Hisar ki Taaja Khabar: Middle aged man did love marriage, son murdered his father
हरियाणा न्यूज, हिसार : बरवाला क्षेत्र के बालक गांव में अधेड़ व्यक्ति ने उम्र का लिहाज ना करते हुए एक दिन पहले ही लव मैरिज की तो गुस्साए बेटे ने लाठी डंडों से पीट पीटकर अपने पिता की हत्या कर दी। इसकी सूचना मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फेल गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
गांव बालक निवासी पवन ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि दो मार्च को उसके भाई 50 वर्षीय कृष्ण ने पंजाब के फिरौजपुर के गांधी नगर की रहने वाली मनप्रीत कौर के साथ लव मैरज की थी। लव मैरिज करने के बाद कृष्ण अपनी नई नवेली दुल्हन को जब अपने घर गांव बालक लेकर पहुंचा तो उसकी पहली पत्नी से बेटे विक्की ने इसका विरोध कर किया। इसके बाद दोनों में कलह हो गया। पवन ने आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार की सुबह जब कृष्ण घर का सामान लेने के लिए दुकान पर जा रहा था तो रणबीर की दुकान के पास उसके बेटे विक्की व गांव के ही बिट्टू ने लाठी डंडों से कृष्ण पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों ने कृष्ण की लाठी डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी। पवन ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय विक्की और बिट्टू कृष्ण पर लाठियां बरसा रहे थे तो साथ ही कह रहे थे कि बता तूने दूसरी शादी क्यों की। शोर सुनकर वो मौके पर पहुंच गया। पहले से ही वहां पर काफी भीड़ जमा हो रही थी। जब उसने बीच बचाव करना चाहा तो उन्होंने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसकी आंखों के सामने ही उसके भतीजे ने उसके भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी।
पवन ने बताया कि कृष्ण की पहली पत्नी सावित्री का करीब दस साल पहले देहांत हो चुका है। सावित्री से कृष्ण के तीन बच्चे हैं। जिनमें से दो लडक़े और एक लडक़ी है। जिनमें से बड़ी लडक़ी सीमा, उसके बाद विक्की और सबसे छोटा लडक़ा वकील नाम का है। विक्की शादीशुदा है और अपने पिता से अलह ही रहता है।
इस संबंध में बरवाला थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि बालक गांव में अधेड़ व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसके बेटे ने ही पीट पीटकर अपने पिता की हत्या की है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई पवन के ब्यान पर उसके बेटे विक्की व एक अन्य युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Latest News Haryana : प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मौत, बच्चे को भी नहीं बचा पाए डॉक्टर
Latest News Haryana : नपा ईओ को नहीं उपमुख्यमंत्री के आदेशों की परवाह
Barwala News : छात्र पर सुए से वार, एक नामजद सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज !
Latest News Haryana : हरियाणा में आसमान से बरसी आफत, पानी से ज्यादा गिरे ओले,
नारनौंद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
हरियाणा में प्रेमी जोड़े ने लगाया फंदा, गांव गुहांड में हड़कंप
हवस की पुजारन बेटी, पकड़ी गई तो कर दिया ऐसा काम कि हर बेटी हो गई शर्मशार
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.