Hisar HCS officer forced woman to massage her private parts at gunpoint, and accused of sexual harassment
पिस्तौल दिखाकर कराया गलत काम, पीड़ित ने शिकायत पत्र के साथ लगाई गुहार
Hisar News Today : अभी तक जींद के पुलिस अधिकारी पर यौन उत्पीडऩ का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच Hisar HCS officer पर यौन उत्पीडऩ का मामला सामने आ गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित ने पिस्तौल दिखाकर उससे प्राइवेट पार्ट पर मसाज करवाई। पीड़ित ने इसकी शिकायत हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट सहित एससी आयोग, सीएम विंडो में शिकायत देकर कारवाई करने की गुहार लगाई है। वहीं सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
SDM के पद पर तैनात इस अधिकारी पर दलित समाज के एक व्यक्ति ने यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए हैं। शिकायत में गुहार लगाई गई है कि वह अधिकारी की इन हरकतों से मैं काफी परेशान हो चुका है। इज्जत बचाने के लिए आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आरोपित अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
शिकायतकर्ता एवं पीड़ित का आरोप है कि वह मसाज करने का काम करता है। करीब 6 महीने पहले Hisar HCS officer ने मुझे मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। उसने मुझे खुजली करने को भी कहा। जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपित अधिकारी ने मसाज करवाने के लिए उसे विवश कर दिया।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत के पत्र के साथ ही एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजी है। इसमें अधिकारी की हरकते आपत्तिजनक बताई जा रही हैं। पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है। इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है। पीड़ित की इस शिकायत पर सरकार ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले के बारे में जांच शुरू हो गई है।
यौन शोषण का आरोपी HCS अधिकारी सस्पेंड
पीड़ित ने कहा था- SDM ने गनपॉइंट पर गलत काम कराया,एचएसवीपी के EO को पदभार सौंपा
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.