Hisar Crime News Today: Dispute over road in Hisar, driver teeth broken by hitting with iron object.
|
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार कैंट पर सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार के व्यक्ति पर एक ड्राइवर ने हमला करने का आरोप लगाया है। ड्राइवर का आरोप है कि ठेकेदार के लोगों ने सड़क निर्माण कार्य के चलते सड़क को दोनों तरफ से बंद किया हुआ था और जब उसने रास्ता देने के लिए कहा तो ठेकेदार ने उसके मुंह पर लोहे की वस्तु से हमला कर दिया। जिसके कारण उसके दो दांत टूट गए। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
|
घायल रामपाल अपने टूटे हुए दांत दिखाते हुए। |
सातरोड़ कलां निवासी रामपाल ने बताया कि वह ड्राइवरी का कार्य करता है और हिसार बस स्टैंड से वापस अपने घर जा रहा था कि हिसार कैंट के सामने गली में एक तरफ खाई खोदी हुई थी और दूसरी तरफ निर्माण कार्य चल रहा था तो उसने वहां पर खड़े ठेकेदार के आदमी से कहा कि अपने दोनों साइड से रोड को ब्लॉक कर दिया है, इस रास्ते से काफी लोग आते जाते हैं इसलिए एक साइड खुला रहने देते, ताकि आने जाने वाले वाहन यहां से निकाल सकते हैं।
रामपाल का आरोप है कि यह बातें सुनते ही उसे व्यक्ति को गुस्सा आ गया और उसने वहां पर पड़ी लोहे की चीज उठाकर उसके मुंह पर दे मारी जिसके कारण उसके दोनों दांत टूट कर गिर गए और उसके मुंह से खून आने लगा। इसकी सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उपचार के लिए उसे हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस मामले में पुलिस ने घायल रामपाल के बयान दर्ज कर ठेकेदार के आदमी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 427 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
Like this:
Like Loading...
Related
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.