Hisar Evening News : Latest Hisar News Today : हिसार आज की ताज़ा खबरें / Haryana News Today
Hisar Evening News : Latest Hisar News Today : हिसार आज की ताज़ा खबरें

Hisar Evening News : Latest Hisar News Today : हिसार आज की ताज़ा खबरें

0 minutes, 23 seconds Read
Hisar Evening News : Latest Hisar News Today

लोगों को अपने घरों में खाली जगह पर सब्जियां लगाने के लिए प्रेरित करेगा हरियाणा बीज विकास निगम

हरियाणा बीज विकास निगम के रीजनल मैनेजर जयबीर सिंह ने बताया कि चेयरमैन देव कुमार शर्मा के निर्देशानुसार मेरी सब्जी, मेरा फल योजना शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की जागरूकता को लेकर राज्य भर में अभियान चलाया जा रहा हैं। इसके तहत लोगों को अपने घरों में खाली जगह पर सब्जियां लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उदाहरण के तौर पर गमलों में भी नींबू, बैंगन, टमाटर, मिर्च आदि के पौधे, तोरी की बेल व अन्य मौसमी सब्जियों के पौधे लगाए जा सकते हैं। किचन गार्डन के तहत घरों की क्यारियों में पालक, धनिया आदि लगाए जा सकते हैं।

 

हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देवकुमार शर्मा ने बताया कि सभी शहरों, कस्बों व गांवों तक में बीज विकास निगम द्वारा सब्सिडी पर गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। किसानों को असुविधा न हो, इसके लिए किसान भवनों की मरम्मत करवाने के साथ-साथ एसी आदि भी लगवाए जाएंगे। इसके अलावा हरियाणा बीज विकास निगम की जो भूमि शहरी क्षेत्र में है वहां पर दुकानें, शोरूम आदि बनाई जा सकती हैं। सरकार द्वारा किसान हित में चने बीज की कीमत भी 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने का निर्णय लिया गया हैं। गेहूं खरीद पर भी एमएसपी पर मिलने वाली राशि 350 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दी गई है, जिससे किसानों को बड़ा लाभ होगा। देवकुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, कृषि मंत्री द्वारा किसान हित में कार्य करने के निर्देशों के तहत हरियाणा बीज विकास निगम लगातार बड़े निर्णय ले रहा है।

निपुण टीम हिसार ने किया वाराणसी के विद्यालयों का दौरा

निपुण भारत मिशन के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को समझने के उद्देश्य से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शिक्षा विभाग हरियाणा के 110 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 3 दिवसीय दौरे पर रहा। इस शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षकों, मेंटर्स और जिला निपुण समन्वयकों ने भाग लिया। जिला हिसार की तरफ से डीएम एलएलएफ ओमपाल, बीआरपी हिन्दी राजेश कुमार, एबीआरसी सुनील कुमार, मुकेश कुमार व सत्यवान वर्मा ने भाग लिया।

जिला समन्वयक मनोज गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 4 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश के विद्यालयों में हो रही बेस्ट प्रैक्टिस, निपुण कार्यक्रम के विभिन्न पहल, खूबसूरत विद्यालय, स्वच्छ वातावरण, प्रिंट रिच कक्षा, लाइब्रेरी, टीएलएम, कक्षा की शिक्षण प्रक्रिया और बच्चों की प्रगति को देखा और समझा। इसके साथ उत्तर प्रदेश में निपुण भारत मिशन के तहत हो रहे प्रयासों के बारे में भी जाना। उन्होंने बताया कि इन अनुभवों से जिला स्तर पर निपुण कार्यक्रम को निश्चित रूप से गति मिलेगी।
शैक्षिक भ्रमण के अंतिम दिन लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपने- अपने प्रदेश की बेस्ट प्रैक्टिस को साझा किया। इसके अलावा निपुण भारत मिशन उपलब्धियां और चुनौतियां विषय पर भी चर्चा की गई। इस शैक्षणिक भ्रमण से दोनों राज्यों के अध्यापकों को कुछ अलग सीखने का अवसर मिला।
राखीगढ़ी महोत्सव की तैयारी का लिया जायजा, अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाएं 19 दिसंबर तक पूर्ण करने के दिए निर्देश 
हिसार जिला प्रशासन द्वारा तीन दिवसीय (20, 21 व 22 दिसंबर) राखीगढ़ी महोत्सव की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा तथा हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर समारोह स्थल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महोत्सव को लेकर की जा रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को 19 दिसंबर तक तमाम प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
    अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि राखीगढ़ी महोत्सव को लेकर तैयारियां तेजी से की जा रही है। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें निर्देश दे दिए गए हैं कि 19 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलो, सांस्कृतिक गतिविधियां तथा सेमिनारों का आयोजन किया जाएगा। इनके अलावा लगभग सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाले भी लगाई जाएगी। राखी गढ़ी महोत्सव को देखने के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। लोगों की सुविधा के लिए वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है।
Hisar Evening News : राखी गढ़ी महोत्सव की तैयारी का जायजा लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा एवं हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा।
राखी गढ़ी महोत्सव की तैयारी का जायजा लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा एवं हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा।
हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र मीणा ने बताया कि महोत्सव में सुरक्षा को लेकर व्यापक कड़े प्रबंध किए जाएंगे। इसको लेकर समारोह स्थल का जायजा ले लिया गया है और पर्याप्त पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। इस अवसर पर एसीयूटी कनिका गोयल, नारनौंद उपमंडल के एसडीएम मोहित महराणा, हिसार एसडीएम हरबीर सिंह, डीएसपी राज सिंह, जीएम रोडवेज हिसार डाॅ. मंगल सेन, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रोहित कुमार सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

 

दिन दहाड़े महिला के गले से चेन झपट कर युवक फरार
-डेढ़ तोले की सोने की चेन बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपटी
हिसार शहर के सैक्टर 16-17 में पुल के नीचे बाइक पर सवार दो युवकों ने एक महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। महिला चिल्लाती रही परंतु चेन झपट कर बदमाश मौके से भागने में कामयाब हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। पीडि़त महिला प्रेम कुमारी ने बताया कि वारदात को अंजाम देने बाद बदमाश सेक्टर 16-17 की तरफ भागे। महिला प्रेम कुमारी अपने पति के साथ अस्पताल से दवा लेने के बाद स्कूटी से वापस घर लौट रहे थे।
Hisar Evening News : Latest Hisar News Today : हिसार आज की ताज़ा खबरें
कैमरी रोड स्थित माल कॉलोनी निवासी महिला प्रेम कुमारी ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में नर्स है। वह अपने पति के साथ जिंदल अस्पताल में आंखों की दवाई लेने के लिए गई थी। अस्पताल में चिकित्सक ने आंखों में दवा डाल दी थी। उसके बाद पति के साथ स्कूटी पर बैठकर अस्पताल से घर के लिए निकली। जब सेक्टर 16-17 के पुल के नीचे पहुंचे तो नहर के ऊपर बने पुल पर सामने से एक कार आ रही थी। ऐसे में पति ने स्कूटी से नीचे उतार दिया। इसी दौरान पैदल एक युवक आया और उसने झपट्टा मार कर गले में पहनी हुई डेढ़ तोले की सोने की चेन तोड़ ली। इस वारदात करने के बाद युवक पुल के पास पहले बाइक स्टार्ट किए हुए युवक के साथ बैठकर फरार हो गए। आंख में दवाई डाले होने के कारण बाइक के नंबर नहीं देख सकी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गुजवि के कुलपति ने मुख्यमंत्री नायब सैनी से की मुलाकात
– विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग व नए आरंभ किए गए कोसों के बारे में जानकारी दी
 गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंडीगढ़ में औपचारिक मुलाकात की। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग तथा नए आरंभ किए गए कोसों के बारे में जानकारी दी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विश्वविद्यालय द्वारा 21 नए कोर्स शुरू किए गए हैं।  इन कोसों के संचालन से विश्वविद्यालय में छात्रावासों, शिक्षण खंडों तथा अन्य सुविधाओं की आवश्यकता बढ़ी है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रावासों तथा शिक्षण खंडों के निर्माण के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को मंजूरी दे दी जाएगी।  कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान की ग्रांट के लिए 46 प्रस्ताव भेजे हुए हैं।  इस संबंध में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।  दूरस्थ शिक्षा के विश्वविद्यालय के दायरे को बढ़ाने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सकारात्मक दृष्टिकोण है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को आश्वासन दिया है कि विश्वविद्यालय को विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाएगा।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज तथा पेरामेडिकल कोर्सों का संचालन आरंभ किए जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि हिसार प्रदेश का मेडिकल हब है।  यहां पर चिकित्सकों के साथ-साथ पेरामेडिकल स्टाफ की भी अत्यंत आवश्यकता है।  ऐसे में विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज समय की मांग है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी कहा कि विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज तथा संबंधित कोर्सों का होना आवश्यक है।  इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रस्तावों पर सकारात्मक विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए कृतसंकल्प है। इसके लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को और बेहतरी के लिए सुझाव भी दिए तथा कहा कि विश्वविद्यालय में किसी भी प्रकार की कोई भी आवश्यकता है तो उस संबंध में सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए।  सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी।  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर भी खुशी व्यक्त की।
गुरु दक्ष आई टी आई  में आयोजित किया गया अप्रैंटिसशिप एवं रोजगार मेला
 आर्यनगर, हिसार स्थित गुरु दक्ष आईटीआई में गुरु दक्ष कुम्हार शिक्षण समिति के तत्वावधान में समिति के प्रधान कृष्ण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अप्रैंटिसशिप एवं रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ बहुराष्ट्रीय कंपनी – लोट्टे इंडिया रोहतक तथा रिन्यु पॉवर जयपुर ने हिस्सा लिया। इस रोजगार मेले में भाग लेने हेतु हरियाणा ही नहीं अपितु देश भर के विभिन्न राज्यों से आईटीआई कोर्स पासआउट सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया ।
रोजगार मेले में विशिष्ट अतिथि के तौर पर समिति के कार्यकारी सदस्य राजेन्द्र जाखड़ व समिति के समर्पित सदस्य सुरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष खंड विकास समिति, आर्यनगर ने शिरकत कर संस्थान द्वारा बेरोजगार युवाओं के प्रति किए जा रहे प्रयासों की भरपूर सराहना की। संस्थान की तरफ से कंपनियों से आए प्रतिनिधियों रिन्यु पॉवर जयपुर के लिए भवानी शंकर मीणा व लोट्टे इंडिया रोहतक के लिए अब्दुल शमद का आभार प्रकट किया। संस्थान के प्राचार्य ओमप्रकाश वर्मा ने बताया की भविष्य में भी रोजगार के लिए अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने हेतु कंपनियों के साथ संस्थान का मार्ग प्रशस्त किया गया है। भविष्य में हमारे संस्थान मे उपलब्ध कोर्स इलेक्ट्रिशियन, ड्राफ्ट्समैन सिविल, फिटर, वायरमैन व वैल्डर में प्रवेश प्राप्त कर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को रोजगार के अवसरों में प्राथमिकता प्रदान करवाने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर की।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर सतपाल शिकारपुर ने समापन समारोह में बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न राज्यों से आए उम्मीदवारों में से दोनों कंपनियों हेतु 42 युवाओं का चयनित किया गया है। इस प्रक्रिया में आईटीआई पास आउट सभी छात्र सफलतापूर्वक चयनित कर लिए गए। संस्थान के समूह अनुदेशक गुलाब सिंह, प्रारूपकार अनुदेशिका कुमारी सरोज वर्मा, प्रोमिला वर्मा व लिपिक बलराम ने रोजगार मेले को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (हौटा) कार्यकारणी की बैठक हौटा प्रधान डॉ. अशोक गोदारा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विश्वविद्यालय के विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। आजकल सोशल मीडिया व कुछ सामाजिक संगठनों व राजनैतिक व्यक्तियों द्वारा विश्वविद्यालय पर लगाए जा रहे अनर्गल व तथ्यहीन आरोपों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि जैसा डाॅ. दिव्या के विषय में कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय ने उनकों प्रताड़ित किया। हौटा ने इस आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि डाॅ. दिव्या फोगाट की नियुक्ति इसी सरकार में बिना खर्ची व पर्ची के हुई। इस वैज्ञानिक को विश्वविद्यालय ने लड़कियों के हाॅस्टल के वार्डन की जिम्मेवारी भी दे रखी थी जिससे पता चलता है कि प्रशासन को उन पर कितना भरोसा था।
हौटा को भी डाॅ. दिव्या फोगाट की असमय मृत्यु पर बड़ा दुख है व सांत्वना प्रकट करता है। लेकिन वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी। जहां तक मैक्सिको न भेजने की बात फैलाई जा रही है तथ्यों की जानकारी के आधार पर आपको बताना चाहते हैं कि वहां जिस विषय पर प्रशिक्षण होना था उस क्षेत्र में डाॅ. ओपी बिश्नोई पिछले 30 वर्षों से कार्य कर रहे थे। इस विषय में इतने अनुभव का और कोई वैज्ञानिक नहीं था जबकि डाॅ. दिव्या को ज्वाइन करे चार साल भी नहीं हुए थे।
विश्वविद्यालय के पास यह जानकारी होती है कि कौन वैज्ञानिक किस क्षेत्र में कार्य कर रहा है। हौटा यह मानती है कि जो लोग डाॅ. ओपी बिश्नोई का नाम उछाल रहे हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने गेंहू की दर्जनों किस्मों को इजाद करने में अपना योगदान दिया है जिसमें मुख्य रूप से डब्ल्यू एच 1270 गेहूं की किस्म जिसका उत्पादन क्षमता व मांग पूरे भारत में सबसे ज्यादा है। इसको विकसित करने के लिए डाॅ. ओपी बिश्नोई मुख्य प्रजनक वैज्ञानिक है जबकि आमतौर पर किस्म की पब्लिकेशन में विभाग के सभी 10 से 15 वैज्ञानिकों का नाम आता है। वहीं डाॅ. दिव्या का किसी भी किस्म में मुख्य प्रजनक में नाम नहीं आता है।
जैसा कि सभी जानते है पिछले कई वर्षों से डाॅ. ओपी बिश्नोई प्रेस व सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसानों की सेवा में लगातार तत्पर रहते हैं। जहां तक गोल्ड मेडल की बात है इसी विभाग में ज्यादातर वैज्ञानिक गोल्ड मेडलिस्ट है। जहां तक बांग्लादेश जाने की बात है वहां गेंहू में रोग संबंधित प्रशिक्षण था तो विश्वविद्यालय का नियम यह कहता है कि उसमें गेंहू के रोग पर कार्य करने वाला वैज्ञानिक ही जाए। डाॅ. दिव्या गेंहू में प्रजनन पर विशेषज्ञ थी न कि गेंहू रोग की। संगठनों का यह कार्य होता है कि वो समाज को आगे ले जाने में अपना योगदान दें न कि किसी संस्थान व विश्वविद्यालय पर आधारहीन, तथ्यहीन आरोप लगाकर वहां कार्य कर रहे वैज्ञानिकों का मनोबल कमजोर करें।
हौटा विश्वविद्यालय के बढ़ते कदमों के विषय में बताना चाहती है कि गत 3 वर्षों में विश्वविद्यालय ने गेंहू, सरसों, चना, जई, मक्का, गन्ना व सब्जियों की लगभग 50 नई किस्मों का ईजाद किया है जिनकी मांग पूरे भारत वर्ष में है। विश्वविद्यालय को हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड (नैब) की ओर से ए प्लस ग्रेड दिया गया है। साथ ही देश के कृषि विश्वविद्यालयों में चैधरी चरण सिंह हरियाणा  कृषि विश्वविद्यालय तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी साख बढाई है।
हौटा ने शिक्षकों के हित के लिए विश्वविद्यालय में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया कि विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार शिक्षकों व गैर शिक्षकों के मकानों का निर्माण कराया जा रहा है जो अपने अंतिम पड़ाव पर है। पिछले गत वर्षों में लगभग 200 वैज्ञानिकों का प्रमोशन हुआ है। शिक्षकों की नियुक्तियां लगातार हो रही हैं। जो लोग आरोप लगा रहे हैं वो देखें उनके शासन काल में कितनी नियुक्तियां हुई थी। वर्ष 1996-2010 तक इस विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों की कोई भर्ती नहीं हुई।
विश्वविद्यालय ने किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर गत वर्ष कपास में गुलाबी सुंडी के नुकसान को काफी हद तक कम किया है। हमारी सामाजिक संगठनों व राजनैतिक संगठनों से यह अपील है कि विश्वविद्यालय की इन उपलब्धियों के विषय पर भी जागरूकता फैलाएं जिससे समाज व किसान का भला हो सके। हौटा सभी से अपील करती है कि ऐसे झूठे आरोपों पर ध्यान न दे ये विश्वविद्यालय के 5-7 लोग अपने निजी स्वार्थों व अपने किए गए गलत कार्यों को छिपाने के लिए ऐसे आरोप लगा रहे हैं।
हौटा की सभी संगठनों से यह अपील है कि तथ्यहीन आरोप विश्वविद्यालय पर न लगाएं व सभी मिलकर इस प्रदेश व देश के किसानों के हितों व उनकी समृद्धि के लिए विश्वविद्यालय का सहयोग करें। विश्वविद्यालय अपने कार्यों के द्वारा किसानों की समृद्धि को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने का कार्य करता रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी जी से भी मुलाकात की जाएगी और इस बारे में अवगत करवाया जाएगा।
माडल टाऊन से दिन दहाड़े बरसाती पानी के नाले का ढक्कन चोरी लोगों के गड्डे में गिरने का खतरा
Hisar Evening News : नाले का ढक्कन चोरी हो जाने के बाद।
Hisar Evening News : नाले का ढक्कन चोरी हो जाने के बाद।
हांसी : शहर में चोरी की वारदाते बढ्ती ही जा रही है। अब तो सीवर व नाले तक के ढक्कन को भी चोर नहीं बक्शते। शहर के सबसे पाश कालोनी माडल टाऊन में चोरों द्वारा दिन दहाड़े बरसाती पानी के नाले का ढक्कन चोरी कर लिया। ढक्कन का वजन करीब सौ किलो बताया जा रहा है। जो कि काफ ी भारी था। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व भी यह ढक्कन चोरी हो गया था, परंतु माडल टाऊन के निवासी ने तीन चोरों को ढक्कन ले जाते देखा तो उसने उनको पकड़ लिया और ढक्कन छीन लिया परंतु चोर भागने में सफ ल हो गए। परंतु अगले ही दिन दोपहर को करीब दो बजे ढक्कन को फि र से चोरी कर लिया गया। ढक्कन का वजन भारी होने के कारण उसको एक दो आदमी उठा नहीं सकते। चोरों ने किसी वाहन का इस्तेमाल कर ढक्कन को चोरी किया है। वैसे तो इन नालों से बरसाती पानी निकलता ही नहीं है, नालों में मिट्टी भरी पड़ी है, नगरपरिषद कर्मचारियों ने कभी इनकी सफ ाई करने की कौशिश भी नहीं की है,जिसके चलते माडल टाऊन बरसात में नदी का रूप धारण कर लेता है और अगले दो तीन दिनों तक पानी निकल पाता है।
मंडी सैनियान में लाखों रुपये के गहने सहित नकदी चोरी
Hansi News : चोरों द्वारा अलमारी से सामान खंगाला गया।
Hansi News : चोरों द्वारा अलमारी से सामान खंगाला गया।
 हांसी की मंडी सैनियान में चोरों ने एक मकान से छह तोले सोने के गहने व 38 हजार रुपये चोरी कर लिए। चोरी के समय मकान मालिक परिवार सहित हिसार में एक विवाह समारोह में शिरकत करने गया था। वापस आया तो चोरी का पता लगा। पुलिस को दी शिकायत में मंडी सैनियान निवासी दिनेश ने बताया कि वह रविवार सुबह 11 बजे हिसार में एक शादी समारोह में गए हुए थे। जब वह सोमवार सुबह पौने नौ बजे वापस आए तो घर पर आकर देखा कि घर के ताले टूटे हुए थे। अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था। चोर वहां से सोने की दो चेन, एक सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने की चूडिय़ां व 5 चांदी की पाजेब चोरी करके लिए गए। कुल छह तोले सोना चोरी हुआ। इसके अलावा घर में रखे करीब 38 हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
महम चबूतरे की रैली नया इतिहास बनाएगी : रणदीप लोहचब                                                          
हांसी : हरियाणा की नई राजधानी हरियाणा के बीच बनाने के मुद्दे को लेकर चलाए जा रहे स्वाभिमान आंदोलन के लिए आंदोलन के संयोजक रणदीप लोहचब द्वारा जाट धर्मशाला, हांसी में आयोजित बैठक में एकमत से 23 फरवरी को महम चौबीसी चबूतरा मैदान में प्रदेश स्तरीय रैली की घोषणा करते हुए कहा कि यह रैली हरियाणा में नया इतिहास बनाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में वक्ताओं ने नई राजधानी तथा हरियाणा का अलग हाइकोर्ट हरियाणा के बीच बनाने के लिए स्वाभिमान आंदोलन को सही समय पर सही कदम बताया, 58 साल तक प्रदेश को नई राजधानी अलग हाइकोर्ट से वंचित रखते हुए जनता की उपेक्षा, उपहास, कठिनाई, तकलीफ तथा हरियाणा की उन्नति, रोजगार एवं विकास में रुकावट पर दुख प्रकट किया गया, प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि अभी बनने वाला नया विधान सभा भवन चंडीगढ़ में न बनाकर, हरियाणा के सम्मान, स्वाभिमान, समान विकास, सुख, सुविधा, रोजगार, उन्नति के अवसर प्रदान करने के लिए प्रदेश के बीच हिसार महम, जींद भिवानी के बीच में बनाया जाए जहां, प्रदेश की नई राजधानी, अलग हाइकोर्ट बने, यहां एक नया सुंदर आधुनिक वर्ल्ड क्लास का शहर बसाया जाए, पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करें।
Hisar Evening News : बैठक में मौजूद स्वाभिमान आंदोलन के सदस्य।
Hisar Evening News : बैठक में मौजूद स्वाभिमान आंदोलन के सदस्य।
रणदीप लोहचब द्वारा छपवाए गए जनता और सरकर के नाम पत्र में आंदोलन को गांधी जी के सिद्धांत पर चलाने का संकल्प दिलाते हुए कहा गया कि आंदोलन में किसी के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे नहीं लगाए जाएंगे, किसी के पुतले नहीं जलाए जाएंगे, कहीं कोई रास्ते, सडक़, रेल नहीं रोकी जाएंगी, जनमत, न्याय, सत्य के बल पर सरकार से सत्याग्रह किया जाएग प्रदेश के नागरिकों से न्याय के इस मुद्दे पर अपनी क्षमता अनुसार स्वेच्छा से कार्यक्षेत्र का दायित्व लेकर हर घर से एक नागरिक को जोडऩे का आह्वाहन किया गया, बैठक में अनेक सामाजिक राजनीतिक संगठनों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपने विचार रखे,बैठक में पूर्व मंत्री अतरसिंह सैनी, पूर्व विधायक रामवीरसिंह पटौदी, पूर्व विधायक रणबीर सिंह मंदोला, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह सांगवान, महम चौबीसी के प्रधान सुभाष गोयत प्रधान ने विचार रखे, पूर्वमंत्री जगन्नाथ के पुत्र जितेंद्रनाथ, पूर्व विधायक मनफूलसिंह फरीदपुर के पुत्र उदयवीरसिंह, कमल सिंह पुत्र जंगबीर पूर्व सांसद, एडवोकेट रणधीर रेदू जींद, दलजीत पंघाल किसान नेता, सरबजीत पुनिया सतरोल खाप, कामरेड गुरदित्त सिंह, सुखबीर मीरान, कुलदीप मटौर, कुलदीप बेरवाल छात्र नेता, पुंडरी से महेंद्र रोड , आंदोलन में हर संभव सहयोग देने की घोषणा की।
हरियाणवी लोकनृत्य गीत पुस्तक का किया विमोचन
हांसी शिखा कुमारी, गांव ढाणी पाल हांसी द्वारा लिखी पुस्तक हरियाणवी लोकनृत्य गीत का विमोचन डा. चंद्र त्रिखा, निदेशक हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा किया गया। डॉ त्रिखा ने कहा कि इस पुस्तक का मुख्य उद्देश्य हरियाणवी लोकगीत जो लिपिबद्ध ना होने के कारण लुप्त होते जा रहे हैं, उन्हें संरक्षित करना है। 115 पृष्ठों की पुस्तक में शिखा कुमारी ने 100 से अधिक लोक नृत्य गीतों का संकलन किया है। शिखा की यह चौथी पुस्तक है। इससे पहले आशाओं की शिखा‘ व  विष्णु अवतार श्री देवनारायण व हरियाणवी अध्यात्म गीत पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
Hisar Evening News : Latest News Hisar Today
Hisar Evening News : Latest News Hisar Today
विष्णु अवतार श्री देवनारायण पुस्तक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है जो देवनारायण पर हिंदी में लिखी गई पहली पुस्तक है। हरियाणवी अध्यात्म गीत पुस्तक हरियाणा साहित्य अकादमी पंचकूला द्वारा पुस्तक प्रकाशनार्थ प्रोत्साहन योजना वर्ष 2020 में चयनित है। शिखा को भारत के कौंसुलावास फ्रैंकफर्ट जर्मनी द्वारा विश्व हिंदी दिवस पर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है। इस अवसर पर डॉ. संजीव कुमारी, विधी शर्मा, गौरांगी, विरेन्द्र सिंह, प्रदीप वशिष्ठ, श्याम सुंदर, डॉ जितेंद्र परवाज़ व अन्य मौजूद रहे। राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व सम्मानित जनों ने शिखा कुमारी को बधाई प्रेषित की हैं।
होली एंजेल स्कूल की छात्रा नित्या वत्स ने हरियाणा ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक 
हिसार। सेक्टर 9-11 साउथ सिटी निवासी एवं होली एंजेल स्कूल की छात्रा नित्या वत्स ने सोनीपत में 14-15 दिसंबर को हुई फर्स्ट हरियाणा ओपन किड्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक और एक सिल्वर पदक जीत कर हिसार,  स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है।
नित्या कोच रिंकू रानी के अंडर ट्रेनिंग ले रही है। नित्या ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी कोच रिंकू व अपने माता पिता को दिया है।
नित्या वत्स की माँ अमिता पीएचसी गावड़ में नर्सिंग ऑफिसर और पिता कमलकांत आईटीआई आदमपुर में ग्रुप इंस्ट्रक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ रही हैं। उन्हें अपनी बेटी की कामयाबी पर गर्व है।
*आवश्यक सूचना*
Hisar Evening News : Latest News Hisar Today
एक नाम पता ना मालूम व्यक्ति बीमार हालात में पुलिस को विकास नगर में मिला था जिसे इलाज के लिए MAMC अग्रोहा में भर्ती करवाया था। जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। नाश को पहचान के  लिए 72 घंटे के लिए MAMC अगोहा में रखवाया गया हैं। जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष व हाथ पर बिच्छू और सांप का टैटू बना हुआ है। किसी सज्जन को इसके बारे में जानकारी मिले तो कृपया मोबाइल नंबर 8814011320, 8814011306  9466062052 को सूचित करें।
खेत से ट्यूबवेल का सामान चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रैक्टर और ट्यूबवेल का सामान बरामद
 थाना सदर पुलिस ने गांव न्याना स्थित खेत से ट्यूबवेल का सामान चोरी के मामले में दो आरोपियों चनौत निवासी संदीप और गुरमीत को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही अजयदीप ने बताया कि थाना सदर हिसार में गांव न्याना निवासी वेद प्रकाश ने उसके खेत से ट्यूबवेल का सामान चोरी होने के बारे शिकायत दी थी।
जिसमें उसने बताया कि 30 नवंबर की रात में किसी अज्ञात ने उसके खेत से ट्यूबवेल 48 हजार रुपए की कीमत का सामान जिसमें मोनोब्लॉक और इंजन चोरी किया है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दोनो आरोपियों संदीप और गुरमीत को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग ट्रैक्टर, चोरी ट्राली, मोनोब्लॉक और इंजन बरामद किया है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
शादियों में स्टाल लगाने वाले व्यक्ति से नकदी छीनने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
  थाना शहर हिसार पुलिस ने 14 दिसंबर की शाम पारिजात चौक के पास शादियों में स्टाल लगाने वाले युवक से नकदी छीनने के मामले दो आरोपियों मोहल्ला डोगरान निवासी राहुल उर्फ काना और अतुल को गिरफ्तार किया गया है।  ASI अनवर ने बताया कि 14 दिसंबर की शाम पारिजात चौक के पास दो युवक शादियों में स्टाल लगाने वाले एक युवक से 10 हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। जिसके संबंध में थाना शहर हिसार में न्यू ऋषि नगर निवासी राहुल शर्मा की शिकायत पर दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस को दी गई शिकायत में राहुल शर्मा ने बताया कि वह शादीयो में स्टाल लगाने का काम करता हूं। उसने ठेकेदार से मजदूरी के 10 हजार रुपए लिए थे। वह 14 दिसंबर को रात 8 बजे तोशाम रोड के एक मैरिज पैलेस में काम करके अपने घर आ रहा था। जब वह ग्रोवर मार्केट पारिजात चौक पर  पहुंचा तो दो युवक उसके पास आए और बोले कि जेब में क्या ले रहा है जिस पर उसने कहा कुछ नहीं। उनमें से एक युवक ने उसे पकड़ लिया और दूसरे युवक ने उसकी जेब से 10 हजार रुपए छीन लिए और वीडियो मार्किट की तरफ भाग गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना शहर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 14 दिसंबर को शाम शादियों में स्टाल लगाने वाले ऋषि नगर निवासी राहुल शर्मा से रुपए छीन कर भाग गए थे। पुलिस ने आरोपियों द्वारा शिकायकर्ता से छीनी गई धनराशि में से कुछ धनराशि बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभियोग में आगामी कार्रवाई जारी है ।
चाकू को नोक पर मोबाइल फोन लूटने के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार, 1 दिन के रिमांड पर
    आदमपुर थाना पुलिस ने भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोटरसाइकल सवार तीन युवकों द्वारा मोहब्बतपुर निवासी सुशील कुमार से चाकू की नोक पर मोबाइल फोन लूटने के मामले में दूसरे आरोपी मंडी आदमपुर निवासी रूपेश उर्फ भकलू को गिरफ्तार किया है।
   ASI विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी रूपेश उर्फ भकलू, मोहब्बतपुर निवासी सुशील से आदमपुर भादरा रोड स्थित महादेव होटल के पास से मोबाइल फोन लूटने, गूगल पे का पासवर्ड पूछ 15 हजार 100 रुपए निकालने की वारदात ने शामिल था। गौरतलब है कि मोहब्बतपुर निवासी सुशील ने मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों द्वारा चाकू की नोक ओर मोबाइल फोन लूटने, गूगल पे का पासवर्ड पूछ 15 हजार 100 रुपए निकालने के बारे में शिकायत दी थी। दी गई शिकायत में उसने बताया कि ड्राइवरी करता है।
30 अक्तूबर की शाम वह इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार हो आदमपुर से अपने घर गांव मोहब्बतपुर जा रहा था भादरा रोड पर महादेव होटल के पास पीछे से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसे टक्कर मार गिरा दिया और पकड़ चाकू की नोक पर 2 मोबाइल फोन निकाल लिए। साथ ही जान से मारने की धमकी दे गूगल पे का पासवर्ड ले बैंक अकाउंट से 15 हजार 100 रुपए निकल लिए। पुलिस द्वारा मामले में एक आरोपी खारा बरवाला निवासी विष्णु को पहले ही गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए जा चुके है। आरोपी रूपेश उर्फ भकलू एक दिन के पुलिस रिमांड पर है। मामले में आगामी गहन जांच जारी है तीसरे आरोपी की भी गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।
ठेकेदार से गाड़ी छीनने के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 2 दिन के पुलिस रिमांड पर
     थाना आजाद नगर पुलिस ने दिल्ली अस्पताल के सामने से 2 सितंबर की जल्द सुबह गाड़ी सवार युवकों से मारपीट कर गाड़ी छीनने के मामले के तीसरे आरोपी मुजादपुर हांसी निवासी मंजीत उर्फ काला को गिरफ्तार किया है।
   उप निरीक्षक नेत्रपाल ने बताया कि आरोपी मंजीत उर्फ काला में अपने साथी सुमित उर्फ छोटू और मनीष के साथ मिल ठेकेदारी का काम करने वाले बनभोरी निवासी जोरा सिंह और उसके साथियों के साथ 2 सितंबर की जल्द सुबह दिल्ली अस्पताल हिसार के पास मार पिटाई की और गाड़ी छीन ली। जिसके बारे में थाना आजाद नगर हिसार में बनभौरी निवासी जोरा सिंह की शिकायत पर अभियोग अंकित किया गया। पुलिस द्वारा उपरोक्त मामले में दो आरोपियों सुमित उर्फ छोटू और मनीष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और वारदात में छीनी गई गाड़ी भी बरामद की जा चुकी है। आरोपी मंजीत उर्फ काला आगामी गहन पूछताछ हेतु 2 दिन के पुलिस रिमांड पर है।

 

हरियाणा की टीमों के चयन 24 व 25 दिसंबर को होंगे ट्रायल

हिसार अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीडा बोर्ड द्वारा वर्ष 2024-25 अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। इसके लिए हरियाणा प्रदेश की बैडमिंटन, बास्केटबॉल व कबड्डी खेलों की टीम के चयन के लिए 24 व 25 दिसंबर को ट्रायल लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पुरुष व महिलाओं के लिए बैडमिंटन व बास्केट बॉल टीमों के चयन के लिए 24 दिसंबर को पंचकूला में तथा पुरुष व महिला कबड्डी टीम के चयन के लिए 25 दिसंबर को रोहतक में चयन ट्रायल आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भाग ले सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी व कर्मचारी विभागीय कर्मचारी होने का प्रमाण पत्र साथ अवश्य लेकर आएं। विभाग द्वारा सत्यापित जन्म प्रमाण पत्र व विभागीय पहचान पत्र लेकर सुबह 10 बजे निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों अनुसार बोर्ड, निगम के अधीन कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड, एचएसआईडीसी के अधिकारी, कर्मचारी इन प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले  सकेंगे।सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान 19 दिसंबर से : अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा

राष्ट्रीय स्तर पर 19 से 25 दिसंबर चलेगा अभियान

भारत सरकार के निर्देशानुसार 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार शिरकत करेंगे।

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि सुशासन सप्ताह मनाने का उद्देश्य है कि आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान, ग्रामीणों को सरकार योजनाओं की जानकारी देकर अंतिम स्थान पर खड़े लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सुशासन सप्ताह को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हरियाणा सरकार की अनूठी पहल पर जिला स्तर, उपमंडल स्तर और स्थानीय शहरी निकाय स्तर पर  समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन और ज्यादा प्रभावी ढंग से आमजन की समस्याओं का निदान करेगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारियां भी दी जाएंगी।
सर्दी से बचाव के लिए आमजन रखें पूरा ध्यान : अतिरिक्त उपायुक्त
हिसार अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्घा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे शीतलहर व अत्यधिक सर्दी से बचने के लिए लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग व्यक्तियों एवं नवजात शिशुओं का इस मौसम में विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि घर से बाहर जाने की स्थिति में अपने पैर, सिर और कानों को अच्छी तरह से ढक कर निकलें। फ्लू, नाक बहना या बंद नाक जैसी विभिन्न बीमारियां आमतौर पर ठंड में लंबे समय तक संपर्क में रहने के कारण होती हैं। ऐसे लक्षणों मिलने पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। उन्होंने कहा कि पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल, सब्जियां व आहार लेने के साथ-साथ व्यायाम भी जरूरी है। गर्म तरल पदार्थ नियमित रूप से पीएं, इससे ठंड से लड़ने के लिए शरीर की गर्मी बनी रहेगी। सर्दी में प्यास कम लगती है और अधिकांश लोग कम पानी पीते हैं। शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए कम से कम चार लीटर पानी दिनभर में पीना चाहिए।

Discover more from Haryana News Today

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

अब घर बैठे पैसे कमाएं 

 Automatic Robot trading



author

sunilkohar

Haryana News website is a Hindi language daily news publishing website published in India, which was founded in 2021. News of the states of the country including Haryana state and two union territories are posted on it, which is a news website that has become the first choice of 50 lakh readers in a short time, covering all the districts of Haryana. You can read news in any language on this news website. Along with news, sports, education, entertainment, science and technology, food safety, employment, weather information, ways to avoid fraud, fitness tips, health tips, social work etc. are published. Wikipedia

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »

Discover more from Haryana News Today

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading