Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला

0 minutes, 15 seconds Read

Hisar crime news: Three people including former sarpanch attacked in Hisar

गांव जुगलान के पूर्व सरपंच और साथियों पर ढंडूर पुल के पास कार सवार युवकों ने किया हमला

Haryana News Today हिसार के डंढूर पुल के पास सोमवार की शाम को जुगलान गांव के पूर्व सरपंच और उसके दो दोस्तों पर ढंडूर पुल के पास कार सवार करीब दो दर्जन बदमाशों ने कार आगे खड़ी कर हमला कर दिया और गाड़ी में भी तोड़फोड़ की। गंभीर रूप से घायल पूर्व सरपंच सहित तीनों लोगों को डायल 112 पुलिस टीम ने उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया है। पूर्व सरपंच पर हुए हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। ( Hisar Crime News ) 

पूर्व सरपंच और उसके साथी हिसार के नागरिक अस्पताल में आ रहे थे किसी काम से, रास्ता रोककर किया हमला

screenshot_2024_1015_0540187129395097929149345 Hisar crime news : पूर्व सरपंच सहित तीन लोगों पर हिसार में हमला, करीब दो दर्जन बदमाशों ने लाठी डंडों से किया हमला
बदमाशों द्वारा पूर्व सरपंच की कार में की गई तोड़फोड़ से क्षतिग्रस्त गाड़ी। ( Hisar Crime News) 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार जिले के जुगलान गांव के पूर्व सरपंच सुंदर सिंह, कुलदीप और बीड़ बबरान निवासी जागीर के साथ कार HR 20Q – 4675 में सवार होकर सोमवार की शाम को हिसार के नागरिक अस्पताल में किसी कार्य से आ रहे थे। जब वह चंडीगढ़ हिसार मार्ग पर ढंडूर पुल के पास पहुंचे तो उनकी गाड़ी के सामने अचानक दो गाड़ियां आकर रुक गई और गाड़ियों में शुभ रहे करीब दो दर्जन युवकों ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया।

लाठी डंडों से लेस युवकों ने किया पूर्व सरपंच पर हमला

पूर्व सरपंच ने बताया कि दोनों गाड़ियों में से उतरे युवक लाठी डंडों से लैस थे और उतरते ही उन्होंने उनके ऊपर हमला कर दिया। उन बदमाशों ने उन पर हमला करने के साथ-साथ उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है जिसके कारण गाड़ी के शीशे टूट गए हैं।

डायल 112 पुलिस टीम ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बताया जा रहा है कि पूर्व सरपंच का साथी कुलदीप जब हमलावरों से बचने के लिए भागने लगा तो बदमाशों ने उसका पीछा करते हुए उस पर भी हमला कर घायल कर दिया और वह अपने आप को बचाते हुए नाले में गिर गया। किसी राहगीर ने पूर्व सरपंच और उसके साथियों पर हुए हमले की सूचना डायल 112 पुलिस टीम को दी तो डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस की डायल 112 पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल तीनों को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस हिसार को दी।

सूचना मिलते ही हिसार सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना से जुड़े कुछ पुख्ता सबूत हासिल किए। पुलिस ने पूर्व सरपंच की गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है और घायलों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक किसी के भी बयान दर्ज नहीं हुए हैं। हमलावर युवक कौन थे और किस रंजिश में पूर्व सरपंच और उसके साथियों पर हमला किया गया है। ये तो ब्यान दर्ज होने और पुलिस जांच में ही सामने आ पाएगा।

HAU की चार छात्राओं ने SRF Exam में हासिल किया प्रथम एवं द्वितीय रैंक

HAU की चार छात्राओं ने SRF Exam में हासिल किया प्रथम एवं द्वितीय रैंक

Hisar Theft Case : जवाहर नगर में चोरों ने चटकाए ताले, घर में घुसकर चुराए 1.5 लाख रुपए, पति पत्नी सोते रहे साइड के कमरे में

Hisar Theft Case : जवाहर नगर में चोरों ने चटकाए ताले, घर में घुसकर चुराए 1.5 लाख रुपए, पति पत्नी सोते रहे साइड के कमरे में

आदमपुर क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता

Married woman missing from village in Adampur area: आदमपुर क्षेत्र के गांव से विवाहिता लापता

दिल्ली सिरसा रोड़ पर हादसा : डंढूर बाईपास पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की हालत गंभीर

Accident on Delhi Sirsa Road : डंढूर बाईपास पुल के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार दंपती को कुचला, महिला की हालत गंभीर

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading