प्रस्तावित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक स्थगित

Hisar Evening News : Latest News Hisar Haryana; हिसार आज के समाचार, एक नजर में हिसार
Hisar Evening News :
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में प्रस्तावित अधिकारियों की बैठक स्थगित हो गई है। यह बैठक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एवं जिला हिसार की प्रभारी अमनीत पी. कुमार की अध्यक्षता में होनी थी। उन्होंने बताया कि बैठक में जिले की महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को लेकर संबंधित विभागों द्वारा अभी तक किये गए कार्यों की समीक्षा प्रस्तावित थी।
बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या ईनाम के झांसे में ना आएं: उपायुक्त अनीश यादव
1930 हेल्प लाइन के प्रति किया उपायुक्त अनीश यादव ने जागरूक
KPS Haryana News :
अगर आपके पास किसी का फोन आता हैं कि आपको बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं, या आपकी लॉटरी अथवा ईनाम निकला हैं तो ऐसे झांसो में बिल्कुल ना आएं। साइबर ठगी करने वाले अक्सर इसी तरह का लालच का जाल बिछा फांसते हैं, ऐसे में इस प्रकार के भ्रामक विज्ञापनों अथवा फोन कॉल के झांसे में आने की बजाय सजगता बरतनी चाहिए। यह बात जिला उपायुक्त अनीश यादव ने कहीं।
उपायुक्त अनीश यादव ने जिले के निवासियों को आगाह करते हुए कहा कि साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में जागरूकता ही बचाव का सबसे आसान तरीका है। उन्होंने कहा कि साइबर वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में रोक जागरूकता से ही लगाई जा सकती है। अगर किसी के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी हुई हैं तो वो तुरंत केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। इसके साथ ही http://www.cybercrime.gov.in पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के युग में, ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ने से लोग अक्सर बंपर डिस्काउंट, लॉटरी या इनाम वाले विज्ञापनों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे में इससे बचना चाहिए।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट सुरक्षित है। उन्होंने यह भी सलाह दी कि जहां संभव हो, कैश ऑन डिलीवरी का विकल्प चुनें, ताकि आपकी बैंक और कार्ड डिटेल साइबर अपराधियों के हाथ न लगें। अगर फिर भी किसी कारणवश साइबर धोखाधड़ी हो जाए, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और अपनी शिकायत साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज करें।
उपायुक्त अनीश यादव ने युवाओं से अपील की है कि वे साइबर अपराधों से सतर्क रहें और अपने परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1930 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उन्होंने बताया कि साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग के लिए पारंपरिक एफआईआर प्रक्रिया लंबी हो सकती है, इसलिए त्वरित कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन सबसे अच्छा माध्यम है। जितनी जल्दी सूचना दी जाए, उतना ही बेहतर ताकि आगे की लेन-देन को रोका जा सके।
नगर निकाय चुनाव: खर्च ब्यौरा की हुई जांच, अब 28 को भी होगी जांच
Hisar Evening News : Latest News Hisar Haryana; हिसार आज के समाचार, एक नजर में हिसार |
खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने कहा अनुमति संबंधित दस्तावेज भी हो साथ
Latest News Hisar Haryana :
नगर निकाय चुनाव को लेकर नियमानुसार हर पहलू पर पर्यवेक्षक भी नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में एक बार फिर नगर निकाय चुनाव के खर्च ब्यौरा की जांच हेतू बैठक हुई है। बैठक में खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा के अलावा डीईटीसी तरुणा लाम्बा, लेखा अधिकारी जगबीर सिंह, अशोक कुमार नेहरा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान निकाय चुनाव के उम्मीदवारों की तरफ से चुनाव में खर्च संबंधित ब्यौरा खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा तथा संबंधित अधिकारियों के समक्ष पेश किया गया। बैठक के दौरान खर्च संबंधित दस्तावेजों के रिकॉर्ड की चैकिंग की गई तथा कुछ उम्मीदवारों की तरफ से जो दस्तावेज दिखाएं गए उनमें खामियां भी मिली। इन खामियों में मुख्यत: परमिशन से संबंधित दस्तावेज एटैच ना होना तथा कुछ कार्य से संबंधित वाउचर एटैच नहीं थे। जिस पर अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की खामीं नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही अगली बार बैठक में आने पर तमाम दस्तावेज पूरे लाने संबंधित निर्देश भी दिए है। अधिकारियों के अनुसार अगर कोई खर्च ब्यौरा की जांच नहीं करवाता हैं, तो राज्य चुनाव आयोग के नियमानुसार उन पर कार्रवाई होगी।
खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव को लेकर उम्मीदवार खर्च संबंधित ब्योरा तय समय पर जमा करवाना सुनिश्चित करें।
खर्च पर्यवेक्षक पुनीत शर्मा ने बताया कि निकाय चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से हर पहलू पर निगाह रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी के तहत उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है।समय-समय पर निगम मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का विस्तृत मिलान किया जा रहा है। इस संबंध में अब 28 फरवरी को भी बैठक होगी, जिसमें उम्मीदवार अपने रिकार्ड चैक करवाएं। उन्होंने कहा कि इलेक्शन में खर्च को लेकर चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार लिमिट तय हैं, ऐसे में खर्च ब्यौरे का मिलान किया जाता है। बैठक के दौरान उपस्थित उम्मीदवारों अथवा उनके प्रतिनिधियों को हिदायत दी गई हैं कि करवाये गये कार्य अथवा खर्च के संबंध में नियमानुसार परमिशन भी साथ में अटैच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों की पालना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है।
मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया, इसमें सहभागिता जरूरी: जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव
कहा:चुनाव को शांति पूर्ण तथा निष्पक्ष करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है.
Hisar Nikay Chunav Update :
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से अपील की है कि वे निकाय चुनाव में 2 मार्च को बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि नारनौंद नगर पालिका और हिसार नगर निगम के चुनाव के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका हैं, अधिकारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित की जा चुकी है। इसके साथ ही सेक्टर आफिसर और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए जा चुके है। चुनाव प्रक्रिया से संबंधित शेष रहती प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने के निर्देश रिटर्निंग आफिसर को दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांति पूर्ण तथा निष्पक्ष करवाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है।
इस दौरान वोटर्स से आह्वान करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मतदान न केवल हमारा अधिकार है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है, जो लोकतंत्र को सशक्त बनाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेना हर नागरिक का कर्तव्य है। ज्यादा से ज्यादा लोगों के मतदान में भाग लेने से लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत होंगी। मतदान के जरिए हम अपने नेताओं का चयन कर सकते हैं और अपने शहर के भविष्य को निर्धारित कर सकते हैं। यह अधिकार हमारे हाथ में है और इसका सही प्रयोग करके हम चुनाव की सफलता में योगदान करते हैं और अपने शहर की प्रगति में भागीदार बनते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अनीश यादव ने विशेष रूप से युवाओं से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को समझें और अपने परिवार और दोस्तों को भी जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो हमें अपने शहर की नीतियों और प्रबंधन पर सीधा प्रभाव डालने का मौका देती है। इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें और चुनाव को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी ही लोकतंत्र की असली ताकत है। इससे न केवल हम अपने शहर के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं, बल्कि हम अपनी आवाज को भी सशक्त बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को होने वाले नगर निगम चुनाव में सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें और इसे सफल बनाएं। इस प्रक्रिया में भाग लेकर हम सभी अपने शहर की प्रगति और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहायक हो सकते हैं।
नगर निकाय चुनाव: सफाई व्यवस्था पर भी बनाएं हुए है नजर, नोटिस देने की तैयारी
रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने किया आगाह, बिना परमिशन ना हो कोई कार्य
Hisar Muncipal Election 2025 :
नगर निगम हिसार चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि उम्मीदवार चुनाव प्रक्रिया के दौरान होने वाली गतिविधियों के लिए निर्धारित अधिकारियों से परमिशन जरूर लें। उन्होंने कहा कि प्रचार की बात हो, रोड शो, पब्लिक मीटिंग, लाउड स्पीकर इस्तेमाल या फिर वाहन को प्रचार में शामिल करना इत्यादि इन सबके लिए तय नियमानुसार परमिशन लेना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही जनसभा, झलसा या फिर सभा इत्यादि करने के दौरान कुछ जगहों पर कूड़ा इत्यादि फैलाने संबंधित सूचना आई हैं, ऐसे मामलों में अब नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगर को साफ सुथरा रखना सभी का कर्तव्य हैं, ऐसे में कार्यक्रम के बाद इसे दुरूस्त रखना सुनिश्चित किया जाएं, ताकि आस पास के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
नगर निगम हिसार चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि नगर निगम की गठित टीमों की मदद लेते हुए ऐसे मामलों को चिन्हित किया जाएगा और नियमानुसार नोटिस दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी तय नियमानुसार अपना खर्च ब्यौरा जमा करवाएं। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से संचालित करने के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार दिए गए है। इस संबंध में 25 फरवरी को सभी सेक्टर ऑफिसर्स और ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की बैठक भी ली जा चुकी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.