Latest Hisar Crime News in Hindi
हिसार में एक घर से इनवर्टर चोरी करने के मामले में कृष्ण कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वही आदमपुर थाना पुलिस ने भी एक फैक्ट्री में चोरी करने के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है। सिटी थाना पुलिस और आदमपुर पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है।
इनवर्टर चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार
मोहल्ला डोगरान चौकी पुलिस ने बिजली मिस्त्री के घर से इनवर्टर चोरी के मामले में नामजद आरोपित मोहल्ला डोगरान निवासी रोहित उर्फ बनिया को गिरफ्तार किया गया है। ASI बलवंत सिंह ने बताया कि उक्त आरोपित ने 6 फरवरी 2025 बिजली का काम करने वाले मोहल्ला डोगरान निवासी जगदीश के घर से इनवर्टर चोरी किया था।
जगदीश ने मोहल्ला डोगरान पुलिस चौकी में शिकायत दी थी। जिस पर थाना HTM में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त आरोपी रोहित उर्फ बनिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी से चोरीशुदा इनवर्टर बरामद किया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। जो अभी 5 फरवरी 2025 को जेल से बाहर आया था। आरोपित रोहित उर्फ बनिया को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फैक्टी से तांबे की तार चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
वहीं थाना आदमपुर पुलिस ने शिवा सेल्ज कारपोरेशन नामक फैक्ट्री से तांबे की तार चोरी के मामले में नामजद आरोपी इंद्रा कॉलोनी मंडी आदमपुर निवासी गौरव को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी मुख्य सिपाही मंजीत सिंह ने बताया कि थाना आदमपुर में नई अनाज मंडी आदमपुर निवासी राजेश कुमार ने उसकी दड़ौली फाटक के नजदीक स्थित शिवा सेल्ज कारपोरेशन नामक फैक्ट्री से तांबे की तार चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।
शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह 6 फरवरी 2025 को फैक्ट्री मे गया तो उसे 10-15 किलोग्राम के लगभग तांबे की केबल तार चोरी हुई मिली। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आदमपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी गौरव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा तांबे को तार बरामद की है। आरोपी को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Share this content:
Discover more from Latest Haryana News - हरियाणा के ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.