Site icon KPS Haryana News – हरियाणा आज के ताजा समाचार

HBSE Maths Exam UPDATE: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के गणित की परीक्षा में पकड़े गए 6 मुन्ना भाई

 HBSE Exam: सैकेण्डरी गणित विषय की परीक्षा, प्रदेशभर में नकल के  कुल 06 केस दर्ज – बोर्ड अध्यक्ष

हरियाणा न्यूज भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE Exam update) द्वारा संचालित करवाई जा रही सैकेण्डरी (शैक्षिक) गणित की परीक्षा में अभी तक प्राप्त रिपोर्ट अनुसार कुल 06 अनुचित साधन के मामले दर्ज किए गए। यानी कि परीक्षा में नकल करते हुए 6 मुन्ना भाईयों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। 

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि उनके उडऩदस्ते द्वारा HBSE Maths Exam update जिला करनाल एवं पानीपत के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां पानीपत के परीक्षा केन्द्र एस.डी. कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पानीपत-22 पर नकल का 01 केस पकड़ा।

उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला नूँह एवं फरीदाबाद के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा जिला नूँह के परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नूँह-03 पर अनुचित साधन प्रयोग का 01 मामला दर्ज किया गया। 

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उप-सचिव, संचालन के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया, जहाँ परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। इसके अतिरिक्त जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ता, पलवल द्वारा 03 तथा सोनीपत द्वारा नकल का 01 मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आज संचालित हुई सैकेण्डरी की गणित विषय की परीक्षा में प्रदेशभर के 25 परीक्षा केन्द्रों पर 2,934 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

Share this content:

Exit mobile version