आधार अपडेट करवाना हुआ निशुल्क
हरियाणा न्यूज/हिसार : आधार कार्ड अपडेट करवाने में पिछले काफी समय से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। प्रशासन ने आधार कार्ड के पुराने सेंटर को बंद कर दिया है और उसके जगह हिसार में Hisar Aadhar Card update center आधार सेंटर खोले गए है। आधार सेंटर पर लोग किसी भी कार्य दिवस जाकर अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हैं उसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी।
(1)-5 साल की उम्र से उपर के बच्चों के आधार कार्ड अपडेट होंगे दोबारा बनेंगे इसीलिए सभी माता-पिता अपने बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करवा लें दोबारा बनवा लें इसकी जरूरत है स्कूल में दाखिला लेने के लिए स्कूल के पेपर खास करके 8वीं 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने के लिए पैन कार्ड बनवाने के लिए और बैंक खाता खुलवाने के लिए और कोटे से राशन जो मिलता है वहां पर किसी के अंगूठे और उंगलियों नहीं आते तो उसके लिए आधार कार्ड अपडेट की जरूरत पड़ती है तो सभी बच्चे अपने आधार कार्ड अपडेट करवा ले
(2)-जो बुढ़ापा पेंशन या किसी प्रकार की पेंशन लेते हैं या कोटे से राशन जो मिलता है वहां पर किसी के अंगूठे और उंगलियों नहीं आते तो वह भी अपने अंगूठे और उंगलियों अपडेट करवा सकते हैं
(3)-जिन बच्चों का आधार कार्ड बना नहीं है वह नया भी बनवा सकता है
(4)- आधार कार्ड में किसी के नाम में गलती हो या किसी के पिता के नाम में गलती हो या जन्म तिथि में गलती हो अपना पता बदलवाना हो यह सभी चीजें भी हो जाएंगी
(5)-किसी को आधार कार्ड में फोटो बदलवाना हो वह भी बदला जाएगा
(6)- अगर किसी के आधार कार्ड में फोन नंबर नहीं जुड़ा हुआ तो अपना फोन नंबर आधार कार्ड से जुड़वा लेना जो बहुत जरूरी होता है
note :- *आधार कार्य अपडेट करने के लिए कोई भी फ़ीस नहीं लगेगी* सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाये । अब BDPO कार्यालय (जहा पर फ़ेमिली ID का कार्य होता है वही पर होगा ।
कोई ऑपरेटर आधार कार्य के लिए फीस की मांग करे तो तुरत ADC Office हिसार मे संपर्क करें
01662-232692,cm office hisar 01662-233243
कार्यालय समय सुबह 9 बजे से 5 बजे तक होगा ।
आपसे अनुरोध है की अपना आधार का कार्य सरकारी कार्यलय मे करवाये और अपने समय और पैसे की बचत करे ||
Share this content:
Discover more from HR Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.