Hisar DC Pradeep Dahiya reached Narnaund and reprimanded the officers – Narnaund News
हरियाणा न्यूज नारनौंद : हिसार के डीसी प्रदीप दहिया मंगलवार को अचानक नगर पालिका नारनौंद कार्यालय पहुंचे और कस्बे नारनौंद के बिगड़े हालात को देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने नगर पालिका के सचिव और एसडीओ का तबादला करने के आदेश भी जारी कर दिए। जिला उपयुक्त के इस निरीक्षण के बाद स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों को जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया के इस एक्शन से कुछ राहत की उम्मीद नजर आने लगी है।
आपको बता दें कि नारनौंद खांडा रोड़ पर सड़क और गलियों में भरे गंदे पानी की निकासी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने कुछ दिन पहले ही नहर पुल के पास जाम लगा दिया था। लेकिन प्रशासन द्वारा समय पर उचित कार्रवाई नहीं की गई और ना ही इस गंदे पानी की निकासी का कोई ठोस प्रबंध किया गया। इसके अलावा नारनौंद के मोठ रोड़ पर भी पिछले काफी सालों से सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है और बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों की नींद नहीं टूट रही।
स्थानीय बलवान लोहान, बिब्लू प्रधान, सुनील दलाल, ललित कुमार, पवन लोहान, रामफल, राजेश उर्फ बिल्लू, अजमेर इत्यादि ने बताया कि नारनौंद के मोठ रोड़ पर पहले अनाज मंडी के पास सड़क पर पानी भरा रहता था और उससे आगे भी पानी भरा रहता है। इस सड़क मार्ग पर गंदे पानी की निकासी की बार बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन आप जिस तरह से जिला उपयुक्त प्रदीप दहिया ने कस्बे की गलियों और सड़कों का औचक निरीक्षण करने से जो हालात उन्होंने देखे हैं वह हालत अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि जिला उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाई।
कस्बा वासियों ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण ठेकेदार गंदे पानी की निकासी के लिए बनने वाले नालों का लेवल सही नहीं करते। जिसकी वजह से नाले ओवरफलों होकर उनका गंदा पानी सड़कों पर जमा हो जाता है जिसकी वजह से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों और ठेकेदार का खामियाजना स्थानीय लोगों व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
इस संबंध में एसडीएम मोहित महाराणा ने बताया कि उन्होंने करीब एक सप्ताह पहले नगर पालिका कर्मचारियों को खांडा रोड़ और मोठ रोड़ सहित अन्य गलियों और सड़कों का लेवल ठीक कर पानी निकासी का उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए थे लेकिन अधिकारियों ने एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी उनके आदेशों की पालना नहीं की। मंगलवार की शाम को जब जिला उपायुक्त प्रदीप दहिया निरीक्षण करने पहुंचे तो नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही उन्हें भी दिखाई दी और उन्होंने इस पर खड़ा संज्ञान लेते हुए नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार व एसडीओ सुमित कुमार का तबादला करने के आदेश दिए हैं। संबंधित सभी अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं एक सप्ताह के अंदर-अंदर गलियों में सड़कों पर जमा होने वाले गंदे पानी के निकासी का प्रबंध किया जाए और पानी निकासी के लिए जो नाले बनाए गए हैं उन का लेवल ठीक किया जाए। साथ ही मोठ रोड़ सड़क का निर्माण कार्य दो दिनों के अंदर शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें :–
हिसार में किशोरी से छेड़छाड़, छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष की कैद व जुर्माना,
सिरसा के रानियां में स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई बस, पोल टूटकर 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर पड़ा,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.