Hisar Diesel Chori : पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी

 

AVvXsEiy4cstx4_075zA4ivPrDZqxLUrI51AUB-izsArX5J9DOD1nHEu-5W7AkPxUGy-hOMlaQVjOzidyhDnb1GJ64eWlRSHMOaDLH3Xeh3O2PEJuLZAF2GHXf7YPLcyCVshOR3UazvCOYr_gKQgVEeMZy3eghXKiV2j7wyavQNQix_WYQYazKWcOigngFzo0VU Hisar Diesel Chori : पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी
Hisar Diesel Chori : पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी  

हिसार जिले के एक पेट्रोल पंप पर खड़े एक ट्रक के तेल टैंक से अज्ञात चोर करीब ढाई सौ लीटर डीजल चोरी (Hisar Diesel Chori Case ) करके ले गए। जब ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी का नजारा देखकर उसके पांव के ताले से जमीन खिसक गई। पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ डीजल चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल डीजल चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ट्रक चालक के मुताबिक उसके ट्रक से 250 लीटर डीजल चोरी किया गया है। 

 

हिसार जिले के गांव स्याहङवा के निवासी देवानंद ने बताया कि वह एक ट्रक (HR61C7181) चलाता है। 21 फरवरी 2025 को दोपहर 3 बजे उन्होंने अपना ट्रक चाहर फिलिंग स्टेशन, स्याहङवा के पास खड़ा किया और घर चले गए। जब वह अगली सुबह ट्रक के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ट्रक के नीचे तेल गिरा हुआ था।

चालक ने तुरंत तेल टंकी की जांच की, जिससे पता चला कि करीब 250 लीटर डीजल चोरी हो चुका है। उन्होंने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की, लेकिन वीडियो में कुछ भी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया। न ही चोरों के चेहरे साफ दिखे और न ही उनकी गाड़ी का नंबर स्पष्ट हुआ।

पुलिस से कार्रवाई की मांग

देवानंद ने चौकी इंचार्ज मंगाली को लिखित शिकायत देकर चोरी की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आए दिन इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे ट्रक चालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

चोरी की घटनाएं बढ़ने से बढ़ी चिंता

यह पहली बार नहीं है जब इस क्षेत्र में तेल चोरी की घटना हुई है। ट्रक चालकों और व्यवसायियों के अनुसार, कई बार पेट्रोल पंप और पार्किंग स्थलों से इसी तरह तेल चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन, सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण चोर आसानी से वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

कैसे होती है डीजल चोरी?

डीजल चोरी के लिए चोर आमतौर पर गाड़ियों की टंकियों को तोड़कर या फिर होज़ पाइप (पाइपलाइन) के जरिए डीजल निकालते हैं। कुछ मामलों में, चोर पेट्रोल पंप से लौटते ट्रकों पर नजर रखते हैं और ट्रकों के पार्क होते ही वारदात को अंजाम देते हैं। इस तरह की चोरी से न केवल वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान होता है, बल्कि लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

क्या करें अगर आपका तेल चोरी हो जाए?

– तुरंत पुलिस को सूचना दें6 और लिखित शिकायत दर्ज कराएं।

– सीसीटीवी फुटेज की जांच करें और उपलब्ध सबूत पुलिस को दें।

– अपने ट्रक में मजबूत लॉक सिस्टम और सुरक्षा उपकरण लगवाएं।

– पार्किंग के लिए सुरक्षित और निगरानी वाले स्थानों का चुनाव करें।

ये खबरें भी पढ़ें : 

Chaudhary Resort Hisar Theft : चौधरी रिजॉर्ट में चोरी, कमरे में रखी नगदी चोरी ,

विदेश जाने के नाम पर धोखाधड़ी, विदेश में दी यातनाओं से युवक ने झेला मौत का सफर

गुगल न्यूजहरियाणा न्यूज एप

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related posts

Leave a Comment