा कि जहां तक हरियाणा की बात है, यहां न तो कांग्रेस का वजूद है और न ही अन्य दलों का। कांग्रेस यहां पर इंडिया गठबंधन के नाम से चुनाव लड़ रही है लेकिन इनके प्रत्याशी हर जगह बुरी तरह से चुनाव हारेंगे। 






उन्होंने कहा कि कांग्रेस का 60 साल का शासन भी देश की जनता ने देखा है और नरेन्द्र मोदी का 10 साल का शासन जनता देख रही है और फर्क साफ है कि जो काम कांग्रेस इतने वर्षों में नहीं कर पाई, वो काम मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कर दिखाए। उन्होंने जनता से अपील की कि देश के सुनहरे भविष्य के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान करें। इससे पहले सुशीला भवन स्थित चुनाव कार्यालय में हिसार लोकसभा क्षेत्र से आए समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते लोकसभा उम्मीदवार रणजीत सिंह ने कहा कि मोदी शसन में दुनिया में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है, जिसे हमें बरकरार रखना है। प्रधानमंत्री ने गरीब वर्ग की परेशानियों को समझते हुए उनका निवारण किया है। 








उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल की बातें जनता मजाक में ले रही है। उल-जुलूल बातों का अर्थ जनता समझ भी नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व उसके सहयोगी दल केवल अपना वजूद बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता नहीं मिलती नजर नहीं आ रही। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे तीसरी बार मोदी सरकार बनाने में अपना सहयोग दें, मोदी सरकार कभी किसी देशवासी का सिर शर्म से नहीं झुकने देगी। हरियाणा सरकार की पारदर्शी नीतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार गरीबों व जरूरतमंदों को नौकरियां मिली है। कोई गांव ऐसा गांव नहीं है, जिसमें युवाओं को नौकरी न मिली हो। 






हिसार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रणजीत चौटाला के नामांकन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई, आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई शहीद कई बड़े चेहरे दिखाई नहीं दिए। इससे प्यास लगाए जा रहे हैं कि इन नेताओं के हल्कों में भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हिसार लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का परिवार सहित हरियाणा के पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भाजपा नेताओं के फैसले से नाराज दिख रहे हैं। हालांकि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भजनलाल परिवार को मनाने की कोशिश जरूर की है। लेकिन हिसार लोकसभा मीडिया प्रभारी इन नेताओं के नामांकन पत्र में शामिल न होने को लेकर जवाब गोलमोल देते रहे। 





वही नामांकन पत्र के दौरान जब भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह हिसार के लघु सचिवालय स्थित जिला उपयुक्त की कोर्ट में पहुंचे तो उससे पहले लघु सचिवालय के बाहर बैठे किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाये। नामांकन पत्र के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन किया और रूल के मुताबिक जिसका इंटर पर सवार होकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशी रणजीत सिंह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कैंटर पर सवार होकर पूछे थे उसको भी मॉडिफाई किया गया था। अगर कोई चालक अपने वाहन में लोड करते समय उसकी हाइट थोड़ी ऊंची हो जाए तो उसका भारी भरकम चालान किया जाता है। लेकिन पूरे प्रशासनिक अम्ल के सामने भाजपा प्रत्याशी इस कदर पहुंचे की मानव उन्हें कोई रोकने वाला नहीं है।





उन्होंने कहा कि हिसार उनके दिल में बसा है और हर समय सोते-उठते उन्हें हिसार लोकसभा क्षेत्र ही दिखाई देगा। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि जनसभा में उपरोक्त के अलावा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़, विधायक विनोद भयाणा, लोकसभा संयोजक रवि सैनी, महामंत्री अशोक सैनी, उपाध्यक्ष धर्मबीर रतेरिया व संजीव रेवड़ी, वरिष्ठ नेता श्रीनिवास गोयल व जगदीश चौपड़ा, पूर्व मेयर गौतम सरदाना, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल सैनी, मनदीप मलिक, पूर्व मेयर शकुंतला राजलीवाला, प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेन्द्र, रणधीर पनिहार, कृष्ण बिश्नोई, कृष्ण खटाणा, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूपवाला, महेश मेहता सहित अनेक नेता व लोकसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading