Hisar Crime News: Woman went to police station with complaint against her love partner, woman alleges that in-charge misbehaved with her
![]() |
पड़ाव पुलिस चौकी में पहुंचे महिला के परिजन हंगामा करते हुए। |
हरियाणा न्यूज टूडे / सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: पड़ाव पुलिस चौकी हिसार में रविवार की दोपहर को एक महिला और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। महिला अपने लिव इन पार्टनर के खिलाफ मारपीट की शिकायत देने आई चौकी आई तो पुलिस कर्मचारियों ने बातचीत कर मामले को सुलझाने की नसीहत दी। वहीं महिला ने पुलिस चौकी इंचार्ज पर उसका फोन तोड़ने और अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए हैं। इस घटनाक्रम ने उस समय ज्यादा तूल पकड़ लिया जब महिला के समर्थन में भीम आर्मी के पदाधिकारी जुटने शुरू हो गए।
महिला को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है। पुलिस पर ये भी आरोप है कि चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों की उस घटनाक्रम के समय की फुटेज डिलिट कर दी गई है। हालांकि चौकी प्रभारी राममेहर ने कहा कि महिला के खिलाफ उसके पति ने शिकायत दी थी। पुलिस पर लगाए आरोप झूठे हैं। मामले को लेकर महिला ने बताया कि वह दीपक नाम के युवक के साथ तीन साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है। दीपक ने रविवार को फिर से मारपीट की। इसके बाद वह अपनी मां के साथ पड़ाव चौकी में शिकायत देने पहुंची।
वहां चौकी इंचार्ज राममेहर ने उसके साथ अभद्रता करते हुए कई बातें कही। जब उसने विरोध किया तो उसके हाथ से फोन छीनकर तोड़ दिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पर सफाई देते हुए इंचार्ज वोले- बिजली चली गई तो रिकार्डिंग नहीं हुई, दोनों पक्ष से बात करेंगे।
पार्टनर वोला- मुझे पीटा था वहीं महिला के पार्टनर दीपक का कहना है कि उसके साथ भी उसकी पत्नी की मां द्वारा मारपीट की गई है। उसकी पार्टनर के घरवाले उनके बीच में इंटरफेयर करते है। इसको लेकर उसे पुलिस को बुलाकर पिटाई करवाती है।
आरोप गलत, जांच कर ली सिटी थाना प्रभारी रिसाल सिंह का कहना है कि महिला के साथ किसी प्रकार की कोई मारपीट नहीं की गई। चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चैक की गई है। बिजली न होने के कारण कुछ समय की रिकार्डिंग नहीं हो पाई। दोनों पक्ष के बयान अभी दर्ज किए जाएंगे।
ये खबरें भी पढ़ें:-
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनल कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
हरियाणा की ताजा खबर ,
weather tomorrow alert in Haryana
घर बैठे फोटोयुक्त डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड कैसे करें ,
Haryana Crime News Today: कलयुगी मां ने बेटी के साथ बनवाए अवैध संबंध, फिर ब्लैकमेल कर ठगे लाखों रुपए,
प्रशासन का प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा, प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, यूनियन का छुट्टी से इंकार, आज लेंगे निजी स्कूल संचालक बड़ा फैसला ,
स्कूल क्रेडिट सिस्टम क्या है? What is school credit system?,
हरियाणा राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप! Haryana State Senior Athletics Championship 2024 Results ,
Jind Bhiwani Road Accident,
हरियाणा राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप! Haryana State Senior Athletics Championship 2024 Results ,
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.