Highlight

Hisar Ex Sarpanch attack case : जानलेवा हमला करने और गाड़ी तोड़ने के मामले में 4 गिरफ्तार

Hisar Ex Sarpanch attack case : 4 arrested for murderous attack and vandalising vehicle

Hisar News Today : हिसार जिले के गांव जुगलान निवासी एवं पूर्व सरपंच सुंदर और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर चोटे मारने और गाड़ी तोड़ने के मामले में हिसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस चारों आरोपितों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

 


ASI सतपाल ने बताया कि 16 अक्टूबर को जुगलान निवासी सुंदर ने शिकायत दी कि 14 अक्टूबर की दोपहर वह जुगलान से अपनी गाड़ी में कुलदीप और जागीर के साथ हिसार आ रहे थे कि बगला रोड फ्लाईओवर सर्विस रोड पर पीछे से आई दो गाड़ियों में सवार 10/12 युवकों ने उन पर जानलेवा हमला कर तलवार, लोहे की रॉड और लकड़ी के बिडों से चोटे मारी और उनकी गाड़ी तोड़ दी। साथ ही जाती सूचक गालियां देते हुए उसके अपहरण का प्रयास किया।


पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने रंजिशन शिकायतकर्ता और उसके साथियों पर जानलेवा हमला कर चोटे मारी थी। हिसार सदर थाना पुलिस ने मामले में शामिल 4 आरोपित बीड़ बबरान निवासी राकेश उर्फ साका, दिकताना निवासी रजत, करेला जींद निवासी सौरभ और श्यामसुख निवासी मुकेश को गिरफ्तार किया गया है।आरोपितों से आगामी गहन पूछताछ जारी है। आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।


Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Post Comment

Hansi

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading