Hero agency owner murder case, minister and chairman’s name came forward in the murder of JJP leader – Hansi News
जजपा नेता की हत्या में शामिल शूटर मंत्री और चेयरमैन की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
हरियाणा न्यूज हांसी : हांसी में हीरो एजेंसी के मालिक एवं जजपा नेता रवींद्र सैनी की हत्या में शामिल मुख्य शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों के अनुसार हत्या में फरार शूटर आरोपित मंत्री और चेयरमैन जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं। पुलिस की गठित टीमें दोनों मुख्य शूटरों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
पुलिस ने Hero Agency Owner Murder case में शामिल तीन आरोपितों को पुलिस मुठभेड़ में काबू किया था। इनमें योगेश उर्फ सुखा, सचिन उर्फ मंगतु, विकास उर्फ काशी के पैरों में गोली लगी थी। एक के पैर में फ्रैक्चर होने के चलते हिसार के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, दो आरोपित हांसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल में उपचाराधीन आरोपितों के ठीक होने तक पुलिस ने सुरक्षा तैनात की है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जल्द ही तीनों आरोपितों को पुलिस जल्द ही जांच में शामिल कर सकती है। इससे पहले पुलिस ने प्रवीन, रमेश उर्फ योगी, प्रवीन, रविंद्र को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया था। ये चारों हत्या के साजिशकर्ता थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन मुख्य साजिशकर्ता विकास को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ शुरू की थी।
आज की हरियाणा की ताजा खबरें :–
हिसार में किशोरी से छेड़छाड़, छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष की कैद व जुर्माना,
सिरसा के रानियां में स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई बस, पोल टूटकर 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर पड़ा,
Discover more from Haryana News Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.