Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar accident news: बरवाला जींद मार्ग पर ईको ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Hisar accident news: Eco collided with bike on Barwala Jind road

Haryana News Today : हिसार जिले के बरवाला जींद मार्ग पर गांव पनिहारी के पास बुधवार की शाम को एक ईको गाड़ी ने बाइक को पीछे से टक्कर मारने से हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही बरवाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

बरवाला थाना पुलिस को दिए बयान में गांव बालक निवासी जय भगवान ने बताया कि वह और उसके गांव का संदीप बाइक पर सवार होकर फतेहाबाद जिले के गांव समैण गए हुए थे। समैण से कैथल जिले के गांव बाता निवासी अजय को साथ लेकर वह अपने रिश्तेदारी में गांव लोहारी राघो आ रहे थे। जय भगवान ने बताया कि जब वह बाइक पर बरवाला जींद मार्ग पर स्थित गांव पनिहारी के पास शाम को करीब 4 बजे पहुंचे तो पीछे से आ रही एक मारुति ईको गाड़ी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण वह तीनों सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए।

जय भगवान ने बताया कि राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और उन्हें उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं गाड़ी चालक हादसे को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। बरवाला थाना पुलिस ने जय भगवान के बयान पर अज्ञात ईको गाड़ी चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment