Hisar ki taaja khabar : Lack of coordination between PWD and Public Health Department, public money is being wasted
जनस्वास्थ्य विभाग ने उखाड़ी तीन माह पहले बनी सड़क
उखाड़ी गई सड़क को दिखाते हुए |
हरियाणा न्यूज हिसार : प्रदेश सरकार विकास के नाम पर खूब धनराशि जारी कर रही है। जनता का यह पैसा अधिकारी कितनी सतर्कता के साथ उचित तरीके से लगा रहे है इसका ताजा उदाहरण पटेल नगर में देखा जा सकता है। जहां करीब तीन माह पहले ही बनी मास्टिक लेयर की सड़क को अब जनस्वास्थ्य विभाग ने उखाड़ दिया है।
उन्होंने पेयजल लाइन बिछाने के नाम पर इस सड़क को उखाड़ा है। सड़क उखड़ने की सूचना मिलते ही देर रात निवर्तमान पार्षद महेंद्र जुनेजा मौके पर पहुंचे। वे भी जनस्वास्थ्य विभाग का यह कार्य देखकर हैरान रहे गए है। उन्होंने इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के अफसरों से संपर्क साधा और इस कार्य के बारे में जवाब तलबी की।
सड़क निर्माण का करीब दो करोड़ का है प्रोजेक्टः पटेल नगर में एक 97 लाख और दूसरा 95 लाख रुपये की लागत से सड़कें के नवीनीकरण का कार्य हुआ। इन दोनों प्रोजेक्ट पर सरकार का करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुआ। इस प्रोजेक्ट के तहत पलास्टिक लेयर की जो सड़कें बनाई गई। उन सड़कों को करीब तीन माह पहले ही बनाया गया है। जिन्हें अब जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने उखाड़ डाला है। कई गलियों में से टीम ने सड़क उखाड़ दी है। जनस्वास्थ्य विभाग की टीम का तर्क है कि उन्होंने पेयजल लाइन बिछाने का में टेंडर पहले से ही किया हुआ था। उसी कड़ी यह कार्य किया जा रहा है।
विभागें में आपसी तालमेल की कमी का नुकसान जनता को उठाना पड़ रहा है। वार्ड-17 में सड़क उखाड़ने के कारण कई लाख रुपये का नुकसान अब झेलना होगा। यह लाइन बिछाने से पहले नगर निगम अधिकारियों से सहीं से बातचीत हुई होती तो शायद यह स्थिति पैद नहीं होती। निवर्तमान पार्षद महेंद्र जुनेजा ने कहा कि कई और भी सड़कें है जहां पेयजल लाइन डालनी थी हमने निगम के माध्यम से वहाँ कार्य नहीं करवाया। लेकिन इन नई बनी सड़क को पेयजल लाइन बिछाने के नाम पर तौड़ा गया है जबकि यह गलत है पहले से इसकी प्लानिंग होने चाहिए थी।
6 लोगों ने सूचना दी तो मैं सूचना मिलते ही रात को मौके पर पहुंचा, पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़क उखाड़ रखी थी। इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के अफसरों से जवाब मांगा है। इस बारे में नगर निगम अफसरों से भी बातचीत करेंगे।
महेंद्र जुनेजा, निवर्तमान पार्षद, वार्ड-17. हिसार।
हमने पहले ही पेयजल लाइन बिछाने का टेंडर किया हुआ था। सड़क को पेयजल लाइन बिछाने के लिए उखाड़ा गया है।
राहुल, जेई जनस्वास्थ्य विभाग, हिसार।
ये खबरें भी पढ़ें :-
Hisar Accident News Today : हिसार में पैदल चल रहे दो लोगों को कार ने मारी टक्कर : एक की मौत, एक घायल
हिसार में जजपा को झटका, पूर्व हलका अध्यक्ष ने समर्थकों सहित जजपा को कहा अलविदा
Haryana News Today : हरियाणा को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
सीएम मनोहर लाल पहुंचे ईटीटीआईवीएफ, पशुओं की नस्ल सुधार से बढ़ेगी आमदनी
Haryana News Today : हरियाणा को मिली 2024 करोड़ रुपये की मनोहर सौगात
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.