शहर थाना हिसार पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया और इस हादसे की सूचना मृतक महिला के परिजनों को दी। मृतक महिला की पहचान दीपिका के रूप में हुई है और उसकी करीब 8 महीने पहले ग्रुप डी की नौकरी में सिलेक्शन हुआ था और उसे आज विभाग अलाट हुआ था। बताया जा रहा है की नौकरी के सिलसिले में ही विभाग अलाट होने के बाद दीपिका अपने भाई के साथ स्कूटी पर सवार होकर लघु सचिवालय जा रही थी कि परिजातों के पास बस के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई जबकि उसका भाई बोलबाला बच गया।
Hisar Accident News, Woman dies after coming under bus tyre in Hisar
Hisar News : हिसार शहर के परिजात चौंक के पास अज्ञात परिस्थितियों में एक स्कूटी सवार महिला प्राइवेट बस के टायर के नीचे आ गई जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी। हादसे को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल में भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी कि जब वह परिजात चौक के पास पहुंची तो हांसी हिसार रोड़ पर चलने वाली एक प्राइवेट बस ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। जिसके कारण महिला स्कूटी से नीचे गिर गई और बस के टायर के नीचे आ गई। बताया जा रहा है कि बस का टायर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया जिसके कारण उसके सिर का कुचुमर निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही बस चालक बस को घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसा होने के बाद प्रजा चौक पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। अर्हाग हीरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और बस को एक साइड कर शहर में लगे जाम को खुलवाया।
अमित पुत्र मगत राम पुत्र सुरजा राम वासी गाव बूरे तहसील व जिला हिसार ने ब्यान किया कि मै उपरोक्त पते का रहने वाला हुँ और मै खेतीबाडी का काम करता हुँ और हम तीन बहन भाई है सब से बडा अनिल व उस से छोटा मै हुँ और सब से छोटी बहन दिपिका है। जिसकी उम्र करीब 23 वर्ष है जो कि डी ग्रुप मे ऐ डी सी कार्यालय मे कार्यरत थी। दिनांक 26-12-2024 को मेरी बहन दिपिका अपने निजी काम से मार्किट हिसार आई हुई थी की समय 3-4 PM बजे दिन मे मेरी रिस्तेदारी मे भाई सुनील पुत्र रामफल वासी कुलेरी जिला हिसार स्कुटी नं HR20AY-9312 मार्का TVS जुपिटर बा रग काला पर सवार होकर नागोरी गेट हिसार से मेरी बहन दिपिका को स्कुटी पर बैठाकर डी सी कार्यालय हिसार आ रहा था। जब मै सुभाष मार्किट हिसार के सामने सडक पर उनका ईन्तजार कर रहा था। मेरे नजदीक सुभाष मार्किट हिसार के सामने सडक पर (नजदीक परिजात चौक हिसार) पहुचे तो पीछे से आ रही प्राईवेट बस नम्बर HR 39E-8678 हिसार से हासी रुट पर चलने वाली बस के चालक नाम पता नामालुम ने अपनी बस को तेज रफ्तार व गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ आया और स्कुटी नं HR20AY-9312 को पीछे से टक्कर मारकर बस को स्कुटी की तरफ घुमा दिया। मेरे देखते मेरी बहन दिपिका साईड मे रोड पर गिर गई और मेरा भाई सुनील बाई साईड मे स्कुटी सहित गिर गया। बस का पिछला टायर मेरी बहन दिपिका के सिर के उपर से निकल गया और बस चालक अपनी बस को थोड़ा आगे जाकर परिजात चौक पर बस को छोड़ कर मौके से भाग गया । एक्सीडैन्ट के कारण मेरी बहन दिपिका को काफी चोटे लगी और मैने ऐम्बुलैन्स का प्रबन्ध करके मेरी बहन दिपिका को सरकारी हस्पताल हिसार मे पहुचाया जहा पर डाक्टर साहब ने चैकअप करके मेरी बहन दिपिका को मृत घोषित कर दिया। सुनील पुत्र रामफल वासी कुलेरी भी RSA मे लगी चोटो के कारण दाखिल नागरिक हस्पताल हिसार है ।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.