Latest Hisar Crime News : teacher and her handicapped sister were raped
युवक ने शादी का झांसा दे प्राध्यापिका के साथ कई साल किया दुष्कर्म, पीड़िता की दिव्यांग बहन से भी रेप किया
हिसार जिले के एक स्कूल की लेक्चर्रर के साथ दिनेश नामक युवक ने शादी का झांसा देकर कई साल तक दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीड़िता की गैर मौजूदगी में उसकी 100 प्रतिशत दिव्यांग बहन के साथ भी रेप किया। उसने अश्लील वीडियो भी बनाई। अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार संबंध बनाए। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर एक दुकान, गाड़ी, 75 तोले सोने के जेवर और लाखों रुपए की नकदी हड़प ली। अब शादी करने से इन्कार कर दिया। महिला थाना पुलिस ने इस संबंध में दिनेश, अत्तर सिंह, कुलवंत कौर, विद्या देवी, नीतू और रोहित के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर कहा कि वह एक स्कूल में लेक्चर है। 6 अक्टूबर 2016 को स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच कैंप लगा हुआ था। मैं उस कैंप में मेरी दिव्यांग बहन को साथ लेकर गई थी।
ताकि वह अन्य बच्चों से मिल सके। उस कैप में दिनेश नामक युवक आया हुआ था। उसने मेरी बहन से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और परिवार के बारे में जानकारी ले ली। उसके बाद वह फोन पर बातचीत करने लगा। मैंने उसको बताया कि मैं शादी नहीं करना चाहती और मां व दिव्यांग बहन की सेवा करना चाहती हूं। दिनेश ने कहा कि वह शादी कर लेगा और पूरे परिवार का ध्यान रख लेगा। इस दौरान उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। फिर उसने मेरी बहन से स्मार्ट फोन मांगा तो उसने 15 हजार रुपए दे दिए। उसके बाद उसने 20 अक्कटूबर 2016 को कहा कि तु हारी दुकान मेरी दादी के नाम करवा दो। परिवार वाले खुश हो जाएंगे और हमारी शादी कर देंगे। उसके बाद दिनेश की दादी के नाम दुकान करवा दी। कुछ दिन बाद युवक ने वह दुकान अपने पिता के नाम करवा दी।
पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में दिनेश ने कहा कि पुरानी गाड़ी खरीद ली और उसकी गाड़ी की 2 लाख 30 हजार रुपए पेंमेंट भी दी। उसके बाद वह मुझे, मेरी बहन और मां को वृंदावन ले गया। वहां उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। फिर लगातार संबंध बनाता रहा। वह 2 जून 2017 को गोवा लेकर गया। वहां भी शारीरिक संबंध बनाए। उसके बाद मेरी माता से 50 तोले सोने के जेवर और 35 लाख रुपए संभालकर रखने की बात कहकर ले गया। फिर मां से पहने हुए 15 तोले सोने के जेवर ले लिए। बाद में दिनेश के परिवार वालों ने कहा कि शहर में प्लाट दिलवा दो। फिर 4 अगस्त को बैंक से 19 लाख 34 हजार रुपए का लोन लिया। वह रकम भी दिनेश ने अपने पास रख ली। उसके बाद कई बार लाखों रुपए की नकदी किसी न किसी बहाने से ले ली और अब शादी करने से इन्कार कर दिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी दी
दिव्यांग पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि दिनेश ने मेरी अश्लील वीडियो बना ली और फोटो खींची। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर गोवा में दुष्कर्म किया। वह घर आता तो दुष्कर्म करता और किसी को बताने पर बहन को जान से मारने की धमकी देता। यहां तक उसे बच्चेदानी निकलवा पड़ी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.