Hisar Cyber Police: हिसार पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार नागरिको के बचाये 6 करोड़ 4 लाख 913 रुपए

0 minutes, 10 seconds Read

    Hisar Cyber police saved 6 crore 4 lakh 913 rupees of the victims of cyber fraud

हिसार पुलिस की साइबर सेल ने पिछले 50 दिनों में नागरिको से ठगे गए 6 करोड़ 4 लाख 913 रुपए ब्लॉक करवाए

Hisar News : पुलिस अधीक्षक हिसार शंशाक कुमार सावन ने कहा है कि साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है। Hisar Cyber Police समय समय पर साइबर अपराध से जुड़ी घटनाओं को लेकर नागरिको को सतर्क करती रहती है। स्वयं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक कर नागरिक साइबर ठगी से बच सकते है। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। ऐप्स और बैंकिंग सिस्टम में सेंधमारी के साथ नागरिकों को भिन्न भिन्न प्रकार के लालच देकर कर साइबर अपराधी धोखाधड़ी कर रहे है। इस तरह नागरिको को ठगी से बचाने के लिए भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने National Cyber Crime Reporting Portal तैयार किया है।

जिसका एक हेल्प लाइन नंबर 1930 भी जारी किया गया है। जिस पर नागरिक साइबर क्राइम से संबंधित अपनी शिकायत दे सकते है। ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति जैसे ही हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत देता है फ्रॉड की जानकारी के आधार पर जिस एकाउंट में पैसा पहुचा होगा, साइबर क्राइम डेस्क द्वारा उस एकाउंट को फ्रीज कर दिया जाएगा और जिस एकाउंट में आपका पैसा गया है उसका मालिक उसे निकाल नही पायेगा। साथ ही आपके एकाउंट से निकले गए पूरे रुपये आपके खाते में वापस आ जायेंगे।

इस पोर्टल और हेल्पलाइन पर दी गई शिकायतों पर पोर्टल अमाउंट को फ्रीज़ करवाने के बाद शिकायत को संबंधित थाने की साइबर डेस्क पर फारवर्ड कर देता है। जिस पर जिला पुलिस हिसार की साइबर सेल और साइबर थाना ने शिकायतों पर कार्रवाई कर नागरिकों से ठगे गए 6 करोड़ 4 लाख 913 रुपए ब्लॉक करवाए है। ब्लॉक करवाई गई धनराशि को वापस पीड़ितों के खाते में भिजवाने की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की है।

सावधानी और सतर्कता साइबर ठगी से बचने का उपाय।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने नागरिको से कहा है कि शेयर बाजार में ट्रेडिंग, apk फाइल डाउनलोड करवा, टास्क पूरा कर पैसे कमाने, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी, वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, डिजिटल अरेस्ट, डीलरशिप के लिए संपर्क करे और घर बैठे लाखों कमाए जैसे, KYC व अन्य बैंकिंग कार्यो के लिए आये काल से रहे सावधान रहे। अपने फोन में ऑटोमैटिक डाउनलोड बंद रखें। किसी अंजान नंबर से आए लिंक, व्हाट्सएप काल, वीडियो कॉल को रिसीव न करे।

अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो बिना किसी देरी के जल्द से जल्द इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 व नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में सूचना दें। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में डरे नहीं। पुलिस या अन्य कोई एजेंसी किसी भी व्यक्ति या आरोपी से व्हाट्सएप काल या वीडियो कॉल के जरिए संपर्क नहीं करती।

 

हिसार होटल के बाहर फायरिंग, फोन पर बोला एक घंटे में तुझे मार देंगे

Hisar Hotel के बाहर फायरिंग, फोन पर बोला एक घंटे में तुझे मार देंगे

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading