Dsc02283.jpg

Hansi-Hisar News : हिसार आज के ताजा समाचार, पंचायत समिति हांसी प्रथम के अध्यक्ष पद का चुनाव

0 minutes, 18 seconds Read

पंचायत समिति हांसी प्रथम के अध्यक्ष पद का चुनाव 10 मार्च को

Hansi-Hisar News : जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत समिति हांसी प्रथम के अध्यक्ष पद का चुनाव 10 मार्च को होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उसी दिन सुबह 11 बजे पंचायत समिति हांसी प्रथम के बैठक कक्ष में बैठक होगी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि चुनाव में मतदान किए जाने का अधिकार केवल पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों का ही होगा। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हांसी प्रथम के बैठक कक्ष में निश्चित तिथि तथा समय पर अपने कोई विधिमान्य पहचान पत्र सहित उपस्थित होना होगा। इस संबंध में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार एवं विहित अधिकारी की तरफ से सभी पंचायत समिति सदस्यों को सूचना भी प्रेषित की गई है।









औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माजरा प्याऊ ( ITI Majra Pyau) में स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

Narnaund Hisar News :
नारनौंद, 3 मार्च : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित महराणा ने बताया कि नगर पालिका चुनाव की मतगणना आगामी 12 मार्च को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माजरा प्याऊ ( ITI Majra Pyau) में की जाएगी। इस कार्य के लिए परिसर में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित ढंग से रखने के लिए आईटीआई परिसर में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर पर्याप्त पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं तथा दो ड्यूटी मजिस्ट्रेट रिजर्व रखे गए हैं। जिलाधीश श्री अनीश यादव द्वारा जारी किए गए आदेशों में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता जीतराम ,अशोक कुमार शर्मा तथा होशियार सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह अधिकारी 12 मार्च तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।









ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात, हर पहलू पर रखे हुए हैं निगाह, सुरक्षा कर्मियों का भी है सख्त पहरा


03-20DIPRO-20Photo-2001-300x200 Hansi-Hisar News :  हिसार आज के ताजा समाचार, पंचायत समिति हांसी प्रथम के अध्यक्ष पद का चुनाव
हिसार आज के ताजा समाचार।


Latest News Hisar Haryana :
नगर निकाय चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया होने के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार महाबीर स्टेडियम में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इसके साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं।









रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर भी अलग-अलग स्थान सुनिश्चित किए गए हैं। मेयर पद के लिए महाबीर स्टेडियम स्थित जिम्नेजियम हॉल (पश्चिमी भाग) और पार्षद पद के 1 से 20 वार्ड के सदस्यों के लिए जिम्नेजियम हॉल (पूर्वी भाग) को सुनिश्चित किया गया है। स्ट्रांग रूम के आस—पास सुरक्षा चाक चौबंद हैं, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्ट्रांग रूम है। मतदान की प्रक्रिया के बाद अधिकारियों तथा उम्मीदवारों की मौजूदगी में मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने के बाद दरवाजे को सील किया गया था। जिलाधीश अनीश यादव ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 17 (2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिकारियों को महावीर स्टेडियम, हिसार में बनाए गए स्ट्रांग रूम नम्बर 1 व 2 पर 12 मार्च तक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।











पेट्रोलिंग पुलिस के साथ साथ कई कर्मचारी तैनात :
स्ट्रांग रूम के आस—पास सुरक्षा चाक चौबंद इंतजाम है। शिफ्टिंग के हिसाब से ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर तैनात है। ड्यूटी मजिस्ट्रेट विनोद सिंगला ने बताया कि स्ट्रांग रूम के आस—पास सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल है। उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। उनके साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर सोनू, सुभाष चन्द्र, सुखदेव, सुनील कुमार, विनोद कुमार, विनोद प्रकाश, मुकेश बंसल, जयबीर ढुल, नरेश सुथार को भी ड्यूटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेवारी दी गई है। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि स्ट्रांग रूम के आस—पास तथा स्टेडियम में एंट्री के लिए भी चेक प्वाइंट बनाए गए है। 6 पुलिसकर्मी इंटर वेस्ट साइड तथा 5 पुलिसकर्मी ईस्ट साइड में तैनात है। इसके साथ ही 5 पुलिसकर्मी मिड सेक्शन में भी तैनात है। वहीं, आउटर साइड को कवर करने के लिए 6 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ पेट्रोलिंग के लिए इंस्पेक्टर लेवल के अधिकारियों की निगरानी में समय समय पर गश्त की जा रही है।

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 मार्च को

मामलों के निपटारा के लिए विभिन्न बेंच की जिम्मेवारियां निर्धारित

Latest Hisar News :
हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार 8 मार्च को न्यायिक परिसर हिसार एवं हांसी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि लोक अदालत में 7 बेंच अलग-अलग मामलों की सुनवाई करेंगी। इनमें न्यायाधीशों के द्वारा लंबित मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्थापित की जाने वाली बेंच संख्या एक पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल, बेंच संख्या दो पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमित सहरावत, बेंच संख्या तीन पर प्रधान जिला न्यायाधीश (पारिवारिक न्यायालय) पूनम सुनेजा, बेंच संख्या चार पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मधुलिका, बेंच संख्या पांच पर जेएमआईसी हर्षा शर्मा व बेंच संख्या छ: पर जसप्रीत सिंह हिसार में तथा बेंच संख्या सात पर जेएमआईसी विकास हांसी सिविल एवं आपराधिक मामलों का निपटारा करेंगे।







राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा 4 मार्च को हिसार दौरे पर

Hisar Haryana News:
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा 4 मार्च को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगी।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा 4 मार्च को हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण विषय पर होने वाले कार्यक्रम में शिकरत करेंगी।










सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग की ओर से शहीद स्मारक के प्रतीक चिन्ह (लोगो) के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

Hisar News in Hindi :
हरियाणा सरकार द्वारा आजादी की पहली लड़ाई में शामिल और शहीद हुए लोगों और वीर जवानों की बहादुरी एवं शहादत को नमन करने हेतु अम्बाला कैंट के नजदीक अंबाला-नई दिल्ली नेशनल हाईवे-एनएच 44 पर 22 एकड़ भूमि पर एक भव्य और विशाल शहीद स्मारक का निर्माण किया जा रहा है।
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से महानिदेशक केएम पांडुरंग के मार्गदर्शन में इस शहीद स्मारक के लिए प्रतीक चिन्ह (लोगो) तैयार करने हेतु इच्छुक व्यक्ति/डिजाइनर/कलाकार एवं आमजन से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिस व्यक्ति के प्रतीक चिन्ह (लोगो) का चयन होगा उसे विभाग की ओर से एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। प्रविष्टियां भेजने की अन्तिम तिथि 1 अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे तक है। प्रतिभागी को अपनी प्रविष्टियां भेजते समय निर्धारित नियमों एवं शर्तों का पालन करना होगा।

ये हैं प्रविष्टियां भेजने के नियम एवं शर्तें :
सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक केएम पांडुरंग ने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा तथा संवाद सोसायटी के अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़कर सभी प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां एस. सी.ओ. नं. 200-201, सेक्टर 17-सी, चंडीगढ़ कार्यालय में अन्तिम तिथि 1 अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे तक भिजवा सकते हैं। इसके बाद कोई भी प्रविष्टि मान्य नहीं होगी। प्रविष्टि 1857 की क्रांति (भारत की आजादी की पहली लड़ाई) की थीम पर ही आधारित होगी। उन्होंने बताया कि प्रतीक चिन्ह में ग्राफिक एलिमेंट, आइकॉन, शेप, कलर, बैकग्राउंड, फोंट ले आउट इत्यादि रहने चाहिए। प्रतीक चिन्ह ऐसा हो जो स्मारक की पहचान को दर्शाता हो। प्रतीक चिन्ह प्रेरणादायक होना चाहिए। प्रतीक चिन्ह क्लासिक, विंटेज व मॉडर्न किसी भी प्रकार का बनाया जा सकता है। प्रतीक चिन्ह में मोनोग्राम, वर्ड मार्क्स, हिस्टोरिक मार्क्स, एबस्ट्रेक्ट मार्कस भी हो सकते हैं किन्तु यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रतीक चिन्ह सिंपल, मेमोरेबल, रिलेवेंट, टाइमलेस व वर्सेटाइल हो।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी अपने प्रतीक चिन्ह के ऊपर कोई वाटर मार्क नहीं डालेगा यानी प्रतीक चिन्ह के ऊपर कुछ नहीं लिखेगा। प्रतीक चिन्ह भेजने की अन्तिम तिथि 1 अप्रैल 2025 को सायं 5 बजे तक होगी। सभी प्रतीक चिन्ह हाई रेजोल्यूशन में हो और नीचे उल्लेखित कैप्शन के साथ तकनीकी दृष्टि से सुदृढ़ होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस प्रतीक चिन्ह का चयन होगा वह सरकार की संपत्ति मानी जाएगी और सरकार उस प्रतीक चिन्ह का कहीं भी उपयोग करने के लिए पूर्ण रूप से स्वतंत्र होगी। प्रतीक चिन्ह भेजने वाले प्रतिभागी का इस पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। कोई भी प्रतीक चिन्ह कॉपीराइट नहीं नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी पर आयु और राष्ट्रीयता की कोई पाबंदी नहीं है परन्तु थीम 1857 की क्रांति (भारत की आजादी की पहली लड़ाई) पर ही आधारित होनी चाहिए। सभी प्रतीक चिन्ह पर प्रतिभागी के हस्ताक्षर होने चाहिए और प्रतीक चिन्ह (लोगो) का साईज 12&15 होना चाहिए। प्रतिभागी को अपनी प्रविष्टि व प्रतीक चिन्ह ई-मेल directorshaheedsamarak@gmail.com पर भी भेजनी होगी। भेजे जाने वाले प्रतीक चिन्ह का पूर्व में प्रकाशन व प्रदर्शन न हुआ हो। प्रतिभागियों द्वारा अपनी प्रविष्टि व्यक्तिगत ई-मेल से उपरोक्त ई-मेल पते पर भेजनी होगी। प्रत्येक प्रतीक चिन्ह जेपीजी-जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड किया जाए और इसका साईज 10 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए।













उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा तैयार किए गए प्रतीक चिन्ह हस्ताक्षरित एवं पूर्ण भरे हुए रजिस्ट्रेशन और डिक्लेरेशन फॉर्म के साथ भेजे जाएं। एक बार प्रविष्टि मेल अथवा डाक द्वारा भेजे जाने के बाद उसमें कुछ भी बदलाव/निरस्तीकरण/जोडऩा मान्य नहीं होगा। कमेटी द्वारा किया जाएगा प्रतीक चिन्ह का चयन :महानिदेशक ने बताया कि सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के पास बिना किसी कारण अथवा स्पष्टीकरण के किसी भी प्रतिभागी की प्रविष्टि को अयोग्य और निकालने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। प्रविष्टि अथवा प्रतीक चिन्ह में कोई भी व्यावसायिक सामग्री नहीं होनी चाहिए जो किसी भी उत्पाद या सेवा को बढ़ावा दे। बिना पूर्व सूचना के आवश्यकता पडऩे पर आयोजक के पास प्रतीक चिन्ह संबंधी पुरस्कार में परिवर्तन और नियमों/अधिनियमों में संशोधन करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा। प्रतीक चिन्ह का चयन कमेटी द्वारा किया जाएगा और कमेटी का निर्णय अंतिम होगा। चयन प्रक्रिया और निर्णय से संबंधित किसी भी पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा। यह प्रक्रिया गोपनीय रहेगी।









लुवास द्वारा अनुसूचित जाति की महिला किसानों के लिए डेयरी प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

हिसार, 03 मार्च 2025

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार के डेयरी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय ने केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार के सहयोग से अनुसूचित जाति की महिला किसानों के उद्यमिता विकास के लिए लुवास के कुलपति डॉ. राजा शेखर वुंडरू (आईएएस) के मार्गदर्शन में पांच दिवसीय “डेयरी प्रसंस्करण पर प्रशिक्षण” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 03 मार्च से 07 मार्च 2025 तक सहायक प्रोफेसर डॉ. इंदु और डॉ. सुमित महाजन की देखरेख में आयोजित किया जाएगा।







उद्घाटन कार्यक्रम में लुवास के कुलसचिव डॉ. एस.एस. ढाका बतौर मुख्य अतिथि, चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. रवि गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।





इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एस.एस. ढाका ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डेयरी उद्योग में उभरते अवसरों के लिए तैयार करना है, ताकि वे अपने कौशल को बढ़ावा देकर उद्यमिता के नए आयामों को अपना सकें। उन्होंने प्रशिक्षण के सफल संचालन की कामना करते हुए संचालनकर्ताओं व प्रशिक्षनार्थियों को शुभकामनाएं दी। विशिष्ट अतिथि डॉ. रवि गुप्ता ने कहा, “यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा, जिससे वे रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकेंगी।








डेयरी साइंस कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. शरणागौड़ा बी ने उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकों, छात्रों, प्रतिभागियों और गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला किसानों को डेयरी प्रसंस्करण तकनीकों से परिचित कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना है। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों द्वारा पनीर, घी, दही और बाजरा बिस्कुट जैसे डेयरी उत्पादों के निर्माण की तकनीक, विपणन रणनीतियाँ और आर्थिक प्रबंधन पर व्यावहारिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं और सहायक योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें।








इस आयोजन में विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. मनोज रोज अन्य अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, प्राध्यापक, गैर-शिक्षण कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मेज़बानी सहायक प्रोफेसर डॉ. इंदु ने की जबकि समापन समारोह में सहायक प्रोफेसर डॉ. सुमित महाजन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।




मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद
Hisar Crime News:
थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने सनसिटी से 27 फरवरी को मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी मॉडल टाउन हिसार निवासी सोमबीर उर्फ शुभम को गिरफ्तार किया गया है।



मामले में जांच अधिकारी मुख्य सिपाही जगदीप ने बताया कि थाना अर्बन एस्टेट में मॉडल टाउन निवासी बलवंत ने 27 फरवरी 2025 को सनसिटी के पास से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह सनसिटी होटल में काम करता है। 27 फरवरी की दोपहर उसने मोटरसाइकिल सनसिटी के अंदर खड़ी की थी। जब शाम को वह वापस आया तो उसे वहां मोटरसाइकिल नहीं मिली। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपी सोमबीर उर्फ शुभम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पर पहले भी चोरी के अभियोग अंकित है जो अदालत में विचाराधीन है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये समाचार भी पढ़ें:-

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading