Hisar Crime News : पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने, चोरी करने व बाइक सवार नशा कारोबारी सहित तीन महिलाएं गिरफ्तार

0 minutes, 6 seconds Read

Hisar crime news: Three women including drug dealer on a bike were arrested for fighting with police personnel and theft case

AVvXsEjhHYPrQhSsq9Op4PmaNWaOj-WYCrbyr94Aa96riM1CfXZdRv72QVYIFxaGsWGyaFE1B3vl5mdKLcUzR1RMj7SyEiilUXGX1RmMvh2n44VmrsUTXEuSh4nZBsZIsdEmo2NgHUZu9_2pDqfU1T6MUr-o9Sr5z00cuRWLHtmpIFifdj-1RcRh8vg_kKU6Ioo Hisar Crime News : पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने, चोरी करने व बाइक सवार नशा कारोबारी सहित तीन महिलाएं गिरफ्तार

हरियाणा न्यूज हिसार : थाना सदर पुलिस ने सरकारी ड्यूटी के बाधा पहुंचा पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने के मामले में तीन महिलाओं गांव खरड़ अलीपुर निवासी सुमन, सुषमा और मनीषा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अग्रोहा पुलिस ने घरेलू गैस सिलेंडर व नगदी चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा सदर थाना पुलिस ने भगाना रोड़ पर सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बाइक सवार को अवैध नशे की खेप सहित पकड़ा है।

एएसआई आशा ने बताया कि थाना सदर हिसार में 17 जुलाई 2024 को लड़ाई झगड़े के संबध मे में दोनो पक्षो को आपसी बातचीत के लिये थाना मे बुलाया गया था जो दोनो पक्ष आपस मे कहासुनी करने लगे । पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग करने की कोशिश की तो एक पक्ष जिसमे उपरोक्त आरोपी सुमन, मनीषा व सुषमा एक दम तैश मे आ गये तथा तीनो ने मिलकर सरकारी ड्यूटी को बाधित करते हुए पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया। जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर हिसार में ASI रचना की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उपरोक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

मोबाइल फोन और नकदी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

अग्रोहा पुलिस ने मोबाइल फोन और नकदी चोरी के मामले में एक आरोपी नंगथला निवासी प्रवीण को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य सिपाही मनदीप ने बताया कि थाना अग्रोहा के 20 अप्रैल 2024 को थाना अग्रोहा में नंगथला निवासी विकास ने उसके घर से मोबाइल फोन और नकदी चोरी होने के बारे में सूचना दी थी जिस पर थाना अग्रोहा में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगामी जांच जारी है।

1150 ग्राम गांजा सहित मोटरसाइकिल सवार काबू

नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने भगाना रोड मय्यड़ जल घर के पास से एक मोटरसाइकिल सवार युवक को काबू कर 1150 ग्राम गांजा बरामद किया। उप निरीक्षक जनक ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना मिली कि भगाना रोड मय्यड़ जलघर के पास एक युवक नशीला पदार्थ लिए खड़ा है।

सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस टीम बिना किसी देरी के बताए गए स्थान भगाना रोड मय्यड़ जल घर के पास पहुंची तो एक व्यक्ति बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर भगाना चौक की तरफ से आता दिखाई दिया। जिसे काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गांव मय्यड़ निवासी शमशेर उर्फ बाली बताया। नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, तहसीलदार की मौजुदगी में तलाशी लेने पर उक्त शमशेर उर्फ बाली के कब्जे से एक पॉलिथीन की थैली में 1150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा और मोटरसाइकिल को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त शमशेर उर्फ बाली के खिलाफ थाना सदर हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading