Hello today your daughter did not come to the computer center: Girl missing
नरवाना कंप्यूटर सेंटर गई छात्रा लापता
Narwana News: जींद जिले के गांव में एक व्यक्ति के फोन पर फोन आता है और फोन करने वाला बोलता है हेलो आज आपकी बेटी कंप्यूटर सेंटर क्यों नहीं आई। जबकि युवती घर से सुबह ही कंप्यूटर सेंटर जाने के लिए निकल चुकी थी और देर शाम तक भी वापस नहीं घर आई तो परिजनों के पांव के नीचे से जमीन ही खिसक गई। पीड़ित परिवार ने अपनी बेटी की तलाश की तो उसका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। नरवाना थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी की गुमशुदगी की का मामला दर्ज करके तलाश शुरू कर दी।
नरवाना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में जींद जिले के गांव फुलियां कलां निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी हर रोज कंप्यूटर सीखने के लिए नरवाना के कंप्यूटर सेंटर जाया करती थी और शाम को वापस घर आ जाती थी। हर रोज की तरह 18 जनवरी की सुबह करीब 8:30 बजे उसकी बेटी घर से नरवाना में कंप्यूटर सेंटर जाने के लिए निकली थी। लेकिन शाम तक वापस घर नहीं आई इसी दौरान बीच में सेंटर से फोन आया कि आपकी लड़की आज कंप्यूटर सेंटर में नहीं आई। जैसे ही कंप्यूटर सेंटर से फोन आया तो उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई।
पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि अपनी बेटी सब देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंची तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन उसका ना ही तो किसी रिश्तेदारी से और ना ही किसी जान पहचान की जगह से कोई सुराग लगा। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी का रंग गेहूंआ, कद 5 फुट, काला रंग का सूट और गुलाबी कोट तथा पांव में जूती पहने हुए हैं। नरवाना सदर थाना पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके उसकी बेटी की तलाश शुरू कर दी है।
Discover more from Haryana News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.