Hisar Hotel फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार : नारनौंद क्षेत्र के युवक ओर उसके साथियों पर की थी फायरिंग

0 minutes, 7 seconds Read

Four arrested in Hisar hotel firing case

कुबेर होटल फायरिंग मामले में आरोपित गिरफ्तार

हिसार के मॉडल टाउन स्थित शीशमहल हिसार के पास गली में स्थित Kuber Hotel Hisar पर रात को फायरिंग करने व ईंट पत्थर फेंकने के मामले में अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इन चारों बदमाश युवकों में Kuber hotel Hisar पर फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपित भी शामिल है। पुलिस लगातार आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है। ताकि उनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा सके।

screenshot_2024_1231_1656166288472977110751731 Hisar Hotel फायरिंग मामले में चार गिरफ्तार : नारनौंद क्षेत्र के युवक ओर उसके साथियों
पर की थी फायरिंग
Hisar Hotel : Kuber hotel luxury room

शनिवार की रात को हिसार के मॉडल टाउन स्थित उज्जैन होटल ( Ujjain hotel Hisar )  के दो कर्मचारियों के साथ 4/5 युवक मार पिटाई कर रहे थे। इसकी आवाज सुनकर पास स्थित होटल कुबेर के कर्मचारी नारनौंद क्षेत्र के गांव कोथ कलां निवासी सोनू व उसके अन्य साथी कर्मचारी जब नीचे आए तो वह बीच बचाव करने के लिए चले गए थे। बीच बचाव करने पर उसे समय होटल कर्मचारियों से मारपीट कर रहे युवक तब तो चले गए। लेकिन करीब आधे घंटे के बाद अपने 20-25 दोस्तों के साथ कुबेर होटल के बाहर पहुंचे और गोली चला दी। गोली कुबेर होटल के गेट पर लगे शीशे में लगी और सोनू व उसके साथी कर्मचारी गोली लगने से बाल बाल बच गए।

सोनू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपित Hisar Hotel पर ईंट पत्थर फेंकने लगे और गालियां देने लगे। जब पुलिस की गाड़ी आई और उसका सायरन की आवाज सुनाई दी तो हम अलावा सभी युवक सोनू और उसके दोस्तों को धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने सोनू की शिकायत पर अज्ञात करीब दो दर्जन युवकों के खिलाफ फायरिंग करने गाली गलौज करने, ईंट पत्थर फेंकने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान की और उनमें से होटल पर फायरिंग करने वाले युवक सहित चार युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। अर्बन स्टेट थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान शांत विहार कॉलोनी निवासी सौरभ, न्यू मॉडल टाउन निवासी अमरदीप, प्रदीप कुमार और श्याम विहार कॉलोनी निवासी आकाश के रूप में हुई है।

इस संबंध में जांच अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपितो ने आपसी झगड़े को लेकर कुबेर होटल पर गोली चला दी थी और गोली शीशे में लगी थी। कुबेर होटल पर गोली अमरदीप ने चलाई थी जबकि पिस्टल पुलिस ने सौरभ के कब्जे से बरामद किया है। पुलिस ने चारों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading