Hisar Crime News : Two arrested in theft case
नकदी, मोबाइल और गैस सिलिंडर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, सिलिंडर बरामद
Haryana News Today : HTM Police station ने S
hiv
Nagar Hisar स्थित मकान से नकदी और गैस सिलिंडर चोरी के मामले में दो आरोपियों 12 क्वार्टर निवासी विकास उर्फ कालिया और नेताजी कॉलोनी निवासी कमल उर्फ नेरु को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा गैस सिलिंडर बरामद किय
ा है।
मुख्य सिपाही मनोज कुमार ने बताया कि उपरोक्त आरोपी विकास उर्फ कालिया और कमल उर्फ नेरु ने अपने एक अन्य साथी सूर्य नगर हिसार निवासी गोविंदा उर्फ काका के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी। मामले में तीसरे आरोपी गोविंदा उर्फ काका को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है।
गौरतलब है कि थाना एचटीएम में शिव नगर हिसार निवासी सुनीता ने उसके घर से करीब 15 हजार रुपए, मोबाइल फोन और गैस सिलिंडर चोरी होने के बारे में सूचना दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह 5 जून की शाम करीब 6.30 पर अपने निजी काम से बाहर गई थी और जब घर वापस आई तो अलमारी और घर का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से करीब 15 हजार रुपए, एक मोबाइल फोन व गैस सिलिंडर गायब मिले।
जिसे किसी अज्ञात ने चुराया है। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना एचटीएम में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा गैस सिलिंडर बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार उपरोक्त आरोपी चोरी की अन्य वारदातो में भी शामिल रहे है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.