Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

Hisar Accident News : बरवाला में तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, कार सवार युवती और दो युवक नशे में चूर

AVvXsEjy0MWvTRSLSkKKDQ8sa0-IOZ9dKYPjkZNgnW0LjwioVYpcLXFPfuONwyDHQvxaTF-RaJXadVs-sVjTq2rDxg88lYlzwBRBqUhuoDKPdwaMrb1-KRr4tck-ym-uJS6qEgf2a25cs5f5ga0wVcuc3wQo-Tk2mLmdSXM7C-8MvxlE_-XAOwGSFGTRBkEfES0 Hisar Accident News : बरवाला में तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी, कार सवार युवती और दो युवक नशे में चूर
बरवाला में शिव मोबाइल शॉप में कार घुसने से बाहर क्षतिग्रस्त शटर व अन्य सामान। 

हिसार जिले के बरवाला में बीती रात एक कार अज्ञात परिस्थितियों में एक मोबाइल की दुकान ( Barwala Hisar accident news ) में जा घुसी। कार की टक्कर इतनी जबरदस्ती की दुकान के गेट पर लगा शूटर और अल्युमिनियम का गेट सहित दुकान के अंदर का सामान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि कर में सवार दो युवक और एक युवती नशे में इतने कर थे कि उन्हें कोई सुद्ध बुद्ध नहीं थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू कर दी।

बरवाला में दुकान में कार घुसने से क्षतिग्रस्त सामान। 

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात को दुकानदार दिनेश अपने मोबाइल शॉप को ठीक तरीके से बंद करके घर चला गया था। दिनेश ने बताया कि उसने हिसार तो वहां मार्ग पर बरवाला कस्बे में शिव मोबाइल शॉप के नाम से दुकान की हुई है। आधी रात को उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान में एक कार घुस गई है। जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो रही थी और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची हुई थी।  दिनेश ने बताया कि कार की स्पीड इतनी तेज थी कि दुकान के शटर सहित अंदर लगा अल्युमिनियम का गेट टूट गया और काउंटर में रखे मोबाइल व एसेसरीज पूरी तरह से खराब हो गई। 

Hisar Best Photo Studio ( Kohar photo studio Hisar)

दिनेश ने बताया कि इस हादसे की वजह से उसकी दुकान में काफी नुकसान हो गया है और कर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। दिनेश के मुताबिक कार उसकी दुकान में करीब 11 बजे कर चालक के नशे में होने के कारण अनियंत्रित होकर घुसी है। उसने बताया कि कर में सवार एक महिला और दो पुरुष पूरी तरह से नशे में चूर थे जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। यह पूरा घटनाक्रम आसपास और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दुकान के शटर को तोड़ते हुए जब कार दुकान के अंदर घुसी तो कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये खबरें भी दिन भर बनी रही सुर्खियां – 

शादी समारोह में नहीं छलकेंगे जाम, छुछक देने पर भी पाबंदी,

Gohana Sonipat Road Accident News : गोहाना में ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, भिवानी जिले का रहने वाला था मृतक,   

राजपुरा भैण गांव में जमीनी विवाद को लेकर 6 एकड़ में खड़ी फसल की नष्ट,

अमेरिका भेजने की बजाय डेढ़ दर्जन देशों में घुमाते रहे एजेंट : अमेरिका में काटी सजा, अब एजेंट फरार, अमेरिका की जेल में रखा

Share this content:

Exit mobile version