चोरी शुदा सोने चांदी के आभूषण बरामद
Hisar Crime News : आदर्श कॉलोनी हिसार कैंट से आभूषण, नकदी और लैपटॉप चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए हिसार ने दो आरोपियों न्यू मॉडल टाउन हिसार निवासी अनिल उर्फ बिहारी और अरुण उर्फ काकू को गिरफ्तार किया है।
जांच अधिकारी एएसआई मांगे राम ने बताया कि उपरोक्त आरोपियों ने 21 फरवरी 2024 को दिन के समय आदर्श कॉलोनी, हिसार कैंट स्थित एक मकान से सोने चांदी के आभूषण, नकदी और लैपटॉप चोरी किए थे। जिसके बारे में थाना सदर हिसार में आदर्श कॉलोनी हिसार निवासी मधुबाला ने उसके मकान से सोने चांदी के आभूषण, नकदी और दो लैपटॉप चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिसमे उसने बताया कि वह एक कामकाजी महिला है।
21 फरवरी को वह अपनी ड्यूटी पर गई हुई थी और घर पर कोई नहीं था। उसके पड़ोसी ने उसे फोन कर बताया कि उसके घर से एक लड़का सामान चोरी कर, दूसरे लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर बैठ कर भाग गया है। जिस पर उसने पुलिस को 112 पर कॉल की। पुलिस के तुरंत पहुंचने पर उसने घर का सामान चैक किया तो सोने चांदी के आभूषण , नकदी और 2 लैपटॉप अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गए। एएसआई मांगे राम ने बताया कि पुलिस ने दो गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की अपराधिक पृष्टभूमि, अलग अलग थाना में दर्ज है एफआईआर, कबूली चोरी छीना झपटी की अनेक वारदाते
जांच अधिकारी एएसआई मांगे राम ने बताया कि आरोपियों को अपराधिक पृष्टभूमि है। आरोपी नशा करने के आदि है। आरोपी अनिल उर्फ बिहारी पर लड़ाई झगड़े, चोरी आदि के अलग अलग थानों में 10 अभियोग अंकित है जिनमे यह वांछित है। पुलिस ने आरोपी अनिल उर्फ बिहारी से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल, 2 सोने के कड़े, 1 चैन, 6 पीस कानों के आभूषण और 3 चांदी के बड़े सिक्के बरामद किए है।
जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी अरुण उर्फ काकू चोरी और छीना झपटी के 4 अभियोगो में वांछित हैं। यह अपने साथी रितेश सहित खेतों या सड़क पर पैदल जाने वाली महिलाओं की तबीजी छीनने की वारदाते करते हैं। आरोपी ने रितेश के साथ मिलकर अलग अलग जगह से तबीजी तोड़ते की 7 वारदाते कबूली है।
दिन में बंद मकानों की करते थे रेकी, रात को चोरी की वारदाते, पुलिस ने बरामद किए ताले तोड़ने के तीन यंत्र
उन्होंने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपी दिन के समय बंद मकानों को रेकी कर, उनके ताले तोड़ वहा चोरी की वारदात करते है। पुलिस ने आरोपियों से मकानों के ताले तोड़ने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लोहे से बने तीन यंत्र भी बरामद किए है। आरोपी अरुण उर्फ काकू से आगामी पूछताछ जारी है। आरोपी को पेश अदालत कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है और अनिल उर्फ बिहारी को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।
हरियाणा न्यूज पर खबर और विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें: – हैड आफिस इंचार्ज, सुनील कोहाड़ पत्रकार, हिसार। हरियाणा , 7015156567 ya mail id :- sunilkohar@gmail.com
ये खबरें भी पढ़ें :-
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.