Hisar Crime News: Four motorcycles stolen from different places including Sarvesh Hospital, Tibet Market
Hisar News : हिसार शहर के अलग-अलग जगह से चार मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक युवक अपने पिता का उपचार करवाने के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में आया था कि गेट के बाहर खड़ा उसका मोटरसाइकिल चोरी हो गया तो एक व्यक्ति सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आया तो उसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गया। वही एक युवक कॉलेज में पढ़ने के लिए आया और पार्क के बाहर खड़ा करके पार्क में घूमने गया तो उसका भी मोटरसाइकिल चोरी हो गया। पुलिस ने चारों पीड़ितों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करके अज्ञात मोटरसाइकिल चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
सुलचानी गांव के युवक का बाइक तिब्बत मार्केट से चोरी
सिटी थाना हिसार पुलिस को दी शिकायत में सुलचानी गांव के नवीन ने बताया कि दिनांक 19 दिसंबर को करीब 07.20 PM पर तिब्बत मार्केट हिसार मे आया था । मेरी BIKE NO HR86 2371 जोकि बजाज CT 110 माडल थी। जोकि मैने मार्केट से बाहर खङी करी थी । जब मैं थोङी देर बाद बाईक से घर वापिस जाने के लिए आया तो मेरी बाईक वहां से गायब थी । अज तक मै अपने तौर पर तलाश करता रहा। लेकिन मुझे मेरी बाईक नही मिली ।
जाट कॉलेज हिसार के छात्र का मोटरसाइकिल चोरी
प्रवीण कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव किरतान जिला हिसार का ने बताया कि वो जाट कॉलेज हिसार में बी ए फाईनल का छात्र हूं। 20 दिसंबर को मैं मेरे गांव के ही मेरे दोस्त साहिल से मोटरसाईकिल नम्बर HR20AL2308 मार्का हिरो स्पलेन्डर मांगकर हिसार लेकर आया था। यह मोटरसाईकिल मेरे दोस्त के जीजा अभिमन्यु चौधरी पुत्र कृष्ण चौधरी निवासी कृष्णा नगर हिसार के नाम पर है। मैं मोटरसाईकिल नम्बर HR20AL2308 पर जिन्दल पार्क हिसार में समय करिब 11.45 एएम पर आया था और मैं मोटरसाईकिल को पार्क के गेट पर खड़ा करके अन्दर चला गया जब मैनें करिब एक डेड घन्टा बाद वापिस आकर देखा तो मोटरसाईकिल वहा पर नही था। मैने मोटरसाईकिल को आस पास काफी तलाश किया परन्तु अब तक कहीं नहीं मिला। मेरे मोटरसाईकिल को कोई नामपता नामालुम चोरी करके ले गया है।
सवेश अस्पताल के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी
अनाज मण्डी हिसार पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार S/O अलीशेर गांव चमारखेहा ने बताया कि वो 17 दिसंबर को अपने पिता का इलाज के लिए सर्वेश होस्पीटल लेकर आया था। सैक्टर 14 हिसार मे मैने अपने मोटरसाईकिल को सर्वेश होस्पीटल के EXIT गेट के पास खङी की थी। मेरी मोटरसाईकिल नम्बर HR99TY(T)1834 मारका HF DELX है जिसका चैसी नम्बर इन्जन नम्बर मुझे याद नही है मैने अपने मोटरसाईकिल को उसी दिन शाम को 5.30 PM पर देखी तो मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। मैं अपने पिता को लेकर घर पर चला गया और मै अपनी मोटरसाईकिल के कागजात घर पर भी चैक करता रहा। लेकिन नही मिले और मोटरसाईकिल को भी काफी जगह तलाश की नही मिली। मेरी मोटरसाईकिल कोई अग्यात व्यक्ति चोरी करके ले गया मेरी कारवाई की जाए।
सब्जी खरीदने आए व्यक्ति का सब्जी मंडी से बाइक चोरी
प्रभारी पुलिस चौंकी, नई सब्जी मण्डी, हिसार। विषय : मोटर साईकिल न० HR-20S-7393 चोरी होने बारे।श्रीमान जी, निवेदन यह है कि मैं अशोक कुमार पुत्र मदन लाल वासी गली न० 1, नजदीक आशा पब्लिक स्कूल, देव वाटिका, 12 क्वार्टर रोड, हिसार का स्थाई निवासी हूँ और जिन्दल फैक्टरी, हिसार में काम करता हूँ। आज दिनांक 20.12.2024 को मैं अपना मोटर साईकिल न० HR-20S-7393 पर सवार होकर नई सब्जी मण्डी, हिसार में सब्जी खरीदने के लिए आया था और एक दुकान के बाहर अपना मोटर साईकिल खडा करके सब्जी खरीदने के लिए गया और जब समय करीब 1:30 PM पर जब मैं सब्जी खरीदकर अपने मोटर साईकिल के पास आया तो वहां पर मेरा मोटर साईकिल नहीं मिला। मैनें आस-पास हर जगह मेरे मोटर साईकिल की तलाश कर ली लेकिन मेरा मोटर साईकिल कही नहीं मिला। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरा मोटर साईकिल चोरी कर लिया है। मेरे मोटर साईकिल न० HR-20S-7393 मार्का हिरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस बा रंग काला व नीला मॉडल 2010 है।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.