Hisar cantt Road Accident : दिल्ली हिसार हाईवे पर कार ने महिला को मारी टक्कर, केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत नर्स की मौत

0 minutes, 9 seconds Read

Hisar cantt Road Accident: Car hits woman on Delhi Hisar highway, and nurse working in Kendriya Vidyalaya dies, car driver absconding

Hisar News Today : हिसार कैंट पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क क्रास कर रही महिला नर्स को टक्कर मार दी। इस। हादसे में लगी चोटों के कारण महिला नर्स की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही हिसार सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतका के देवर के बयान पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार कैंट के बस स्टैंड के पास सड़क क्रास कर रही महिला को हांसी की तरफ से आई एक कार चालक ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के कारण महिला सड़क पर जा गिरी और उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें लगने के कारण वो गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक महिला की पहचान हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाय कालीरामण निवासी सोनू देवी के रूप में हुई। मृतका सोनू देवी हिसार कैंट स्थित केन्द्रीय विद्यालय में नर्स के पद पर काम करती थी। वो स्कूल के स्टाफ के साथ समय करिब 03.50 PM पर बस अड्डा कैंट पर पंहुची और सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हो गई। सड़क के दूसरी तरफ उसका देवर उसका इंतजार कर रहा था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस ने मृतका सोनू देवी के देवर अनूप सिंह के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। मृतका सोनू का देवर अनूप नारनौंद में पिज्जा की दुकान चलाता है।

उचाना नारनौंद रोड़ पर हादसा,पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी साइड,बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर

देर रात की घटना, रोहतक पीजीआई रेफर

Uchana Narnaund Road पर हादसा, पिकअप गाड़ी ने बाइक सवारों को मारी साइड, बाइक सवार चाचा भतीजा गंभीर

ताजा खबरों के लिए इस नीले रंग की लाइन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारे व्हाट्सएप चैनल को फोलो करें 

Share this content:


Discover more from HR Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from HR Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading