Hisar Breaking News Live Updates: Latest Hisar News Today In Hindi 26 December 2024 – Hisar Hindi News Live

0 minutes, 7 seconds Read

हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष 26 दिसंबर को करेंगे जिले का दौरा

हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजि. कृष्ण कुमार 26 दिसंबर को हिसार जिले का दौरा करेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक जीवन में सुधार लाना तथा सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा करना है।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष इंजि. कृष्ण कुमार 26 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में सफाई कर्मचारियों की बैठक लेगें। दोपहर 1 बजे सफाई कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान होने वाली दिक्कतों की सुनवाई कर संबोधित भी करेंगे।

आयोग के अध्यक्ष जिले के सभी विभागाध्यक्षों के साथ लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में दोपहर 3:30 बजे एक बैठक करेंगे। इस बैठक में सफाई कर्मचारियों से संबंधित योजनाओं और सुविधाओं की प्रगति का आकलन करते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इसके बाद गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में मानसिक प्रताड़ना के खिलाफ संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई करने के लिए और न्याय के लिए बैठे शिक्षकों के धरने के 79वें दिन सर्व कर्मचारी संघ हिसार के पदाधिकारी अपना समर्थन देने पहुंचे।

उन्होंने महिला शिक्षिका डॉ संतोष कौशिक और शिक्षक डॉ राजेश ठाकुर की सारी बातचीत सुनने के बाद कहा कि आज एक महिला शिक्षिका 79 दिनों से धरने पर बैठी है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नहीं किया, यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि वह इनका समाधान जल्द से जल्द करे अन्यथा यह एक बड़ा आंदोलन का रूप ले सकता है जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की एवं जिला प्रशासन की होगी।

धरनारत महिला शिक्षिका ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक सरकार एवं सामाजिक संगठनों के दबाव में आकर केवल लीपा पोती के लिए समिति बनाई। इन समितियां ने सिर्फ दिखावा किया, किसी भी बात का समाधान न देते हुए सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिए इसलिए विश्वविद्यालय की समितियां और कुलपति महोदय को मैने चेता दिया है अगर मेरी इस मानसिक प्रताड़ना की शिकायत का संज्ञान लेते हुए न्याय नहीं किया तो मजबूरन मुझे इस आंदोलन को और मजबूत करने के लिए लोकतांत्रिक तरीके से बड़े कठोर कदम उठाने पड़ेंगे l

मैं पहले से ही मानसिक दबाव में हूं और इसके कारण मुझे और ज्यादा मानसिक दबाव से गुजरना होगा जिसके कारण मेरे स्वास्थ्य और मेरे परिवार को जो भी हानि होगी उसकी जिम्मेदारी कुलपति महोदय की और जिला प्रशासन दोनों की ही होगी। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षक वं गैर शिक्षक सभी कर्मचारियों से भी अपील की कि वो उनका साथ दे क्योंकि आज जो दुर्व्यवहार उनके और डॉ राजेश ठाकुर के साथ हो रहा है वो कल को विश्वविद्यालय के किसी अन्य कर्मचारी के साथ भी होगा।

सर्वकारांचारी संघ के सचिव विनोद प्रभाकर, जिला उपसचिव अशोक सैनी, ब्लॉक कैशियर रमेश कुमार, जिला प्रधान ओम प्रकाश मॉल, पी एच शाखा प्रधान दीपक लॉट, उच्च उप प्रधान नरेश गौतम, जिला उप प्रधान सोना देवी इत्यादि ने आकर दोनों शिक्षकों के धरने को अपना समर्थन दिया।

 

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान सदैव देशवासियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा : रतेरिया

 

हांसी : भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुशासन दिवस के रूप मे मनाई जा रही है। इसी कड़ी मे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हांसी विधानसभा के बूथ नं 94 में कार्यकर्ताओं द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई। कार्यक्रम के संयोजक एवं हांसी मंडल कोषाध्यक्ष प्रवीण सिंगला ने बताया कि इस अवसर पर सुशासन दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया मुख्य वक्ता के रूप मे उपस्थित रहे।

25-hns-021684926013145767604 Hisar Breaking News Live Updates: Latest Hisar News Today In Hindi 26 December 2024 - Hisar Hindi News Live

उन्होंने उनके जीवन एवं उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ। वे भारतीय राजनीति के एक अद्वितीय नेता, कवि और विचारक थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडक़र उन्होंने भारतीय जनसंघ में सक्रिय भूमिका निभाई और 1980 में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष बने। अटल जी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने और उनके नेतृत्व में देश ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं। 1998 में पोखरण-ढ्ढढ्ढ परमाणु परीक्षण ने भारत को वैश्विक मंच पर एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। उनकी स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने देश के बुनियादी ढांचे को मजबूती दी और ग्रामीण तथा शहरी भारत को जोडऩे का कार्य किया।

उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए लाहौर बस यात्रा की शुरुआत की, जो उनके दूरदर्शी नेतृत्व और साहस का परिचायक है। उनका व्यक्तित्व और उनके विचार न केवल राजनीति बल्कि समाज के हर क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल राजनेता होने के साथ-साथ एक संवेदनशील कवि भी थे। इस अवसर पर प्रवीण सिंगला,अनिल यादव, कृष्ण यादव, ज्ञान सिंह, सोनू कुमार, धर्मवीर यादव, धर्मेंद्र मलिक, पराग जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

टैगोर स्कूल में मनाया गया गणित दिवस

 

टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़वा में गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस आयोजन में पोस्टर बनाना, भाषण, और गणित प्रश्नोत्तरी जैसे विभिन्न गतिविधियां शामिल रही। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को गणित के प्रति जागरूक करना और इसे हमारे जीवन में उपयोगी और महत्वपूर्ण समझाना था। स्कूल प्रधानाचार्य मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अंतर सदनीय गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता का मंच संचालन कक्षा बारहवीं की छात्रा प्रीति और मुस्कान ने किया। इसमें चारों सदन के छात्रों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।

Hisar Crime News

दिल्ली रोड से एक व्यक्ति काबू, अवैध पिस्तौल सहित 3 कारतूस बरामद

अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने दिल्ली रोड हिसार से एक व्यक्ति को काबू कर 1 अवैध पिस्तौल सहित 3 कारतूस बरामद किए है। उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम गश्त के दौरान मुन्ना स्वीट्स के पास मौजूद थी कि दिल्ली रोड की तरफ से आ रहा एक व्यक्ति अचानक से पुलिस टीम को देख असहज हो वापस जाने लगा, जिसे शक के आधार पर काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सुंदर नगर निवासी लक्की उर्फ जैरी बताया।

तलाशी लेने पर उक्त लक्की उर्फ जैरी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल और कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर उपरोक्त लक्की उर्फ जैरी के खिलाफ थाना अर्बन एस्टेट हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर उसे गिरफ्त्तार किया गया है।

KZF Terrorist Encounter: यूपी में मारे गए तीनों आतंकियों को ऑपरेट कर रहा था ब्रिटिश सेना में तैनात आतंकी जगजीत

yapa-ma-palsa-enakauta-ma-mara-gae-tana-aataka_598ab63c29d88e2e0b61bc9f5ba31eb4 Hisar Breaking News Live Updates: Latest Hisar News Today In Hindi 26 December 2024 - Hisar Hindi News Live

जिम संचालक पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक और नामजद आरोपी गिरफ्तार

सिविल लाइन थाना हिसार पुलिस टीम ने सेक्टर 13 स्थित जिम संचालक पर जानलेवा हमला कर चोटे मारने के मामले में एक और दसवें आरोपी पड़ाव चौक निवासी अजय उर्फ बबलू खटाना को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी 29 नवंबर की रात को सेक्टर 13 स्थित जिम संचालक रवि पर हमला कर जानलेवा चोटे मारने के मामले में शामिल था। आरोपियों ने अपने अन्य साथियों सहित रंजिशन जिम संचालक पर हमला किया। पुलिस ने उक्त मामले में पहले 9 आरोपियों विकास उर्फ रोड़िया, नवीन उर्फ टीनू, नवीन उर्फ इंदर, रोहित, आशीष, रजत, राहुल, सुमित और प्रिंस को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि थाना सिविल लाइन हिसार में सेक्टर 13 स्थित जिम संचालक कृष्णा नगर निवासी रवि को बबलू खटाना और उसके साथियों पर 29 नवंबर की रात को कार से टक्कर मारी और पीछा कर डंडों, रॉड व तेजधार हथियार से गंभीर चोटे मारने के बारे शिकायत दी थी। जिस पर थाना सिविल लाइन में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने नशीले पदार्थों की बरामदगी हेतु चलाया सर्च अभियान

हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने स्टेट नारकोटिक्स टीम और डॉग स्क्वाड के साथ अंबेडकर बस्ती हिसार में नशीले पदार्थों की बरामदगी हेतु स्पेशल सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो महिलाओं से 2.35 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, 224 ग्राम गांजा और 2 लाख 74 हजार 910 रुपए बरामद किए।

नशा निरोधक टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने अंबेडकर बस्ती में संदिग्ध जगहों पर जांच की और लोगों से पूछताछ भी की। इस अभियान का उद्देश्य नशा तस्करी को रोकना है। अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर जांच की गई साथ ही शराब या अन्य कोई नशा करने वालों, संदिग्ध लोगों और अपराधियों की धरपकड़ पर जोर दिया गया।

डॉग स्क्वायड टीम ने भी चप्पे-चप्पे की जांच की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान दो महिलाओं से नशीला पदार्थ और धनराशि बरामद की है। अंबेडकर बस्ती निवासी महिला बिमला से 2.35 ग्राम हेरोइन/चिट्टा, महिला तन्नू से 224 ग्राम गांजा और 2 लाख 74 हजार 910 रुपए बरामद किए। बरामद धनराशि के बारे पूछताछ करने पर पता चला कि ये धनराशि नशीला पदार्थ बेच इक्कठी की है। उक्त महिलाओं के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत थाना शहर हिसार में अभियोग अंकित कर इन्हे गिरफ्तार किया गया है।

उप निरीक्षक इंदर सिंह ने कहा कि पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि अगर अपने आस-पास कोई आपराधिक गतिविधि चला रहा है, तो उसकी जानकारी पुलिस को दें। ताकि उस पर तत्काल कार्रवाई हो सके। आज के इस अभियान में नशा निरोधक टीम, स्टेट नारकोटिक्स टीम और डॉग स्क्वाड के पुलिस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

फैक्ट्री से एलसीडी टीवी सहित सामान चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 एलसीडी टीवी सहित सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक श्री शंशाक कुमार सावन के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने मिर्जापुर रोड स्थित फैक्ट्री से एलसीडी टीवी सहित सामान चोरी के मामले में तीन आरोपियों मिलगेट निवासी राहुल उर्फ डिबरी, अजीत उर्फ तोता और अशोक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरीशुदा 2 एलसीडी टीवी सहित सामान बरामद किया है।

उप निरीक्षक संजय ने बताया कि आरोपियों ने 10 नवंबर को मिर्जापुर रोड स्थित फैक्ट्री में एलसीडी टीवी सहित सामान चोरी किया था। पुलिस ने आरोपियों से 2 एलसीडी टीवी, वायरलेस फोन बॉक्स सहित सामान बरामद किया है। गौरतलब है कि थाना सदर हिसार में बड़वाली ढाणी निवासी मुकेश कुमार ने उसकी मिर्जापुर रोड स्थित फैक्ट्री में चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।

उसने बताया कि उसने 10 नवंबर की सुबह फैक्टरी खोल के देखा तो ऑफिस के अंदर से एलसीडी टीवी, कम्पयूटर , दीवार घड़ी, वायरलेस फोन, वैल्डिंग मशीन आदि सामान गायब मिला। जिसे किसी अज्ञात ने चोर किया। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में सुसंगत धाराओं में अभियोग अंकित कर उपरोक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ये समाचार भी पढ़ें

हिसार जिले के गांव में बनेगी नई सड़क, कैबिनेट मंत्री ने किया शिलान्यास :- Read More

ढोल नगाड़ों के साथ दुल्हन लाने गई बारात बेरिंग लौटी, जाने वजह :- Read More
भूकंप से हिली धरती, हरियाणा का सोनीपत रहा केंद्र बिंदु :- ओर अधिक जानकारी

हिसार का छोरा बना लेफ्टिनेंट, घिराय गांव का ये परिवार तीन पीढ़ियों से सेना में दे रहा है सेवाएं :- ओर अधिक जानकारी

Share this content:


Discover more from KPS Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KPS Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading