Hisar Crime News: 36 lakh rupees swindled in the name of selling a plot
Hisar News : हिसार में प्लाट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में हिसार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जबकि इस मामले का मुख्य आरोपित अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि दूसरे आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
हिसार के राजगढ़ रोड पर बालाजी फार्म हाउस में प्लांट बेचने के नाम पर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित का साथ देने वाले एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान आजाद नगर हिसार निवासी सोनू के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सोनू ने अपने साथी आजाद नगर निवासी कुलदीप के साथ मिलकर प्लॉट बेचने के नाम पर एचटीएम कालोनी, राजगढ रोड निवासी धर्मवीर शास्त्री के साथ इकरार नाम कर 36 लाख रुपए की ठगी की। जबकि उक्त प्लॉट आरोपियों के नाम था ही नहीं। इस मामले में बारे में एचटीएम कालोनी, राजगढ रोड निवासी धर्मवीर शास्त्री ने पुलिस को दी।
पुलिस को दी शिकायत में धर्मबीर शास्त्री ने बताया कि उसने आजाद नगर निवासी कुलदीप से एक बालाजी फार्म हाउस राजगढ़ रोड़ पर 1239 गज के एक प्लॉट को 3 हजार रुपए प्रति गज के हिसाब से खरीदने के लिए 10 फरवरी 2023 को इकरारनामा किया था। जिसमें 24 लाख रुपए गवाहों की मौजूदगी में बयाने के रूप में देकर 10 जुलाई 2023 रजिस्ट्री की तारीख तय की थी। इसी दौरान प्लॉट मालिक बने कुलदीप ने जमीन खरीदने के नाम पर 12 लाख रुपए देवा निवेश सुनील कुमार के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवाए। जबकि बाकी बचे रुपए रजिस्ट्री के समय देने तय हुए थे। 10 जुलाई को प्लॉट मालिक बना कुलदीप रजिस्ट्री करवाने तहसील कार्यालय में नहीं आया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कुलदीप को उक्त प्लाट की रजिस्ट्री करवाने बारे कई बार कहा, लेकिन वह टाल मटोल करता रहता है।
उप निरीक्षक बीर सिंह ने बताया कि पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपित कुलदीप और सोनू ने योजना के तहत प्लॉट बेचने के नाम पर शिकायकर्ता धर्मवीर शास्त्री के साथ 36 लाख रुपए की ठगी की। जबकि वह प्लॉट का मालिकाना हक कुलदीप के पास था ही नहीं। आरोपित सोनू को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में दूसरे आरोपित कुलदीप की तलाश जारी है उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.