Hisar Evening News : Latest Hindi News in Hisar, हिसार नगर निगम चुनाव मतगणना 2025

Hisar Evening News : Latest Hindi News in Hisar, हिसार नगर निगम चुनाव मतगणना 2025

0 minutes, 10 seconds Read

हिसार नगर निगम चुनाव 2025 : 12 मार्च को महावीर स्टेडियम में होगी मतगणना

Hisar Eveing News : हिसार नगर निगम चुनाव 2025 की मतगणना 12 मार्च, बुधवार को महावीर स्टेडियम के जिम्नेजियम हॉल में सुबह 8 बजे से शुरू होगी। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नगर निगम हिसार में कुल 239 बूथ थे, जिन पर हुए मतदान की गणना की जाएगी। पार्षद पद के लिए एक राउंड में एक बूथ की गिनती होगी, जिससे मतगणना कुल 20 राउंड में पूरी होगी। वहीं, मेयर पद की मतगणना के लिए भी अलग-अलग टेबल की व्यवस्था की गई है। रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। महावीर स्टेडियम में बिना तलाशी किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। मोबाइल फोन, पेन, बीड़ी-सिगरेट, माचिस, घड़ी, थैला, अंगूठी, कड़ा, ब्लेड, चाकू, हथियार और तरल पदार्थ जैसे सामान ले जाने पर सख्त रोक होगी। केवल उम्मीदवार और उनके अधिकृत एजेंट ही पहचान पत्र के साथ मतगणना केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। बाल भवन में मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां से चुनाव से जुड़ी सभी ताजा जानकारियां साझा की जाएंगी। मतगणना के दिन पार्किंग की व्यवस्था गवर्नमेंट कॉलेज ग्राउंड में की गई है, जहां प्रवेश राजगढ़ रोड से होगा। इस मौके पर पीपी सिंह तूर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल, विशाल बाजवान, बीडीपीओ अशोक मेहरा, एससीपीओ जगदीश, जेई सुरेंद्र व हर्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

नगर निकाय चुनाव : पेन, घड़ी, मोबाइल फोन, अंगूठी या अन्य प्रतिबंधित वस्तु की नो एंट्री, पेपर व पेंसिल खुद उपलब्ध करवाएंगे

11-DIPRO-Photo-05-scaled Hisar Evening News : Latest Hindi News in Hisar, हिसार नगर निगम चुनाव मतगणना 2025

नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर मतगणना केंद्र पर आने वाले एजेंटस और मीडिया पर्सन के लिए खास व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई है। इसके लिए राजगढ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। हिसार नगर निगम के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि मतगणना केंद्र की तरफ आने के लिए राजगढ रोड स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के गेट की तरफ एंट्री दी गई है। इस गेट से होते हुए पंचायत भवन की तरफ की सडक़ से कांउटिंग एजेंटस, कांउटिंग स्टॉफ तथा मीडिया पर्सन की एंट्री होगी।

 

उन्होंने कहा कि मधुबन पार्क से आने वाली सडक़ को बैरिकेट लगाकर बंद किया जाएगा। नगर निगम चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी हरबीर सिंह ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र में अन्दर पेन, घड़ी, मोबाइल फोन, अंगूठी या अन्य प्रतिबंधित वस्तु के साथ ले जाने पर पाबंदी रहेगी। इसके साथ ही पेपर व पेंसिल खुद उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार तथा चुनाव एजेंट को भी आई कार्ड जारी किए गए हैं। वार्ड वाइज होने वाले पार्षद चुनाव की मतगणना के दौरान एजेंटस की बैठने की अलग से व्यवस्था भी की गई है।

 

 

उपायुक्त अनीश यादव ने बाढ़ एवं जल भराव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक
समय रहते अधिकारियों को अग्रिम प्रबंध करने की दी हिदायत
Latest Hisar News in Hindi : 
जिला के जिस भी क्षेत्र में बारिश के दिनों में या फिर सेम इत्यादि से जलभराव होता है, उस संबंध में संबंधित विभाग पुख्ता तैयारियां करें। इसके साथ ही हिसार शहर के जलभराव से प्रभावित होने वाले एरिया को भी प्वाइंट आउट करते हुए इस दिशा में खास रणनीति बनाएं। यह बात उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक से पहले हरियाणा राज्य तकनीकी सलाहकार समिति की 54वीं बैठक में गृह सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस सुमित्रा मिश्रा, अतिरिक्त मुख्य सचिव आईएएस अनुराग अग्रवाल ने अलग-अलग पहलुओं पर अपनी बात रखते हुए बाढ़ एवं जल भराव की तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए।
11-DIPRO-Photo-02-scaled Hisar Evening News : Latest Hindi News in Hisar, हिसार नगर निगम चुनाव मतगणना 2025
उपायुक्त अनीश यादव ने हिसार जिला के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जल निकासी की व्यवस्था समुचित की जाए। उन्होंने बैठक में जिले में जल निकासी से जुड़े प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से उनके वर्तमान स्टेटस की जानकारी ली। उपायुक्त अनीश यादव ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रैन, तालाब, वाटर चैनल की सफाई आदि कार्यों को निरंतर जारी रखें। उन्होंने कहा कि ड्रेन के तटबंधों की मजबूती पर फोकस किया जाए, निचले क्षेत्रों की जल निकासी व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ करने की आवश्यकता है। बाढ़ संभावित फसल क्षेत्रों में जल निकासी हेतु मोटर, पंप सेट, इंजन, मिट्टी के कट्टे, पोर्टेबल पंप आदि अन्य उपकरण को चालू हालत में रखना सुनिश्चित करें ताकि जलभराव की स्थिति में अतिरिक्त पानी की निकासी में इनको प्रयोग में लाया जा सके। उपायुक्त अनीश यादव ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए और यदि आवश्यक हो तो नए प्रोजेक्ट्स बनाकर जल निकासी की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।
हिसार शहर के लिए भी दिए खास निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने शहरी इलाके से होने वाले पानी निकासी के पहलुओं पर भी फीडबैक लिया। बैठक के दौरान हिसार की ऑटो मार्केट, बरवाला बाईपास, सर छोटू राम चौक, जिंदल चौक सहित अलग-अलग इलाकों में अधिक बारिश की मात्रा के दौरान कितनी देर में निकासी हो जाती है, इस संबंध में भी बारीकी से अध्ययन किया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने निर्देश दिए कि सीवरेज इत्यादि की साफ-सफाई पुख्ता रूप से रखी जाए, साथ ही विभाग के तकनीकी कर्मचारी इस डेटा को जरूर रखें कि जरूरत पड़ने पर पड़ोसी जिलों से कितनी देर में तथा कितने साधनों की मदद ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान किसी भी नागरिक को जलभराव के कारण परेशानी न हो। इसके लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करना होगा और जल निकासी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाना होगा। उन्होंने प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए कहा कि जल निकासी के प्रबंधों को पूरी तरह पुख्ता किया जाए ताकि बारिश के दौरान ग्रामीण, शहरी व कृषि क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न बने और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सभी संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव की समस्या को स्थायी रूप से हल करने के लिए कारगर योजनाएं बनाई जाएं। जहां आवश्यकता हो, वहां ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाए और पुराने सिस्टम की सफाई व मरम्मत समय पर की जाए।
इस दौरान जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव, एसडीएम बरवाला डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एसई आरके शर्मा, एक्सईन संजीव, बलकार रेड्डू, शशि कांत, सिंचाई विभाग के एसई विमल कुमार, तकनीकी विंग के एक्सईन एलपी सिंह, आंनद, विनोद वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस को मिले एसीपी काटने के नोटिस, पूर्व सीएम से मिले
हरियाणा पुलिस एसोसिएशन के हिसार जिले के पूर्व प्रधान ईएसआई दिनेश सिवाच ने एसीपी बचाओ संघर्ष समिति की तरफ से दिया ज्ञापन
हिसार, 11 मार्च।
पुलिस महानिदेशक द्वारा कांस्टेबल और एग्जंप्टी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) को एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) स्केल देने की योग्यता के संदर्भ में जारी किए गए पत्र के बाद एसीपी वापसी के नोटिस मिलने के बाद पुलिस कर्मचारी भी एकजुट होने शुरू हो गए हैं। हरियाणा पुलिस एसोसिएशन के हिसार जिले के पूर्व प्रधान ईएसआई दिनेश सिवाच ने बताया कि करीब 2500 पुलिस कर्मचारियों ने मिलकर एसीपी बचाओ संघर्ष समिति बना ली है। संघर्ष समिति की तरफ से उन्होंने मंगलवार को चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की और पुलिस कर्मचारियों के सामने आ रही समस्या के प्रति ज्ञापन दिया और मामला विधानसभा सत्र में उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे शीघ्र ही हाईकोर्ट भी शरण लेंगे।
02 Hisar Evening News : Latest Hindi News in Hisar, हिसार नगर निगम चुनाव मतगणना 2025
उन्होंने बताया कि 3 मार्च, 2025 को पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस यूनिट के प्रमुखों को पत्र जारी कर कांस्टेबल और एग्जंप्टी हेड कांस्टेबल (ईएचसी) को एसीपी (सुनिश्चित कैरियर प्रगति) स्केल देने की योग्यता के संदर्भ में पत्र जारी किया। हालांकि इससे पूर्व 13 मई, 2021 को भी इसी तरह का पत्र जारी किया गया था। इस पत्र के अनुसार अब अब एसीपी स्केल हरियाणा सिविल सर्विस (एसीपी) रूल्स 2016 के तहत दिया जाएगा। 2016 के नियमों में सरकार ने कुछ शर्तें लगा दी है। इन शर्तों के अनुसार पहली, दूसरी और तीसरी एसपी की योग्यता पूरी करने वाले हरियाणा सरकार के कर्मचारियों को उसके काडर में अगले उच्च पद पर पदोन्नत कर दिया जाएगा लेकिन उनकी पदोन्नति में यदि कोई विभागीय या अन्य परीक्षा पास करना, कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करना आदि शामिल हो तो उनको पदों के खाली होने के बावजूद भी पदोन्नत नहीं किया जाएगा। उनको पदोन्नति के लिए यह शर्तें पास करनी होगी। यदि कोई कर्मचारी पदोन्नति प्राप्त कर सकता है लेकिन वह यह पदोन्नति छोड़ देता है तो तीसरे एसीपी स्केल वाले कर्मचारियों की तनख्वाह दूसरे एसीपी स्केल में, दूसरी एसीपी स्केल वाले कर्मचारियों की तनख्वाह पहले एसीपी स्केल में तय होगी।
हरियाणा पुलिस के कांस्टेबल/ईएचसी की स्थिति
-1172 पुलिस कर्मचारियों पदोन्नति के लिए जरूरी बी-1 टेस्ट में भाग लेने से मना कर दिया।
-10130 पुलिस कर्मचारी पदोन्नति के लिए जरूरी बी-1 टेस्ट में फेल हो गए।
-436 पुलिस कर्मचारियों ने न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने के बाद पदोन्नति की सूची में शामिल हो गए लेकिन लॉवर स्कूल टेस्ट में शामिल होने से मना कर दिया।
यह है सर्वोच्च न्यायालय के आदेश
-माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कर्नल बीजे अकारा (सेवानिवृत्त) बनाम भारत सरकार व अन्य और सैयद अब्दुल कादिर एंड अदर्स बनाम स्टेट आफ बिहार और सिविल अपील नंबर 11527/2014 स्टेट आफ पंजाब एंड अदर्स बनाम रफिक मशिह आदि के निर्णय के आधार पर सरकारी कर्मचारियों को किए गए अतिरिक्त भुगतान की वसूली के लिए प्रदेश सरकार के वित्त विभााग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 23 फरवरी, 2016 को सभी विभागों के अध्यक्षों को पत्र जारी कर कुछ बातें स्पष्ट की थी कि किन कर्मचारियों से अतिरिक्त भुगताान की रिकवरी नहीं की जाएगी। इसके तहत ग्रूप 3 और ग्रूप 4 के कर्मचारियों से रिकवरी नहीं होगी। सेवानिवृत्त कर्मचारी या जो एक साल में सेवानिवृत्त होने वाला हो, उस कर्मचारी से रिकवरी नहीं की जाएगी। रिकवरी के आदेश जारी करने से पांच साल पहले यदि अतिरिक्त भुगतान जारी कर दिया गया हो तो रिकवरी नहीं की जाएगी। उन कर्मचारियों से वसूली नहीं की जाएगी जिन्होंने गलत तरीके से उच्च पद पर कार्य किया हो और उसके अनुसार उनको भुगतान किया गया हो, भले ही उनकी निम्र पद पर काम करने की जरूरत थी।
इस तरह के नोटिस जारी किए जा रहे हैं
-हिसार में एक पुलिस कर्मचारी को 1 मार्च, 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी कर सात दिन में जवाब मांगा है कि क्यों ना उसको दी गई तीन एसपी को वापस ले लिया जाए। यह पुलिस कर्मचारी 1992 में पुलिस में भर्ती हुआ और उसको पहली एसीपी वर्ष 2002 में, दूसरी एसीपी 2012 और तीसरी एसीपी 2016 में मिली। 2016 के बाद अब करीब आठ से नौ साल हो चुके हैं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार रिकवरी के आदेश जारी करने से पांच साल पहले यदि अतिरिक्त भुगतान जारी कर दिया गया हो तो रिकवरी नहीं की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यशाला 12 मार्च को
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घरेलू हिंसा व बाल विवाह निषेध अधिनियम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में 12 मार्च को किया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त सी.जयाश्रद्घा द्वारा की जाएगी। यह जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने बताया कि कार्यशाला में घरेलू हिंसा अधिनियम व बाल विवाह निषेध अधिनियम बारे जागरूक किया जाएगा।

अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता के लिए ट्रायल रोहतक में 10 मार्च को

जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) 2024-25 का आयोजन 21 से 24 मार्च तक विनय मार्ग स्पोर्ट्स काम्पलैक्स चाणक्यपुरी नई दिल्ली में करवाया जा रहा है। इसमें हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का चयन के लिए ट्रायल राजीव गांधी खेल स्टेडियम रोहतक में 10 मार्च को किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के लिए जाने/आने का व्यय तथा प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आने व जाने का व्यय संबंधित विभाग/खिलाडि़य़ों  द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी सिविल सेवा पोर्टल डीओपीटी डॉट जीओवी डॉट पर उपलब्ध है।

 

अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 21 मार्च को

जिला खेल अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा खो-खो प्रतियोगिता (पुरुष व महिला) 2024-25 का आयोजन 21 से 24 मार्च तक विनय मार्ग स्पोर्ट्स काम्पलैक्स चाणक्यपुरी नई दिल्ली में करवाया जा रहा है। इसमें हरियाणा की ओर से भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का चयन के लिए ट्रायल राजीव गांधी खेल स्टेडियम रोहतक में होना सुनिश्चित किया गया था। बकायदा इसके लिए चयन करने वाले प्रशिक्षकों की ड्यूटियां भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के लिए एंट्री की अंतिम तिथि 17 मार्च निर्धारित की गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी सिविल सेवा पोर्टल डीओपीटी डॉट जीओवी डॉट पर उपलब्ध है। इसके साथ ही बनाए जाने वाली टीम की अगर बात की जाए तो इसमें 15 सदस्य पुरुष, 15 सदस्य महिला, 1 पुरुष कोच, एक महिला कोच, एक पुरुष मैनेजर, एक महिला मैनेजर सहित कुल 14 सदस्य शामिल होंगे।

 

शुगर मिल के अंशधारी सदस्यों की बैठक 25 मार्च को

महम शुगर मिल के अंशधारी सदस्यों की बैठक 25 मार्च को होगी। इस बारे में जानकारी देते हुए दी महम सहकारी चीनी मिल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एचसीएस मुकुंद ने बताया कि बैठक को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने महम शुगर मिल से जुड़े सभी अंशधारियों से बैठक में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दी महम सहकारी चीनी मिल लिमिटेड महम के समस्त अंशधारी सदस्यों सामान्य सभा की बैठक 25 मार्च को प्रात: 10 बजे मिल प्रांगण में होनी निश्चित हुई है। बैठक में 2 सितंबर 2024 को हुई सामान्य सभा द्वारा अनुमोदित करने बारे विचार-विमर्श करके तमाम निर्णय लिए जाएंगे।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading