Site icon KPS Haryana News

Hisar Accident News; उकलाना में दर्दनाक हादसा, कार पर पलटा ट्रक

Hisar Accident News; Truck overturned on a car and people standing on the roadside in Uklana

उकलाना में कार और सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलटा ट्रक

हरियाणा में कोहरे का कहर हिसार में लगातार देखने को मिल रहा है। शनिवार की सुबह ज्यादा धुंध होने की वजह से विजिबिलिटी जीरो थी। एक कार हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना के सुरेवाला चौंक पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस कार के पीछे से आई एक अन्य कार इससे टकरा गई। जब लोग गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकल रहे थे तो नरवाना की तरफ से आया एक ट्रक लोगों को कुचलते हुए कार के ऊपर पलट गया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उकलाना के सूरेवाला चौक पर कार पर पलटा ट्रक।

सुरेवाला चौंक पर कार के टकराने से हादसा 

मिली जानकारी के मुताबिक एक कार हिसार चंडीगढ़ मार्ग पर घने कोहरे के बीच सपाटा भर रही थी कि जैसे ही कर सूरेवाला चौक पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसी बीच पीछे से आई एक अन्य गाड़ी भी इस कार से टकरा गई। आसपास खड़े लोग धमाके की आवाज सुनकर तुरंत मौके पर पहुंचे और गाड़ियों में फंसे लोगों को बाहर निकलने में लग गए। बताया जा रहा है कि इसी दौरान नरवाना की तरफ से एक ट्रक आया और विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से ट्रक चालक भी सड़क पर हुए हादसे को नहीं देख पाया और लोगों को कुचलते हुए इन गाड़ियों के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया। इतना बड़ा हादसा होते ही वहां पर लोगों में भगदड़ मच गई। जैसे ही ट्रक कर के ऊपर पलटा तो कर का कचूमर निकल गया। हादसे की सूचना मिलते ही उकलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक व गाड़ी को साइड में किया।

उकलाना में ट्रक की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त गाड़ी।

बताया जा रहा है कि पुलिस और आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को भी ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकाल और गाड़ियों में फंसे व नीचे आए लोगों को तुरंत ही उपचार के लिए बरवाला और हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया। इस सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार हिसार और बरवाला के अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उनकी पहचान के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

उकलाना में सड़क हादसे के बाद मौके पर लगी लोगों की भीड़।

https://www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250104-WA0003.mp4
उकलाना सड़क हादसे की वीडियो।

https://www.haryana-news.in/wp-content/uploads/2025/01/VID-20250104-WA0004.mp4

 

हरियाणा के इन प्राइवेट स्कूलों की होगी मान्यता रद्द ,

भ्रूण लिंग जांच का भांडाफोड़, गर्भवती औरतों की मां बेटा करते थे भविष्यवाणी, डॉक्टर भी रह गए हैरान

हरियाणा के खिलाड़ियों का केरल में दबदबा, जीते 6 गोल्ड सहित 8 मेडल 

 

Share this content:

Exit mobile version