Site icon KPS Haryana News

Hisar Crime News : अग्रोहा में दबंगई; बुजुर्ग के मकान पर जबरन कब्जे की कोशिश, मकान में घुसकर मारपीट

1732814928534.jpg

Hisar Crime News : Bullying in Agroha, Attempt to forcibly occupy old man’s house

KPS Haryana News : हिसार के अग्रोहा में दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान बलबीर सिंह के मकान पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई। इस संबंध में बलबीर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?

बलबीर सिंह ने बताया कि वो खेती-बाड़ी का काम करता है,  उन्होंने वर्ष 2023 में आनंद (पुत्र दीपचंद, निवासी अग्रोहा) से एक मकान बयाने पर लिया था और 2024 में लाल डोरे के अनुसार रजिस्ट्री करवाई थी। पूरे एग्रीमेंट के बाद आनंद ने उन्हें मकान का कब्जा सौंप दिया था।

बलबीर सिंह के अनुसार, उन्होंने तीन महीने पहले मकान को ताला लगाकर सुरक्षित कर दिया था। इसी बीच, बीते 5-6 दिनों से आनंद गांव में नहीं था और बलबीर सिंह खुद अपनी बेटी के पास नौहर, राजस्थान गए हुए थे। इसी दौरान नरेंद्र बागड़ी (पुत्र सीताराम, निवासी अग्रोहा) ने जबरन मकान का ताला तोड़ दिया और 4-5 अन्य लोगों के साथ अंदर घुस गया।

पुलिस में दी गई शिकायत और कार्रवाई

9 मार्च 2025 को बलबीर सिंह ने इस घटना की शिकायत थाना अग्रोहा में दर्ज करवाई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक नरेंद्र बागड़ी वहां से फरार हो चुका था। इसके बाद बलबीर सिंह अपने परिवार के साथ फिर से मकान में रहने लगे। लेकिन 10 मार्च 2025 को दोपहर करीब 2 बजे नरेंद्र बागड़ी 20-25 लोगों के साथ पड़ोसियों की छत से कूदकर बलबीर सिंह के मकान में घुस आया। हमलावरों के पास लाठी-डंडे और अन्य हथियार थे। उन्होंने मकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

बलबीर सिंह ने बताया कि हमलावरों ने दरवाजा तोड़कर उन पर हमला किया। उन्हें लाठियों और घूंसों से पीटा गया। बलबीर सिंह के बेटे पर भी हमला किया गया। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भागने लगे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

भागते समय पुलिस ने नरेंद्र बागड़ी और एक अन्य युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद बलबीर सिंह को इलाज के लिए MAMC (महर्षि मारकंडेश्वर मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा) में भर्ती कराया गया। बलबीर सिंह ने पुलिस से गुहार लगाई है कि नरेंद्र बागड़ी एक दबंग व्यक्ति है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ऐसे में प्रशासन को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

ये समाचार भी पढ़ें: –

Hisar News Today : बरवाला से महिला 6 साल के बेटे सहित रहस्यमयी तरीके से लापता, साडू पर भगा ले जाने का आरोप,

हिसार में एटीएम फ्रॉड,

जींद सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट,

हांसी में फोन पर लिंक भेजकर ठगी,

Share this content:

Exit mobile version