Hisar kisan Protest: Farmers protest in Hisar on Republic Day 26 January with thousands of tractors, jammed
![]() |
हिसार राजगढ़ रोड पर ट्रैक्टर मार्च से लगा जाम। |
हरियाणा न्यूज हिसार: किसानों ने बकाया मुआवजे की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर हिसार में तिरंगें झन्डे एंव किसानी झन्डे ट्रैक्टरों के ऊपर लगाकर ट्रैक्टर मार्च निकाला। इस दौरान शहर में जाम की स्थिति पैदा होगी और किसानों ने हिसार राजगढ़ रोड पर लघु सचिवालय के बाहर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगाकर सरकार को प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हो कहां की अगर 7 फरवरी तक बकाया मुआवजा सहित किसने की सभी जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 8 फरवरी को लघु सचिवालय के बाहर राजगढ़ रोड़ पर पक्का मोर्चा लगा दिया जाएगा।
![]() |
बकाया मुआवजे की मांग को लेकर हिसार लघु सचिवालय के बाहर धरना देते किसान। |
1 बजे ट्रैक्टर परेड शुरु की किसान नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर परेड शुरु की, धरना स्थल से ट्रैक्टर मार्च निकालते हुए राजगढ़ रोड़, लाल बती से साऊथ बाईपास होते हुए आधार हॉस्पिटल, डाबड़ा चौक, कैम्प चौक, किसान चौक, फव्हारा चौक से होते हुऐ वापिस सभी ट्रैक्टर धरना स्थल पर पहुंचकर समापन किया गया। इस ट्रैक्टर मार्च में हिसार, हांसी, नारनौंद, बरवाला, उकलाना, अग्रोहा, आदमपुर क्षेत्र के हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लेकर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
![]() |
हिसार शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान। |
किसान नेताओं ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के अनुसार ट्रैक्टर परेड शांतिपूर्ण तरीके से अनुशासन में एक लाईन बनाकर अनुशासन का परिचय दिया ट्रैक्टर परेड सफल रही। संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने कहा पक्का मोर्चा जारी रहेगा आज 24 वें दिन भी धरना जारी रहा। अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 8 फरवरी को पक्का मोर्चा हाईवे राजगढ़ रोड़ पर लगेगा।
किसानों ने कहा कि सरकार उनका बकाया मुआवजा तुरंत जारी करें और आज तक जो भी किसानों का बकाया क्लेम है उसको भी तुरंत प्रभाव से रिलीज किया जाए। के अलावा जो किसानों को नकली खाद बीज दवाइयां बेच रहे हैं उन दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर उन्हें सजा देने का प्रावधान किया जाए। किसानों ने कहा कि नरमा की फसल को भी एमएसपी रेट पर खरीदा जाए।
आपको बता दें कि गुलाबी सुंडी की वजह से नरमा की फसल नष्ट हो गई थी वहीं सुख के कारण धान की फसल में भी काफी नुकसान हुआ था जिसका मुआवजा क्लेम हिसार जिले के 72 गांव का रुका हुआ है। काफी गांव में जल भराव के कारण खरीफ की फैसले नष्ट हो गई थी और उन में रबी की फसल की भी बिजाई नहीं हो पाई थी। ऐसे में उन किसानों के खेत दोनों फसलों से वंचित रह गए थे और उनके सामने अनाज का संकट पैदा हो गया था।
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा पुलिस भर्ती में सरकार ने दी विशेष छूट, इन अभ्यर्थियों को होगा फायदा
Hansi News Today: हांसी में एंबुलेंस की टक्कर से घायल की उपचार के दौरान मौत
Bhuna News Today : अनुसूचित जाति के लोगों ने नपा अधिकारियों को बनाया बंधक
हिसार में कुत्ते को उठा ले गया चीता, लोगों में दहशत
Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल
Hisar News Today : हिसार के सक्षम बने सबसे कम उम्र के यूथ आइकॉन अवार्डी
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.