Verification: b1e7fd82dbe5d790

Hisar Accident News: मंगाली के पास कार अनियंत्रण होकर पेड़ से टकराई, श्रृंगार करवाने जा रही युवती की मौत

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
Bhiwani Accident News : तोशाम में हाइड्रा मशीन की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, युवक घायल
---Advertisement---

Hisar Accident News: Car lost control and hit tree near Mangali

 

मृतका की चचेरी बहन की 16 को है शादी, उसका श्रृंगार कराने जा रही थी मृतका

हिसार मंगाली गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बाड्यां ब्राह्मणान गांव की पूजा (20) की मौत हो गई। मृतका अपनी चचेरी बहन की शादी से दो दिन पहले श्रृंगार करवाने के लिए उसके साथ शहर आ रही थी कि हादसा हो गया। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया।

 

 

बाड्यां ब्राह्मणान के सुरेश कुमार ने बताया कि मेरी बेटी पूजा शहर की आई.टी.आई. में पढ़ती थी। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को मेरी भतीजी संतोष की शादी होनी है। परिवार में शादी समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी के चलते सोमवार दोपहर बाद मेरी बेटी पूजा, भतीजी संतोष और पूजा के ममेरे भाई के अलावा परिवार का एक अन्य सदस्य कार में सवार होकर संतोष का श्रृंगार करवाने के लिए शहर आ रहे थे। पूजा का ममेरा भाई कार चला रहा था। वे मंगाली गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। फिर कार सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

जिस कारण कार की पिछली सीट पर बैठी पूजा गंभीर घायल हो गई। हम घायल हालत में बेटी को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर आए। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर शव कब्जे में लिया।

खुशियां बदली मातम में

मृतका की चचेरी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी। सोमवार को हुए सड़क हादसे में पूजा की मौत के बाद परिवार में मातम का माहौल बना है। उसकी मौत का समाचार मिलने के बाद मातम छा गया। संतोष की शादी 16 अप्रैल को होनी है।

Leave a Comment