Hisar Bus Accident: रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, धुंध के कारण हुआ हादसा

0 minutes, 4 seconds Read

Hisar Bus Accident: Roadways bus and dumper collide, accident happened due to fog

शुक्रवार को पूरा दिन आसमान में धुंध छाई रही।‌ इस दौरान ज्यादा कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी मात्र 5 मीटर ही रहने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी दौरान हिसार जिले के बरवाला में सवारी से भरी हरियाणा रोडवेज बस और डंपर में टक्कर हो गई। बस सवारी से खचाखच भरी हुई थी और अचानक टक्कर होने से बस के अगले खिड़की ब्लॉक हो गई और यात्रियों में भगदड़ मच गई। हादसे की वजह से बस में सवाल कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस साहू गांव से सवारियां लेकर सुबह हिसार के लिए रवाना हुई थी। जब यह बस हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर खेतर थर्मल प्लांट के पास पहुंची तो होटल से एक डंपर अचानक सड़क पर चढ़ रहा था। बस और डंपर चालक धुंध की वजह से एक दूसरे वाहन को नहीं देख पाए। बस के आगे अचानक नंबर आने की वजह से बस चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया और बस की टक्कर डंपर से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्ती की बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से अस्टीग्रस्त हो गया और बस की अगली खिड़की टक्कर होने की वजह से ब्लॉक हो गई। बस और डंपर की टक्कर होने से सवारियों में भगदड़ मच गई।

सवारी की चीज पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस की खिड़की को बाहर से धक्का देकर बड़ी मुश्किल से खोला। तब जाकर बस में सवार करीब 70 यात्री बस से नीचे उतरे और राहत की सांस ली। इस सड़क हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निजी साधनों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी क्योंकि घायलों को मामले छोटे आई थी और कोई भी सीरियस नहीं था।

दो बच्चों की मां घर से 6.5 लाख रुपए लेकर फरार,

हिसार दिल्ली हाईवे पर सड़क हादसे में लड़की की मौत,

शादी से पहले बरवाला से लड़की लापता ,

कमरे में सो रहे पति पर पत्नी ने किया चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती,

 

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading