Hisar Crime News: Brother-nephews attack husband and wife over land dispute, case registered against four.
प्रतिकात्मक फोटो। |
हरियाणा न्यूज टूडे/सुनील कोहाड़
हिसार क्राइम न्यूज : हिसार जिले के मात्रश्याम गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो भाईयों में झगड़ा हो गया। जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बच्चों व एक पड़ोसी के साथ मिलकर भाई भाभी पर हमला कर दिया। घायलों को उपचार के लिए हिसार के नागरिक अस्पता में भर्ती करवाया गया और पुलिस ने महिला के ब्यान पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घायल महिला के पति राज नैन ने बताया कि वो पांच भाई थे और खेती की 18 एकड़ जमीन है। उसका एक भाई अविवाहित था और वो घर से लापता हो गया था। जिसका आज तक कोई सुराग नहीं लगा। उसके पिता की मौत के बाद करीब चार एकड़ जमीन उसकी मां के नाम थी जोकि उसने अपने हिस्से की सारी जमीन अपने चारों बेटों के नाम करवा दी थी। लेकिन उसका भाई बलवान मेरे हिस्से की जमीन हड़पना चाहता है और रात को पड़ोसी अनिल का ट्रैक्टर ले जाकर मेरी जमीन की जुताई करने लगा तो हमारी नींद खुल गई और जब पास में ही खेत में जाकर देखा और विरोध किया तो उन्होंने उसके व उसकी पत्नी प्रमिला के ऊपर हमला कर दिया। जिसके कारण वो दोनों घायल हो गए और बड़ी मुश्कील से उनके चुंगल से बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने प्रमिला के ब्यान पर बलवान, बलवान के बेटे मनोज व गौतम सहित ट्रैक्टर मालिक अनिल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रमिला पत्नी राज सिह वासी मात्रश्याम जिला हिसार उम्र 50 साल ब्यान किया कि मै उपरोक्त पते की रहने वाली हु औऱ घरेलु कार्य. करती हु दिनाक 26-4-2024 को मेरे जेठ बलवान का लडकी मनोज रात को एक बजे के लगभग मेरे खेत मे पलाउ निकाल रहा था तो मैने और मेरे पति ने अपने खेत मे जाकर मनोज को कहा कि हमारे खेत मे क्यो पलाउ निकाल रहा है तो इसी बात को लेकर मनोज पुत्र बलवान व ट्रैक्टर का ड्राईवर अनिल पुत्र रामसिह इन दोनो ने मेरे पति के साथ मारपीट की और जब मै मेरे पति को छुडाने लगी तो मेरे साथ भी हाथापाई व मारपीट की औऱ गन्दी -2 गालिया देने लगे और उसी समय मेरा जेठ बलवान पुत्र मानसिह और बलवान का लडका गौतम भी वहा आ गये और आते ही मेरे और मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे और फिर मेरे को और मेरे पति को जान से मारने की धमकी देकर भाग गये और फिर मेरे पति ने मेरे को सामान्य हस्पताल हिसार दाखिल करवा दिया जहा पर मेरा इलाज चल रहा है मनोज पुत्र बलवान ,अनिल पुत्र रामसिह ,बलवान पुत्र मानसिह ,गोतम पुत्र बलवान इन सभी के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही करे
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.