Honour killing case : हिसार के बहुचर्चित राजेश ऑनर कीलिंग मामला, सीबीआई कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपित की जमानत याचिका की खारिज

0 minutes, 15 seconds Read

Hisar famous Rajesh honour killing case, CBI court rejected the bail plea of the accused of the murder

 

राजेश हत्याकांड के आरोपी राजुकमार उर्फ कालिया की जमानत याचिका खारिज
Hisar Haryana News : हिसार के बहुचर्चित राजेश ऑनर कीलिंग मामले में सीबीआई कोर्ट पंचकुला के स्पेशल जज राजीव गोयल ने अपने फैसले में हत्या के आरोपी राजकुमार उर्फ कालिया की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। पीडि़त परिवार की ओर से इस केस की पैरवी हाईकोर्ट के वकील एडवोकेट रोहित धीर कर रहे हैं।

photo_17294661136794711181773104041775-1024x1024 Honour killing case : हिसार के बहुचर्चित राजेश ऑनर कीलिंग मामला, सीबीआई कोर्ट ने हत्याकांड के आरोपित की जमानत याचिका की खारिज

यह जानकारी देते हुए जय भीम आर्मी ट्रस्ट के चेयरमैन संजय चौहान ने बताया कि एडवोकेट रोहित धीर ने हत्या के आरोपी कालिया की पैरोल के खिलाफ बहस करते हुए कहा कि आरोपी ने पैसे लेकर मर्डर किया है जिससे वह एक पेशेवर अपराधी है इसलिए उसकी जमानत से पीडि़त पक्ष के परिजनों की जान को खतरा हो सकता है इसलिए उसे जमानत न दी जाए जिस पर अदालत ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। लडक़ी के पिता शमशेर सिंह की जमानत याचिका को अदालत पहले ही 5 जुलाई 2022 को खारिज कर चुकी है।

संजय चौहान ने बताया कि राजेश व पूनम ने उनकी ट्रस्ट सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ही अंतर्जातीय प्रेम विवाह किया था जिससे लडक़ी के परिजन नाराज थे और इसी के चलते वर्ष 2017 में राजेश की ऑनर कीलिंग कर दी गई थी जिसमें हिसार पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच व कार्यवाही नहीं करने पर सनातन धर्म चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से उच्च न्यायालय में मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। हिसार पुलिस को माननीय उच्च न्यायालय ने भी इस मामले में पक्षपात करते हुए पीडि़तों की बजाय आरेापियों का साथ देने पर कड़ी फटकार लगाई थी। इसके बाद जांच सीबीआई पंचकुला को सौंप दी गई और टीम ने जांच शुरू कर इस जघन्य हत्याकांड की जांच की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

संजय चौहान ने बताया कि राजेश की हत्या में शामिल एक आरोपी की मौत भी हो चुकी है। वहीं हत्या में शामिल लडक़ी पूनम का एक अन्य रिश्तेदार जेल जाने के डर से आत्महत्या कर चुका है। संजय चौहान ने बताया कि जय भीम आर्मी राजेश के मर्डर के बाद से ही पीडि़त परिवार के साथ है और उनका हर स्तर पर सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीडि़त परिवार को न्याय व दोषियों को कड़ी सजा दिलवाकर ही रहेंगे।

सजय चौहान ने बताया कि उन्होंने 6 अगस्त 2018 को एडवोकेट रामनिवास कुश के माध्यम से हाईकोर्ट में सीबीआई जांच के लिए केस डाला था जिसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को हिसार के तत्कालीन एसपी व एसएचओ को हाईकोर्ट में तलब भी किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय ने 3 दिसंबर 2018 को सीबीआई के जांच के आदेश दिए थे और यह केस सीबीआई के हाथों में चला गया था। अब सीबीआई की अदालत में यह केस चल रहा है जिसमें दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।  

Student murdered in Jind: जींद में छात्र की हत्या, नरवाना बस स्टैंड के पास किया तेज हथियारों से हमला, दो साथी गंभीर

Student murdered in Jind: जींद में छात्र की हत्या, नरवाना बस स्टैंड के पास किया तेज हथियारों से हमला, दो साथी गंभीर

Married woman raped in Hisar : पति से अलग रहने का दोस्त ने उठाया फायदा, होटल के कमरे में किया रेप

महिला करती है हिसार में प्राइवेट नौकरी, युवक से हुई थी कुछ समय पहले दोस्ती

Married woman raped in Hisar : पति से अलग रहने का दोस्त ने उठाया फायदा, होटल के कमरे में किया रेप

Sonipat Crime News : आधी रात को DJ बंद करवाना पड़ा महंगा, चाकू व रॉड से किया हमला

Sonipat Crime News : आधी रात को DJ बंद करवाना पड़ा महंगा, चाकू व रॉड से किया हमला

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading