Hisar Crime News: पंचायत में हुई मारपीट से आहत व्यक्ति की जहर पीने से मौत, 3 पर मामला दर्ज

0 minutes, 10 seconds Read

 Hisar Crime News: person hurt by fight in Panchayat dies after consuming poison, case registered against 3


हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़।
हिसार की ताजा खबर: हिसार जिले के गांव मात्रश्याम के महेन्द्र सिंह (36) की जहर पीने के कारण मौत हो गई है। वह सप्ताह पहले पंचायत में हुई मारपीट से आहत था। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में गांव के बलवान और उसके 2 बेटों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। मात्रश्याम की कौशल्या ने पुलिस को बयान देकर कहा कि मैं घरेलू कार्य करती हूं। 












मेरा 15 साल का एक लडक़ा है। मेरा पति महेन्द्र खेती-बाड़ी का काम करता था। मेरे ही परिवार के राजसिंह और उसके भाई बलवान का आपस में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद था। जिस बारे कई बार पंचायत हुई। मेरा पति महेन्द्र राजसिंह की तरफ से पंचायत में जाता था। उनके जमीन के विवाद में कई बार पंचायत हुई। उसी मसले पर 15 मई को पंचायत हुई थी। उसमें मेरे पति महेन्द्र के साथ उसी जमीन के फैसले की बातचीत चल रही थी। तब मेरे पति महेन्द्र के साथ बलवान और उसके बेटे मनोज व गौतम ने भरी पंचायत में लात-घूसों से मारपीट की थी। वे बार-बार परेशान करते थे। वे तीनों लाठी लेकर हमारे खेत की ढाणी के आस-पास घूमते थे। 












वे पति को धमकी देते थे कि तू राजसिंह की मदद क्यों कर रहा है, हम तुम्हें देख लेंगे। इसी वजह से मेरा पति महेन्द्र परेशान रहता था और डरा हुआ था। मेरे पति ने 23 मई को राणा नहर पुल के पास जाकर जहरीला पदार्थ पी लिया। उसने 24 मई की शाम को निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाया। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में नामजद बलवान और उसके दो बेटों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है।

ये खबरें भी पढ़ें :-

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading