Hisar ki Taaja Khabar : Sarpanch woman, Chaudhar Patwari and illegal encroachments in the village
ग्रामीण बोले पटवारी और प्रशासन की मिलीभगत से हो रहे आए दिन अवैध कब्जे
हरियाणा न्यूज / सुनील कोहाड़, दिनेश मेहता
हिसार्र: सरकार ने चुनाव में महिलाओं को बराबर का अधिकार देने के लिए आरक्षण का प्रावधान इसलिए किया हुआ है ताकि उन्हें भी गांव व देश प्रदेश की राजनीति में अपनी भागेदारी दर्ज करवाकर विकास के आयाम स्थापित कर सकें। लेकिन अधिकतर गांव में महिला सरपंचों के पति या बेटे ही सरपंची के कार्य को संभालकर गांव में चौधर कर रहे हैं। वहीं गांव कैमरी के ग्रामीणों का आरोप है कि महिला सरपंच के पति पटवारी ग्रामीणों से मिलीभगत करके पंचायती व जोहड़ की जमीन पर अवैध कब्जे करवा रहे हैं और उनके इस खेल में प्रशासन के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की भी मिलीभगत है।
ग्रामीण हनुमान, राकेश, मक्खन, मंगतू, कुलदीप, रामानंद, रघुबीर, विनोद, पप्पू, पोकर, मदन, रामसिंह, दौलतराम, मुन्ना, मंजीत, कन्हैया, नरेन्द्र इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के जोहड़ व पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं। प्रशासन ने एसडीएम व अन्य उच्च अधिकारियों की शिकायत पर अवैध कब्जे हटाने के लिए केवल खानापूर्ति के लिए कार्यवाही की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि इन अवैध कब्जों के पीछे गांव की सरपंच दयावंति के पति ओमप्रकाश पटवारी का हाथ है। उन्होंने कहा कि इस बारे में जब बीडीपीओ से शिकायत की गई तो उन्होंने भी कोई कार्यवाही नहीं की। परंतु जब उन्होंने इसकी लिखित शिकायत एसडीएम व सीएम विंडों में की तो कारवाई तो हुई। लेकिन कोई ठोस कारवाई होने की बजाय सरकारी खजाने को चूना लगाने का काम किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा छुड़वाने के बाद शनिवार को फिर से जोहड़ में मिट्टी डालकर दीवार निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया। लेकिन जब इस बारे में प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया गया तो उन्होंने भी कोई कदम नहीं उठाया। इससे साबित होता है कि गांव कैमरी के सरपंच प्रतिनिधी ओमप्रकाश व पंचायती विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत है। इस बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वो दौबारा से एसडीएम से मिलने के लिए गए थे। लेकिन वो किसी मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बाहर गए हुए थे। लेकिन एसडीएम के रिडर ने ये मामला बीडीपीओ के संज्ञान में लाकर कारवाई करने के लिए कहा था। परंतु बीडीपीओ मामला संज्ञान में ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।
इस संबंध में गांव की सरपंच दयावंती से बातचीत करनी चाही तो बातचीत नहीं हो पाई। लेकिन उनके पति ओमप्रकाश पटवारी ने फोन पर कहा कि अगर कोई अवैध कब्जा कर रहा है तो ग्रामीण प्रशासन व पुलिस को शिकायत करें। ये बात कहकर उन्होंने फोन काट दिया।
हिसार बस स्टैंड पर छात्र पर हथियारों से हमला
इस संबंध में बीडीपीओ रोशन लाल ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। जब सरपंच प्रतिनिधी द्वारा ऐसे जवाब देने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि गांव की पंचायती जमीन व पंचायती कार्य की जिम्मेवारी सरपंच की होती है। सरपंच प्रतिनिधी होने के नाते उन्हें ऐसी बात करना उचित नहीं है। अगर कोई अवैध कब्जा कर रहा है तो जल्द ही इस बारे में कानूनी कारवाई की जाएगी और अवैध कब्जे को गिराया जाएगा।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
नारनौंद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
डेरा प्रमुख राम रहीम को जोर का झटका धीरे से लगा, जाने पूरा मामला
शंभू बॉर्डर व खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज, किसानों ने बनाई रणनीति
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने लगाया फंदा, गांव गुहांड में हड़कंप
हवस की पुजारन बेटी, पकड़ी गई तो कर दिया ऐसा काम कि हर बेटी हो गई शर्मशार
Weather Update in Haryana Punjab and Delhi NCR
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.