Fb img 1741934916126.jpg

KPS Haryana News : हिसार व सिरसा की इन सड़कों का होगा दोबारा से निर्माण, 212 करोड़ से चकाचक होंगी सड़कें

2
0 minutes, 9 seconds Read

Hisar-Dabwali NH-9 highway and Sirsa-Sardulgarh NH-703 will be reconstructed, 212 crores will be spent

हिसार-डबवाली एनएच-9 हाईवे व सरसा-सरदूलगढ़ एनएच-703 का दोबारा होगा निर्माण, 212 करोड़ होंगे खर्च

 

KPS Haryana News: हिसार से डबवाली तक नेशनल हाईवे-9 और सिरसा से सरदूलगढ़ को जाने वाले नेशनल हाईवे 703 का निर्माण कार्य दोबारा किया जाएगा। ताकि यहां से आवागमन करने वालों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए। इन दोनों के निर्माण कार्य पर करीब 212 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। इनमें 200 करोड़ की राशि नेशनल हाइवे-9 पर डबवाली से हिसार तक खर्च की जाएगी। जबकि 12 करोड़ की

राशि नेशनल हाईवे 703 पर सरसा से सरदूलगढ़ रोड पर पंजाब बॉर्डर तक नई लेयर डालने पर खर्च की जाएगी। नेशनल हाईवे आथोरिटी ने टेंडर लगाकर कंपनी को कार्य सौंप दिया है और कंपनी की ओर से जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा हाईवे पर खराब पड़ी हाईमास्ट ठीक होंगी। वहीं बरसाती पानी निकासी के लिए बनाए गए ड्रेन को भी ठीक किया जाएगा। सड़क के बीच में डिवाइडर का भी निर्माण किया जाएगा। दरअसल दिशा की बैठक में सांसद के समक्ष कई बार नेशनल हाईवे के टूटने, हाईमास्ट लाइटें व रोड लाइटें खराब होने, बरसाती निकासी का समाधान न होने, पेड़-पौधे नहीं होने के अलावा अवैध कटों का मामला जोर-जोर से उठ चुका है। हाईवे के रखरखाव का ठेका खत्म हो चुका था। जिसके बाद मरम्मत का

कार्य भी नहीं हो रहा। जिसकी शिकायतें बार-बार विभाग के पास पहुंच रही थी। एनएचएआई ने दोबारा से इसके मरम्मत करवाने का फैसला लेते हुए केंद्र सरकार को एस्टीमेट बनाकर भेजा था। केंद्र सरकार से अप्रव्वूल मिलने के बाद विभाग ने टेंडर लगाए। टेंडर खुलने के बाद हरियाणा की एक कंपनी को 5 साल के लिए ठेका दिया गया है। जिसका कंपनी रखरखाव करेगी।

लगाए जाएंगे पेड़-पौधे, अवैध कट होंगे बंद

हिसार से लेकर डबवाली तक करीब 20 जगहों पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कट बनाए हुए हैं। हालांकि इन अवैध कटों के कारण हादसे भी हो चुके हैं। एनएचएआई के कर्मचारियों ने इन अवैध कटों पर बड़े पत्थर रखकर इन्हें बंद करवाया था, लेकिन शॉर्टकट के चक्कर में ग्रामीणों ने इन्हें फिर से खोल दिए हैं। हाईवे आथोरिटी द्वारा इन अवैध कटों की पहचान करके उन्हें बंद किया जाएगा। इसके अलावा हाईवे पर हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।

हिसार से डबवाली हाईवे का दोबारा निर्माण होगा। करीब 200 करोड़ खर्च होंगे। रोड पर लगी लाइटें व हाईमास्ट लाइटें ठीक की जा रही हैं। इस पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा। कंपनी को अगले 5 साल के लिए रखरखाव का ठेका दिया गया है। इसके अलावा सरसा से सरदूलगढ़ जाने वाले नेशनल हाईवे 703 का भी पंजाब बॉर्डर तक निर्माण होगा। इस पर करीब 12 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

  • विपिन मंगला, परियोजना अधिकारी, एनएचएआई हिसार।

 

 

पिस्तौल के बल पर कर चालक से 11 हजार 130 रूपए की लूट

रोहतक में किसान ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट बरामद,

ट्रैक्टर पर दुल्हे को फेरों पर ले जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, दुल्हन के परिवार के लोगों ने किया हमला,

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Discover more from KPS Haryana News - हरियाणा आज के ताजा समाचार

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading