Hisar Evening News : Taaja Khabar in Hindi
बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन के जवान अजय पंचतत्व में विलीन
नगर निकाय चुनाव : खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने जांचा उम्मीदवारों के चुनावी खर्च का लेखा-जोखा
Hisar Evening News : नगर निकाय चुनावों के समापन उपरांत बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चुनावी उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए खर्च के ब्यौरे की जांच की गई। बैठक की अध्यक्षता खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने की। बैठक के दौरान नगर निकाय चुनाव में भाग लेने वाले मेयर एवं पार्षद पद के विभिन्न उम्मीदवारों द्वारा जमा किए गए चुनावी खर्च के दस्तावेजों की विस्तृत जांच की गई। उन्होंने बताया कि चुनावी खर्च का ब्यौरा निर्धारित समय सीमा में जमा करवाना अनिवार्य होता है। बैठक में डीईटीसी तरुणा लांबा, लेखा अधिकारी जगबीर सिंह, राजबाला सहित नगर निकाय चुनाव के उम्मीदवार एवं उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
एसकेएम के आह्वान पर पंजाब में पुलिस दमन के खिलाफ 28 मार्च को लघु सचिवालय,हिसार पर सुबह 10 बजे विरोध प्रदर्शन
Hisar ki Taaja Khabar : संयुक्त किसान मोर्चा ने आह्वान किया है की विरोध करने के अधिकार की रक्षा किए बिना और हमारे समय में सत्ता में बैठे लोगों द्वारा प्रदर्शित की जा रही सत्तावादी, नव फासीवादी प्रवृत्तियों को पीछे धकेले बिना, किसान अपने जीवन और आजीविका की रक्षा के लिए अपनी लंबित मांगों को नहीं जीत सकते। मुद्दा आधारित एकता में शामिल होकर संघर्ष करें।
संयुक्त किसान मोर्चा, हिसार के नेताओं ने कहा की खनौरी और शम्भू की पंजाब की सीमाएं आंदोलनकारी किसानों द्वारा नहीं बल्कि केंद्र सरकार के आदेश पर हरियाणा के पुलिस और प्रशासन द्वारा बंद की गई थी।पंजाब किसान आंदोलन का केंद्र है और कॉरपोरेट ताकतों की रणनीति पंजाब में किसान आंदोलन को दबाने की है, ताकि पूरे भारत में किसानों को लूटने और शोषण करने में कोई बाधा न आए।
हालाँकि, पंजाब, भारत और दुनिया भर के लोगों का इतिहास बताता है कि लोगों के शांतिपूर्ण विरोध पर दमन का कोई भी प्रयास केवल अधिक बड़े और दृढ़ संघर्षों को भड़काएगा। अंततः अत्याचारी तत्वों को उखाड़ फेंकेगा। एसकेएम का मानना है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की राज्य सरकार और नरेंद्र मोदी-अमित शाह के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार का भी यही हश्र होगा, जो किसानों के विरोध को दबाने पर आमादा है।
आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार कॉरपोरेट ताकतों के आगे झुक रही है और कॉरपोरेट समर्थक केंद्र सरकार के दबाव में आ रही है। एसकेएम पंजाब के लोगों से पुलिस दमन के खिलाफ लामबंद होने का आह्वान करता है। पंजाब के लोग भगत सिंह, ग़दर शहीदों और जलियांवाला बाग की विरासत को कायम रखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान को कभी भी पंजाब को पुलिस राज्य में बदलने की अनुमति नहीं देंगे। पुलिस दमन के खिलाफ 28 मार्च को पूरे पंजाब में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
SKM के आह्वान पर 28 मार्च को लघु सचिवालय हिसार गेट के सामने सुबह 10 बजे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा,हिसार ने सभी किसान-मजदूर,कर्मचारी,छात्र-युवाओं,महिलाओं तमाम जनसंगठनों से अपील की है आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में 28 मार्च को लघु सचिवालय हिसार गेट के सामने सुबह 10 बजे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो। ( संयुक्त किसान मोर्चा, हिसार )
अंबेडकर बस्ती से महिला काबू, 13.72 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद
AH News Hisar : नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने अंबेडकर बस्ती हिसार से एक महिला को काबू कर 13.72 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया है।
टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम सूचना के आधार पर अम्बेडकर बस्ती से पुलिस टीम को देख असहज हुईं महिला को महिला पुलिस कर्मचारी की मदद से काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंबेडकर बस्ती निवासी गुलाबो बताया। नियमनुसार पुलिस उप अधीक्षक श्री संजीव कुमार की मोजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त महिला के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली में 13.72 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद हेरोइन/चिट्टा को कब्जा पुलिस लेकर उक्त महिला गुलाबो के खिलाफ थाना शहर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर कार्रवाई की गई।
पूर्व उपमुख्यमन्त्री, मन्त्री, विधायक व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईश्वर मालवाल के परिजनों को सांत्वना दी
Hisar Latest News : पूर्व उपमुख्यमन्त्री दुष्यंत चौटाला, पूर्व मन्त्री अनूप धानक, पूर्व मन्त्री जाकिर हुसैन, पूर्व विधायक रामचंद्र कम्बोज, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल, भाजपा ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष देवेंद्र पांचाल व पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा ने हरियाणा माटी कला बोर्ड के चैयरमैन रहे ईश्वर सिंह मालवाल के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया और सैक्टर 9-11 स्थित आवास पर पहुंचकर उनके बड़े भाई रामगोपाल मालवाल और बेटे रोहित मालवाल को सांत्वना दी। उनके अलावा सुधीर पांचाल, अजय जांगड़ा, हरपाल जांगड़ा, अशोक मित्तल, करण सिंह जांगड़ा, तरूण जैन, दिव्या सेठी सहित विभिन्न संस्थाओ के सदस्यों, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
Hisar News in Hindi : स्थानीय न्यायिक एवं लघु सचिवालय परिसर में स्थित दुकानों को वर्ष 2025-26 के लिए ठेके पर दिया जाएगा। आगामी एक अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में गठित कमेटी द्वारा बोली के माध्यम से नीलाम किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए नगराधीश हरिराम ने बताया कि न्यायिक परिसर स्थित स्टेशनरी व कंप्यूटर की दुकान, चाय/जलपान/खानपान की दुकान, लघु सचिवालय में चाय कैंटीन रिकॉर्ड रूम के साथ व चाय कैंटीन पांचवी मंजिल तथा लघु सचिवालय साइकिल स्टैंड-प्रथम, न्यायालय परिसर साइकिल स्टैंड द्वितीय तथा नजदीक कंजूमर कोर्ट साइकिल स्टैंड तृतीय की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उक्त सभी प्रकार की दुकानों के लिए ठेके की अवधि एक अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2026 तक रहेगी। इच्छुक बोलीदाता को साइकिल स्टैंड के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये तथा सभी प्रकार की दुकानों के लिए 50 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट उपायुक्त हिसार के नाम, रिहायशी प्रमाण पत्र तथा पेन कार्ड सहित उपायुक्त कार्यालय की नाजर शाखा में जमा करवाने उपरांत निर्धारित शर्तों अनुसार बोली में भाग ले सकता है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त कार्यालय की नाजर शाखा में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
मेयर कार्यभार संभालने पर आशा खेदड़ ने प्रवीण पोपली को दी शुभकामनाएं
Hisar Hindi News : भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने मेयर का कार्यभार संभालने पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रवीण पोपली को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने मेयर कार्यालय पहुंचने उन्हें गुलदस्ता भेंट करके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. आशा खेदड़ ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों की नीतियों से खुश जनता ने नगर निगम में भी ट्रिपल इंजन के रूप में भाजपा सरकार बनाई है। अब यह निगम सरकार का दायित्व है कि वह जनता की आशाओं पर खरा उतरे और शहर के विकास कार्यों पर ध्यान दें। मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि इस अवसर पर जिला अध्यक्ष के साथ हांसी के जिला अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला महामंत्री आशीष जोशी व संजीव रेवड़ी, धर्मवीर रतेरिया, राजेन्द्र सपड़ा, एमएस पानू सहित पार्टी के सैंकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं भी मेयर को बधाई दी।
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स की माता के निधन पर जताया शोक
Hisar Latest News : कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बुधवार को हिसार पहुंचकर पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स की माता श्रीमती हरकौर देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने स्वर्गीय हरकौर देवी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर किया 10 हजार 500 का चालान
Hisar Aaj Ke Taaja Samachar : पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार हिसार पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत हिसार पुलिस यातायात नियमों की अवहेलना करने और पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल पर अंकुश लगाने और सार्वजनिक और भीड़ भाड़ वाले वाले मार्गों में बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे के कारण आमजन को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए मोटरसाइकिल चालको पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज हिसार पुलिस की QRT पुलिस टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने पर मोटरसाइकिल चालक का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 10 हजार 500 रुपए का चालान किया है।
सहायक उप निरीक्षक बनवारी ने बताया कि QRT टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तलाकी गेट हिसार पर एक बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने और ट्रैफिक नियमों की अवहेलना पर 10 हजार 500 रुपए का चालान किया गया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर हिसार पुलिस द्वारा पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों व सार्वजनिक जगह पर असुरक्षित वाहन चला व दूसरो के जीवन को खतरे में डालने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
- पार्ट टाइम जॉब के नाम रेलवे कर्मचारी से 3 लाख से अधिक की ठगी : राजस्थान से दो काबू
- AH News : हरियाणा में गैर मान्यता चल रहे स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी, स्कूल में एडमिशन किया तो खैर नहीं
- हिसार पुलिस चौंकी में आधी रात को बवाल, शराबी ने पुलिस चौंकी में की तोडफ़ोड़
- Jind News : परिवार के साथ सोई युवती सुबह गायब, युवक पर भगा ले जाने का आरोप
Discover more from Haryana News In Hindi - Haryana ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.