Hisar Evening News: Latest Hisar News Today
कुलपति ने सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के विभागों का किया निरीक्षण
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को विद्यार्थियों से सीधे संवाद कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय के छह विभागों का दौरा किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने अध्ययन को पूरा वक्त दें तथा विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाओं में आएं।

उन्होंने रसायन, फार्मेसी, खाद्य प्रौद्योगिकी, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, जनसंचार तथा गणित विभाग में विद्यार्थियों व शिक्षकों से संवाद किया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कक्षाओं के कमरों में विद्यार्थियों के साथ बैठकर कक्षा संचालन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए प्रथम हितधारक विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन तथा शिक्षकों की जिम्मेदारी बनती है कि हम विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति समर्पित तथा महान नागरिक बनाने के लिए कार्य करें। इसके लिए विद्यार्थियों का अनुशासित होना आवश्यक है। यह तभी संभव है जब विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षा में आकर एकाग्र होकर अध्ययन करें।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इनका भरपूर फायदा उठाएं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों से भी कहा कि वे नियमित रूप से कक्षाएं लें। शिक्षक का पहला कर्तव्य विद्यार्थी को शिक्षा देना है। उन्होंने कहा कि उनका यह संवाद नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने विभागों की प्रयोगशालाओं का भी दौरा किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों तथा गैर शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज दयाल, प्रो. मुकेश कुमार शर्मा, प्रो. राजेन्द्र कुंडू, प्रो. पंकज तिवारी, प्रो. सुनील शर्मा भी उपस्थित रहे।
हकृवि के कृषि महाविद्यालय की महिला व पुरुष वर्ग की टीम ने जीती वालीबॉल प्रतियोगिता
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थित गिरी सेंटर में आयोजित इंटर कॉलेज वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय हिसार व मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के बीच रोचक मुकाबला हुआ। इसमें कृषि महाविद्यालय की टीम ने 25-20, 28-26 तथा 25-23 स्कोर पर जीत दर्ज की। इसी प्रकार महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में कृषि महाविद्यालय हिसार तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की टीमों के बीच मुकाबला हुआ।
इस रोमांचक मैच में 25- 22 और 25-23 के स्कोर पर कृषि महाविद्यालय की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में कृषि महाविद्यालय की छात्रा अविशी ने शानदार प्रदर्शन किया तथा सामुदायिक महाविद्यालय की छात्राओं ज्योति व प्रीति ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। पुरूष वर्ग में कृषि महाविद्यालय के खिलाड़ी रक्षित, शिवम और आर्यन तथा मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के साहिल ने उत्कृष्ट खेल दिखाया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्ति जिला खेल अधिकारी कृष्ण बेनीवाल, सह-छात्र कल्याण निदेशक डॉ सुशील लेगा, डॉ बलजीत गिरधर (खेल) व स्पोर्टस कोर्डिनेटर डॉ. संजीव सिरोही, स्पोर्टस फैकेल्टी से रणधीर ढाका, वालीबॉल कोच इंदु चौधरी, दलजीत सिंह, डॉ. सुंदरपाल मोर, डॉ. पवन पूनिया, डॉ. विकास कंबोज, दीप सिंह आदि उपस्थित रहे। सोनू व विकास ने मैच में रेफरी व जितेन्द्र ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
मैकेनिकल विभाग में तकनीकी युग में वर्तमान परिपेक्ष पर वर्कशॉप का किया आयोजन
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में 17 जनवरी 2025 को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में वर्तमान परिपेक्ष ( हालिया रुझान) पर 1 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में डॉ. सुनील सिंहमार बिट्स पिलानी और एमडीयू रोहतक से डॉ. रविंदर सहदेव ने नए युग में नई तकनीक के विस्तार पर बी.टेक और एम.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आने वाले समय में अपार अवसर मिलेंगे । छात्रों को नई नई तकनीक सीखनी चाहिए। छात्रों ने प्रौद्योगिकियों के बारे में गहन जानकारियां प्राप्त की। वर्कशॉप के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुनीत कत्याल ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से विद्यार्थियों को नए विषय से अपडेट रखने के लिए बहुत जरूरी है और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी बहुत सहायता मिलती है।
कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर डॉ0 हिमांशु मनचंदा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को नई तकनीक सीखने के लिए विभाग हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए देश प्रदेश से वरिष्ठ इंजीनियरों और विशेषज्ञों को आमंत्रित करके समय समय पर अनेक विषयों पर सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरसी राम तथा कुलसचिव प्रो0 विनोद छोक्कर का छात्रों के विकास और नई तकनीक सीखने में हमेशा प्रोत्साहन मिलता रहता है। इनके मार्गदर्शन में छात्र नए नए शोध करके देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ।
जनवादी नौजवान सभा ने डोभी में नशे के खिलाफ चलाया अभियान
नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाते हुए जनवादी नौजवान सभा ने डोभी गांव में युवा सम्मेलन करके नई इकाई का गठन किया जिसमें 15 सदस्यीय कमेटी का चुनाव करते हुए प्रदीप बैनीवाल को प्रधान, सूरजमल को सचिव, मोनू व सुरेंद्र उपप्रधान, रजत सहसचिव, सुनील को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इकाई सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए डीवाईएफआई के जिला सचिव मुकेश दुर्जनपुर ने बताया कि 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर 21वां जिला सम्मेलन का आयोजन सूबेसिंह स्मारक भवन में किया जायेगा जिसमें सैंकड़ों प्रतिनिधि जिलास्तर के सम्मेलन में भागीदारी करेंगे।

नवनिर्वाचित प्रधान प्रदीप बैनीवाल ने गांव डोभी इकाई सम्मेलन में आये हुए युवाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस देश में सबसे अधिक आबादी युवाओं की है परन्तु उनको शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व खेल सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बजाए साजिश के तहत नशे की तरफ धकेला जा रहा है। नशा युवाओं को अपराध की तरफ धकेल रहा है। आज उनकी उर्जा को सही दिशा में लगाने की जरूरत है, तभी विकसित भारत बन पायेगा इस अभियान को तेज करने के लिए डीवाईएफआई ने युवाओं को अपने साथ जोडऩे के लिए सदस्यता अभियान चलाया गया व नशे से दूर रहने की अपील की गई।
जनवादी नौजवान सभा गांव-गांव में जाकर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर नशा भगाओ, खेल कराओ की मांग सरकार व प्रशासन से कर रही है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाज के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है। इस मौके पर रजत, सुनील, आशीष, सोनू, सुभाष, अंकित, हिमाशु, योगेश, राजेश, मोनू, सुरेन्द्र आदि युवा साथी भी उपस्थित रहे।
गैर शिक्षक कर्मचारी संघ द्वारा कर्मचारियों की पर्ची काटे जाना गैर कानूनी
एग्रीकल्चर नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान सुनील कुमार ने की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें लेबर एक्ट द्वारा रजिस्टर्ड एसोसिएशन गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के नाम से बनाई गई एसोसिएशन जिसके प्रधान दिनेश कुमार राड़ हैं, द्वारा विश्वविद्यालय में मैम्बरशिप की पर्ची काटी जा रही है जो कि बिल्कुल गलत है क्योंकि विश्वविद्यालय की बोर्ड ऑफ मनेजमेंट द्वारा लेबर एक्ट द्वारा बनाई गई एसोसिएशन की मान्यता नहीं है तथा लेबर एक्ट में सुप्रींन्टैडेंट, एस.डी.ओ., एक्सिवन, लैक्चरार पी.जी.टी., डबल ऐ.ओ. कैम्पटरोलर इन सभी को वोट देने का अधिकार नहीं है।
बोर्ड ऑफ मनेजमैंट से केवल सोसाएटी एक्ट द्वारा बनाई गई यूनियन की ही मान्यता है जिसमें सभी को वोट देने का अधिकार है। एग्रीकल्चर नॉन टीचिंग स्टाफ एसोसिएशन के प्रधान सुनील कुमार व महासचिव राजकुमार गंगवानी द्वारा गठित एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त है और जल्द ही सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा व जिसका सदस्यता शुल्क सौ रुपये निर्धारित किया गया है। जल्द ही प्रशासन से बातचीत करके विश्वविद्यालय में फाईव डे वीक लागू करवाया जाएगा व एल.एस व एच.एस का टैस्ट भी जल्द रखवाया जाएगा ।
बैठक में कार्यकारिणी के प्रधान सुनील कुमार, महासचिव राजकुमार गंगवानी, जोगिन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, आशिष शर्मा, सुरेन्द्र राणा, वीरपाल बघेल, रामप्रताप जांगडा, सुनील पंडित, ओमप्रकाश व नवीन कुमार सन्ब्रवाल मौजुद रहे।
डॉ. दीपक नागपाल बने इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रधान
इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार शाखा की जनरल बाडी की एक आवश्यक बैठक का आयोजन जिमखाना क्लब में किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से इंडियन डेंटल एसोसिएशन हिसार शाखा की वर्ष 2025-2026 की वार्षिक आम सभा का चुनाव सर्व सम्मति से किया गया।
2025-2026 की कार्यकारिणी हेतु डॉ. दीपक नागपाल को हिसार एसोसिएशन का अध्यक्ष, डॉ. अर्चना खटरेजा को प्रेजिडेंट इलेक्ट, डॉ.सचिन मित्तल महा सचिव, डॉ. चारू मित्तल, डॉ. मयंक वरमानी व डॉ.मनीष को उपाध्यक्ष, डॉ. दीप्ति गेरा कोषाध्यक्ष, डॉ.निशा रोहिला संयुक्त सचिव, डॉ मयंक गौड़ सीडीई संयोजक, डॉ.रिंकू मित्तल सीडीई सांस्कृतिक, डॉ. मदन को सीडीई शिविर संयोजक चुना गया।
एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ. वरुण सेधर, डॉ.पंकज सिंघल, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. रेशू बंसल, डॉ.मनोज कुकरेजा को शामिल किया गया। बैठक में उपस्थित डॉ. तरुण कालरा पूर्व अध्यक्ष, डॉ. दीपक भूटानी, डॉ उमा, डॉ.पाबल व डॉ.शिवानी आदि उपस्थित रहे।
डॉ. दीपक नागपाल की अध्यक्षता में सभी सदस्यों ने फैसला किया कि इस साल आईडीए एसोसिएशन दंत रोगों की रोकथाम व इस बारे जागरुकता पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। डॉ. दीपक नागपाल ने बताया कि अगले साल के लिए ओरल कैंसर डिटेक्शन कैंप, चैकअप कैंप, तंबाकू से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा साईंटिफिक, स्पोट्र्स व कल्चरल कार्यक्रमों का भी बढ़-चढकऱ आयोजन किया जाएगा।
चित्र परिचय : डॉ. दीपक नागपाल एसोसिएशन अध्यक्ष
20 हिसार 7
रोटरी क्लब ने रोटरी भवन में जरूरतमंद लोगों को भेंट की व्हील चेयर्स
रोटरी क्लब ने जरूरतमंद,लाचार विकलांग लोगों के लिए कृष्णा नगर में स्थित रोटरी भवन में 6 विकलांग लोगों को व्हील चेयर प्रदान की। व्हील चेयर प्रदान करने से पूर्व रोटरी क्लब के प्रधान मोहित गुप्ता, व रोटेरियन ने भारत माता की वंदना की।
इस मौके पर प्रधान मोहित गुप्ता ने कहा कि हमें दूसरों की भलाई के लिए अवश्य सोचना चाहिए। सभी जीव उस रचना कार परम पिता परमात्मा की रचना हंै, उनकी सेवा से परम् पिता परमात्मा अवश्य प्रसन्न होंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन काल में इस प्रकार के पुनीत कार्य करते रहना चाहिए। इस अवसर पर जरूरतमंदों के साथ पहुँचे परिवार वालों ने रोटरी क्लब व उनके सदस्यों का जरूरतमंदों की सहायता करने पर आभार जताया।
उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा दिव्यांग लोगों की सहायतार्थ हेतु उठाया गया कदम सराहनीय है। क्लब समय-समय पर ऐसे पुण्य के कार्य करता रहता है, चाहे दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान करना हो या फिर फ्री मेडिकल कैम्पों का आयोजन हो। उल्लेखनीय है कि रोटरी हिसार को जनकल्याण व समाज निर्माण करते 54 साल हो गए हैं।
मुख्य तौर पर पोलियो व एड्स की बीमारी के खिलाफ भी अपना उल्लेखनीय योगदान दिया, इसके अलावा ब्लड डोनेशन कैंप, वृक्षारोपण, चिकित्सकों व शिक्षकों का सम्मान करना आदि सामाजिक कार्य भी क्लब द्वारा निरंतर करवाए जा रहे हैं। इस मौके पर पवन रावलवासिया के अलावा प्रोजेक्ट चेयरमैन दीपक बंसल, सजंय डालमिया, योगेश मितल, प्रदीप गुप्ता के अलावा डॉ के. के. वर्मा, दूनी चंद गोयल, नीरज जैन, डीएन सिंगला, जय कुमार बंसल, अश्विनी गर्ग, सज्जन बंसल, अनय मितल, पंकज बुड़ाकिया, सुनील गोयल सनसिटी वाले, शशी लोहिया, देव कुमार गर्ग, पंकज गर्ग, संदीप राठी, मुकेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अरविंद बंसल, इत्यादि उपस्थित रहे।
बजट में हैप्पीनेस इंडेक्स का गठन किया जाए – सत्य पाल अग्रवाल
सामाजिक संस्था सजग व यज्ञ-हवन विश्व कल्याण ने आगामी बजट पर सुझाव देते हुऐ मांग की है कि प्रदेश में खुशी के स्तर में सुधार लाने हेतु हैप्पीनेस इंडेक्स के गठन का प्रावधान रखा जाए। यह सुझाव सजग एवं यज्ञ-हवन विश्व कल्याण अध्यक्ष लाइफ काउंसलर सत्य पाल अग्रवाल ने उनके पास काउंसलिंग के लिए आ रहे तनाव ग्रस्त लोगों की दशा व वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के अध्यन के आधार पर सरकार द्वारा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब सबका प्रयास के तहत जारी बजट सुझाव पोर्टल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रेषित किया है।
अग्रवाल ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 में 146 देशों में 126वें स्थान पर आना समृद्ध जीवन शैली की प्राचीन विधाएं युक्त भारत के लिए विचारणीय विषय है। अपने नागरिकों की खुशहाली के लिए प्रयासरत भूटान व संयुक्त अरब अमीरात सहित विश्व के कई देशों की तरह अपने देश में पहल करते हुए प्रदेश में खुशहाली विभाग बनायें, जो मूलभूत आवश्यकताएं, शिक्षा, आजीविका सहित समग्र कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्राचीन ग्रंथों, संस्कृति एवं आधुनिक तकनीक के समन्वय से ऐसे कार्यक्रम तैयार करें जो नागरिकों की जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव ला सके और प्रत्येक दिल में खुशी व हर चेहरे पर मुस्कुराहट का माध्यम बन कर प्रदेश व देश के खुशी के स्तर में सुधार ला सके।
राजकीय महाविद्यालय हांसी में परिवार-सूर्य नमस्कार अभियान का शुभारम्भ
राजकीय महाविद्यालय हांसी में श्हर घर परिवार-सूर्य नमस्कार अभियानश् का शुभारम्भ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पवित्र मोहन रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को योग करने एवं अच्छे स्वास्थय को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय में यह कार्यक्रम 25 जनवरी तक चलेगा। इस कार्यक्रम को योग गुरू कुलदीप योगााचार्य के सानिध्य में हिमांषु एवं सुषील द्वारा करवाया गया।
महाविद्यालय में खेल-कूद प्रभारी डॉ रजनी सैनी ने विद्यार्थियों को बताया कि योग से हम निरोगी बने रहते है इसके अलावा उन्होंने सूर्य-नमस्कार के बारे में विस्तार से बताया कि सूर्य नमस्कार एक प्राचीन योग अभ्यास हैए यह शारीरिकए मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है। इससे लचीलापन बढ़ता है, मांसपेषियां मजबूत होती हैं व वनज कम करने में मद्द मिलती है, रक्त संचार में सुधार होता है, इस अवसर पर महाविद्यालय के योगा कल्ब के कन्वीनर प्रो बलजीत सिंह, प्रो मन्जू कुमारी, प्रो संजय कुमार पपोसा व समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के द्वारा सूर्य नमस्कार किया गया।
चित्र परिचय : सुर्य नमस्कार करते हुए छात्र।
20 हिसार 8
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सांस्कृतिक टीमों की प्रथम रिहर्सल आयोजित
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सात सांस्कृतिक टीमों का चयन कर सोमवार को प्रथम रिहर्सल का आयोजन हुआ। तहसीलदार डॉ अनिल कुमार ने रिहर्सल कार्यक्रम में तहसीलदार डॉ अनिल कुमार मुख्य अतिथि रहे। अनिल कुमार ने इस दौरान बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाना खुर्द, राजकीय हाई स्कूल हांसी , श्री काली देवी विद्या मंदिर, बाबा बंदा बहादुर पब्लिक स्कूल, श्री कृष्ण प्रणामी पब्लिक स्कूल, एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा एसडी मॉडर्न पब्लिक स्कूल की संस्कृत टीमों का चयन किया गया है। चयनित सभी स्कूलों की टीमों द्वारा आज प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया। सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रही। रिहर्सल का आयोजन राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हुआ।
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने किया किले का भ्रमण
पीसीएसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी मे सात दिवसीय एनएसएस कैंप के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने प्राचीन पृथ्वीराज चौहान के किले का भ्रमण किया तथा साफ सफाई करके उपस्थित व्यक्तियों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया। वहां किले पर देख रेख करने वाले पुरातत्व विभाग के कर्मचारी राम शर्मा ने बताया कि किले का निर्माण पृथ्वीराज चौहान ने करवाया था किसी जमाने में हांसी की असीगढ़ के नाम से भी जाना जाता था क्योंकि यह पर अव्वल दर्जे की तलवारों का निर्माण किया जाता था।
राजा हर्ष के समय हांसी सतलज् प्रांत की राजधानी थी। जनवरी 1038ईस्वी पूर्व तक इसे हिंदुस्तान की दहलीज भी खा जाने लगा था। कहावत थी कि जो भी हमलावर हांसी की दहलीज को लांघ लेगा वह हिंदुस्तान पर शासन करेगा, पृथ्वीराज चौहान के किले व बड़सी गेट को देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से यहां आते है। विद्यालय प्राचार्य उर्मिला शर्मा ने आज स्वयं सेवकों को योग शिक्षा के महत्व के बारे म बताया कि योग से हमारा शारीरिक मानसिक विकास होता है योग से भगाए रोग स्वास्थ्य ही जीवनकी पूंजी है।
कार्यक्रम प्रभारी विजेंद्र कुमार वर्मा ने समय सेवकों को प्लास्टिक मुक्त रहने के उपाय वह प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव के उपाय बताएं। इस अवसर पर प्राचार्या उर्मिला शर्मा, कार्य प्रभारी विजेंद्र कुमार वर्मा, अमरजीत, संगीता, किरण, हिना, रितु, मुकेश देवी, राजरानी, रेनू, राहुल सैनी व सभी स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
चित्र परिचय : किले का भ्रमण करते हुए छात्र।
मरम्मत कार्य हेतु बिजली सप्लाई बाधित रहेगी : एसडीओ
दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सब अर्बन सबडिवीजन हांसी एसडीओ मोहनलाल, कनिष्ठ अभियंता रोशन लाल, फोरमेन अमीरचंद जांगड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि कल दिनांक 21 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक नया फीडर खिंचने हेतु 11 केवी सैनीपुरा डीएस, सैनीपुरा, एपी नेशनल हाईवे फीडर बंद रहेंगे । इस दौरान सैनीपुरा, बीड फॉर्म, जग्गा बाड़ा, सुलेमान बाडा, राजीव नगर ,विराट नगर, ढाणी बुखारी ,भीम नगर आदि अन्य गांवों व खेतों की सप्लाई बंद रहेगी । इस सुविधा के लिए बिजली निगम खेद प्रकट करता है।
हांसी में प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार को कुचला,
खाप पंचायतों ने बढ़ाई सरकार की मुश्किलें : खाप पंचायतों के ऐलान से बढ़ी मुश्किलें,
HAU Hisar को एक साथ मिले तीन पुरस्कार,
हांसी में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी टक्कर, एक की मौत,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.