Two arrested with illegal pistols in Hisar
हिसार और बरवाला थाना क्षेत्र से दो व्यक्ति अवैध पिस्तौल सहित काबू
Hisar News : हिसार पुलिस ने गस्त के दौरान दो अलग-अलग जगह से दो लोगों को अवैध पिस्तौल ( illegal pistol ) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध पिस्तौल अपने कब्जे में लेकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ हिसार सदर थाना और बरवाला थाना में मामला दर्ज करके आगम में जान शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार पुलिस की एबीवीटी पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर ढाणी गारण वाटर वर्क्स से एक व्यक्ति को काबू किया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ढाणी गारण निवासी मनदीप कुमार बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर मनदीप कुमार के कब्जे से अवैध पिस्तौल .315 बोर बरामद हुआ।
व
हीं CIA हिसार
पुलिस ने सिरसा हाइवे बगला रोड
़ के टी प्वाइंट से
बोर के अवैध पिस्तौल सहित गांव असरावा निवासी सहदेव उर्फ बच्ची को काबू किया। बरामद दोनों अवैध पिस्तौल को कब्जा पुलिस लेकर ढाणी गारण निवासी मनदीप कुमार के खिलाफ थाना बरवाला और गांव असरावा निवासी सहदेव उर्फ बच्ची के खिलाफ थाना सदर हिसार में आर्म्स एक्ट के तहत म
ामला दर्ज कर उपरोक्त दोनो को गिरफ्तार
कर लिया है।
Discover more from AH News - The Haryana, ताजा समाचार
Subscribe to get the latest posts sent to your email.