Hisar Chandigarh Road Accident: Accident due to bull coming in front of the car
गाड़ी के आगे आवारा सांड के आ जाने से एक युवक की मौत और दूसरा युवक घायल
Barwala News Today : हिसार चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर स्थित एक होटल के समीप गाड़ी के आगे आवारा सांड के अचानक सामने आ जाने से गाड़ी में सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
वार्ड नंबर 13 लक्ष्मी विहार निवासी रणधीर सिंह ने बताया कि उसका साला लक्ष्मी विहार निवासी लगभग 42 वर्षीय प्रवीण अपने साथी गांव भैणी बादशाहपुर निवासी जयपाल के साथ गाड़ी में सवार होकर समैण से अपना कार्य निपटाकर वापिस बरवाला आ रहे थे तो बीच रास्ते होटल के समीप गाड़ी के आगे आवारा सांड के आ जाने से व टक्कर लगने से गाड़ी पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार लक्ष्मी विहार निवासी प्रवीण की मौत हो गई और दूसरा युवक जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुर्घटना में सांड की भी मौत हो गई है।
पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर हिसार नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस द्वारा इत्तफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है।
Weather Update in Haryana : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम का मिजाज
Weather Update in Haryana : पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बदलेगा मौसम का मिजाज
Share this content:
Discover more from KPS Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.