लोगों को अपने घरों में खाली जगह पर सब्जियां लगाने के लिए प्रेरित करेगा हरियाणा बीज विकास निगम
हरियाणा बीज विकास निगम के रीजनल मैनेजर जयबीर सिंह ने बताया कि चेयरमैन देव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मेरी सब्जी, मेरा फल योजना शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की जागरूकता को लेकर राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत लोगों को अपने घरों में खाली जगह पर सब्जियां लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर गमलों में भी नींबू, बैंगन, टमाटर, मिर्च आदि के पौधे, तोरी की बेल व अन्य मौसमी सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं। किचन गार्डन के तहत घरों की क्यारियों में पालक, धनिया आदि लगाए जा सकते हैं।
हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने बताया कि सभी शहरों, कस्बों व गांवों तक में बीज विकास निगम द्वारा सब्सिडी पर गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसानों को असुविधा न हो, इसके लिए किसान भवनों की मरम्मत करवाने के साथ-साथ एसी आदि भी लगवाए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा बीज विकास निगम की जो भूमि शहरी क्षेत्र में है वहां पर दुकानें, शोरूम आदि बनाई जा सकती हैं। सरकार द्वारा किसान हित में चने बीज की कीमत भी 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। गेहूं खरीद पर भी एमएसपी पर मिलने वाली राशि 350 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दी गई है, जिससे किसानों को बड़ा लाभ होगा। देवकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, कृषि मंत्री द्वारा किसान हित में कार्य करने के निर्देशों के तहत हरियाणा बीज विकास निगम लगातार बड़े निर्णय ले रहा है।
निपुण टीम हिसार ने किया वाराणसी के विद्यालयों का दौरा
निपुण भारत मिशन के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को समझने के उद्देश्य से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शिक्षा विभाग हरियाणा के 110 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 3 दिवसीय दौरे पर रहा। इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षकों, मेंटर्स और जिला निपुण समन्वयकों ने भाग लिया। जिला हिसार की तरफ से डीएम एलएलएफ ओमपाल, बीआरपी हिन्दी राजेश कुमार, एबीआरसी सुनील कुमार, मुकेश कुमार व सत्यवान वर्मा ने भाग लिया।
हरियाणा की टीमों के चयन 24 व 25 दिसंबर को होंगे ट्रायल
उन्होंने बताया कि पुरुष व महिलाओं के लिए बैडमिंटन व बास्केट बॉल टीमों के चयन के लिए 24 दिसंबर को पंचकूला में तथा पुरुष व महिला कबड्डी टीम के चयन के लिए 25 दिसंबर को रोहतक में चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी व कर्मचारी विभागीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र साथ अवश्य लेकर आएं। विभाग द्वारा सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र व विभागीय पहचान पत्र लेकर सुबह 10 बजे निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार बोर्ड, निगम के अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के अधिकारी, कर्मचारी इन प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले सकेंगे।सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान 19 दिसंबर से : अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा
राष्ट्रीय स्तर पर 19 से 25 दिसंबर चलेगा अभियान
भारत सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार शिरकत करेंगे।
हिसार अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे शीतलहर व अत्यधिक सर्दी से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्तियों एवं नवजात शिशुओं का इस मौसम में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.