Site icon KPS Haryana News

Hisar Crime News Today: चोरी के अलग-अलग मामलों में चार गिरफ्तार

Hisar Crime News Today: Four arrested in separate cases of theft

आभूषण और नकदी चोरी के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार

  हिसार सीआईए पुलिस ने अर्बन एस्टेट हिसार स्थित मकान से लाखों रुपए के आभूषण और नकदी चोरी के मामले में दूसरे आरोपी प्रेम नगर डबवाली निवासी अशोक को गिरफ्तार किया है।

 

जांच अधिकारी एएसआई मांगे राम ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों अशोक ने मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी जसविंदर सिंह से चोरी शुदा आभूषण खरीदे थे। पुलिस ने आरोपी अशोक से एक लाख 80 हजार रुपए बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि अर्बन एस्टेट पुलिस चौकी में ठेकेदारी का काम करने वाले अर्बन एस्टेट 2 निवासी मनिंदर अरोड़ा ने उसके मकान से नकदी और आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना अर्बन एस्टेट में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

किरयाना दुकान से नकदी और सामान चोरी के मामले में गिरफ्तार

  थाना आजाद नगर पुलिस ने कैमरी रोड स्थित किरयाना की दुकान से सामान और नकदी चोरी के मामले में दूसरे आरोपी शास्त्री नगर हिसार निवासी संदीप उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया है। मामले में एक आरोपी सुनील उर्फ शालू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

 

मुख्य सिपाही पंकज ने बताया कि थाना आजाद नगर में 18 जुलाई 2024 को कैमरी रोड स्थित किरयाना दुकान संचालक ने दुकान से नकदी और किरयाना का सामान चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए मामले में दूसरे आरोपी संदीप उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

मंदिर के स्टोर से इनवर्टर बैटरी चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, इनवर्टर और बैटरी बरामद
अग्रोहा पुलिस ने अग्रोहा मोड़ पर बने शिव मंदिर के स्टोर रूम से इनवर्टर व बैटरी चोरी के मामले में नामजद दो आरोपियों अग्रोहा निवासी दीपक और नरपाल को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि थाना अग्रोहा में 2/3 जनवरी की रात में अग्रोहा मोड़ पर बने शिव मंदिर के स्टोर से इनवर्टर व बैटरी चोरी होने के बारे में अग्रोहा निवासी शंकर दत्त शर्मा ने शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया कि वह मंदिर में पुजारी का काम करता है। वह 2 जनवरी को मन्दिर का ताला बंद करके अपने घर चला गया था जो अगली सुबह आकर देखा तो मन्दिर के अन्दर बने स्टोर का कुंडा टुटा हुआ मिला और स्टोर से इनवर्टर बैटरी गायब मिली। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मुख्य सिपाही राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा इनवर्टर और बैटरी बरामद की है। साथ ही आरोपियों ने मंदिर के साथ लगती किरयाना की दुकानों में भी चोरी की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

 

हिसार में तालाब में गिरी कार, तालाब में डूबने से चालक की मौत,

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर दो करोड़ की ठगी, हिसार पुलिस ने मध्य प्रदेश से किए तीन गिरफ्तार,

 उकलाना सड़क हादसे में दो की मौत,

कई घायल, कोहरे में ट्रक कर पर पलटने से हआ हादसा

 

Share this content:

Exit mobile version