आठ युवकों को नौकरी लगवाने और विदेश भेजने के नाम पर ठगे 58 लाख
हरियाणा न्यूज हिसार : हिसार आजाद नगर स्थित एक एकेडमी संचालक के भाई समेत अन्य आठ युवकों को पोस्टमैन, एसएससी और नौकरी लगवाने के नाम पर 58 लाख रुपये ठग लिए। एकेडमी संचालक के बयान पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने वार्ड 19 की निवर्तमान पार्षद पिंकी शर्मा के बेटे तरुण शर्मा, जींद के रामकली गांव निवासी दिलावर मोर, राकेश शर्मा पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित ने शिकायत में पिंकी शर्मा पर भी आरोप लगाए है।
एकेडमी संचालक ने पुलिस शिकायत में बताया कि आजाद नगर निवासी पिंकी शर्मा वार्ड नंबर 19 की पार्षद थी। जिस कारण उसका पिंकी शर्मा व उसके लड़के तरुण के साथ आना जाना हो गया। तरुण एकेडमी में आता जाता था और उस ने वहां पर बच्चो को नौकरी लगवाने के नाम पर बहकाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि मेरा उच्च राजनीतिक लोगों के साथ उठना बैठना है और हम कई बच्चों को भी पहले नौकरी लगवा चुके है।
ऐसे में उसकी एकेडमी के सुरेश, शिव कुमार, अमित, रविन्द्र, प्रवीन, सचिन को पोस्टमैन व अन्य को एसएससी में नौकरी लगवाने के 60 लाख रुपये की मांग की। पीड़ित का आरोप है कि तरुण व पिंकी शर्मा ने अपने भाई राकेश शर्मा व उसके दोस्त दिलावर मोर से मिलवाया और कहा कि काम नहीं हुआ तो पैसे वापस करवाने की हमारी गांरटी है। इस पर 8 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 48 लाख रूपये तरुण, राकेश व दिलवर को माह जनवरी 2022 में दे दिए। पीड़ित ने अपने भाई योगेश को विदेश भेजने के लिए 10 लाख रूपये आरोपितों को दे दिए।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.