Hisar Crime News: Thief absconds after stealing cotton from Barwala area Village Panghal ,
![]() |
Police Station Barwal ( Hisar) |
KPS Haryana News :
हिसार जिले के बरवाला थाना क्षेत्र के गांव पंद्याल से अज्ञात चोर खेत में बने कमरे में रखी करीब डेढ लाख रूपयों की कपास को चोरी करके मौके से फरार हो गए। चोरी होने से किसान को लाखों रूपयों का नुकसान हो गया है। पीडि़त किसान की शिकायत पर बरवाला पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरवाला पुलिस थाने में दी शिकायत में हिसार जिले के गांव पंद्याल निवासी किसान वीरभान ने बताया कि वो खेती बाड़ी का काम करता है। उसका खेत पंद्याल खानपुर रोड़ पर है और उसने खेत में बने अपने कमरे में करीब 200 मण कपास की फसल को रखा हुआ था ताकि उचित भाव मिलने पर उसको बेचकर घर की जरूरतों को ठीक तरह से वहन कर सके और कुछ बचत हो सके। लेकिन 26-27 फरवरी की रात को कोई अज्ञात चोर उसके खेत में बने कमरे का ताला तोडक़र उसकी 60 मण कपास को चोरी करके ले गया।
इसका खुलासा तब हुआ जब वो 27 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे अपने खेत में पहुंचा तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है और कमरे से काफी मात्रा में उसकी कपास की फसल गायब है। उसने आसपास चोरों के बारे में सुराग जुटाने का प्रयास किया। लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
पीडि़त किसान ने तुरंत ही इसकी सूचना डॉयल 112 पुलिस टीम को दी तो पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगामी कारवाई के लिए बरवाला पुलिस थाने जाने की हिदायत दी। किसान ने बताया कि चोर उसके खेत से करीब 150000 रूपए की कपास को चोरी करके ले गए हैं।
ये खबरें भी पढ़ें :
विधानसभा चुनाव से पूर्व किए सभी वादों को पूरा करेगी सरकार : कैप्टन अभिमन्यु,
Narnaund Women Missing : नारनौंद के नजदीकी गांव से विवाहिता सास को सोता छोड़ फरार, पति करता है नौकरी,
Jind Crime News : पुलिस थाने में युवक से सुसराल वालों ने की मारपीट, हाथ टूटा, एसपी से न्याय की गुहार,
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ड्राइवर की मौत, ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर हादसा #accidentnews,
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.