Hisar Crime News Today :
घटनास्थल पर पहुंची हिसार पुलिस जांच करते हुए। |
गाली-गलौज करने पर हुआ झगड़ा, दूसरे पक्ष की गाड़ी तोड़ी
हरियाणा न्यूज हिसार: शहर के 12 क्वार्टर रोड़ पर श्मशान भूमि के पास शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे चिकन कार्नर के बाहर दो गुटों में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि फायरिंग कर दी, जिसमें एक पक्ष के 19 वर्षीय युवक शुभम को गोली लग गई। दूसरे तरफ गोली चलाने वाले आरोपित की कार तोड़ दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोली लगने के बाद घायल युवक अस्पताल में उपचाराधीन। |
12 क्वार्टर निवासी घायल शुभम के भाई शिवम ने बताया कि उसके छोटे भाई की श्मशान घाट के पास चिकन की दुकान है। शनिवार रात को उनकी दुकान के पास चार युवक गाली-गलौच कर रहे थे। जब उसके भाई शुभम ने इसका विरोध किया तो युवकों ने पहले हवा में फायरकिया और उसके बाद उसके भाई के पेट में गोली मार दी। भाई को खून से लथपथ हालत में वह सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से डाक्टर ने उसे रेफर कर दिया। इसके बाद उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है।
आटो में सवार होकर आए युवकों ने किया हम पर हमला
12 क्वार्टर रोड पर झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष के मुकेश ने बताया कि वह अपने साथी सुनील को उसके घर पर छोड़ने के लिए आया था। मुकेश ने बताया कि जब वह श्मशान भूमि के पास पहुंचे तो छह-सात युवकों ने अचानक से उनकी कार के आगे आटो अड़ा दिया। उन युवकों ने हमला किया और सुनील को पीटना शुरू कर दिया।
मुकेश ने बताया कि मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल और 25 हजार हजार छीन लिए। कार में सवार नरेंद्र पर हमलावरों ने तेजधार हथियार से भी हमला किया तो उसने खुद को बचाने और हमलावर को भगाने के लिए हवाई फायर किया। लेकिन हमलावरों पीछे नहीं हटे और पिस्तौल छीनने का प्रयास किया। उसी झगड़े में दूसरी गोली चल गई। इस दौरान हमलावरों ने उनकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
ये खबरें भी पढ़ें :-
अग्निपथ योजना के लिए आवेदन 8 फरवरी से शुरू : जाने किन किन जिलों के युवा कर सकते हैं आवेदन
महम चौबीसी के गांव से विवाहिता जेवरात लेकर फरार
हांसी में मिला तीन दिन से लापता युवक का शव
HSSC Group D Result 2024 PDF download
दो बच्चों की मां प्रेमी संग फरार, बेटे को ले गई साथ, पति गया था काम से बाहर
हैड कांस्टेबल दो लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू
महम थाना पुलिस की गाड़ी तालाब में गिरी : क्रेन की मदद से पुलिस कर्मी निकाले बाहर
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.